ऐसे उम्मीदवार महिला या पुरुष जो सरकारी स्तर पर रोजगार तो प्राप्त करना चाहते हैं परंतु योग्यताएं कम होने के कारण किसी अन्य बड़ी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं उन सभी के लिए जिला सत्र एवं न्यायालय के द्वारा काफी अच्छा अवसर दिया जा रहा है।
बताते चलें कि डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के द्वारा जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह में चपरासी और चौकीदार पदों के लिए भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के तहत आवश्यकता अनुसार दोनों पदों के लिए योग्य तथा कुशल उम्मीदवारों का चयन किया जाने वाला है।
नोटिफिकेशन को जारी करते हुए भर्ती की आवेदन प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया था जो कि ऑफलाइन माध्यम से पूरी करवाई जा रही है। ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत इच्छुक उम्मीदवारों के लिए भर्ती में अपने आवेदन नोटिफिकेशन में बताए गए पते के अनुसार भिजवाने होंगे।
चपरासी और चौकीदार भर्ती
इस भर्ती की ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को 31 जनवरी 2025 से 13 फरवरी 2025 तक सीमित किया गया है। जो उम्मीदवार 13 फरवरी यानी परसों तक अपने आवेदन पत्र भरकर स्थाई पत्ते पर जमा कर देते हैं केवल उन्हें उम्मीदवारों के लिए ही भर्ती हेतु पात्र माना जाएगा।
हमारे सुझाव अनुसार उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती का नोटिफिकेशन अनिवार्य रूप से चेक कर लेना होगा। नोटिफिकेशन में उनके लिए भर्ती की संपूर्ण जानकारी के साथ आवेदन प्रक्रिया का पता भी चल पाएगा।
चपरासी और चौकीदार भर्ती के लिए योग्यताएं
चपरासी तथा चौकीदार के पदों के लिए निम्न योग्यताओं का होना बहुत जरूरी है।-
- भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की नागरिकता क्षेत्र की ही होनी चाहिए।
- भर्ती में शैक्षिक योग्यता कक्षा दसवीं के आधार पर रखी गई है।
- इस योग्यता के साथ उम्मीदवारों के लिए पदों हेतु अनुभव भी मांगा जा रहा है।
- योग्यता संबंधी अधिक डिटेल नोटिफिकेशन में जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
चपरासी और चौकीदार भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
जैसा कि हमने बताया है कि चपरासी और चौकीदार पदों के लिए भर्ती में ऑफलाइन आवेदन किया जा रहे हैं। ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा बल्कि वे अपने डाक विभाग के माध्यम से बिल्कुल ही निशुल्क अपना आवेदन पत्र में जमा कर सकेंगे।
चपरासी और चौकीदार भर्ती के लिए आयु सीमा
चपरासी चौकीदार पदों के लिए विभाग के द्वारा निम्न आयु सीमा रखी गई है।-
- चपरासी भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से शुरू की गई है।
- भर्ती की अधिकतम आयु सीमा को 42 वर्ष तक रखा गया है।
- आयु सीमा के अंतर्गत महिला और आरक्षित वर्ग के लिए छूट भी दी जा रही है।
- आयु सीमा की गणना को 1 जनवरी 2026 के हिसाब से किया जा रहा है।
चपरासी और चौकीदार पदों के लिए चयन प्रक्रिया
चपरासी और चौकीदार पदों के लिए चयन प्रक्रिया किसी भी विशेष परीक्षा के आधार पर आयोजित नहीं की जाएगी बल्कि उम्मीदवारों का चयन आवेदन के बाद साक्षात्कार तथा दस्तावेज सत्यापन के रूप में किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद 5 मार्च से लेकर 11 मार्च 2025 तक इंटरव्यू लिए जाएंगे।
चपरासी और चौकीदार भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
चपरासी और चौकीदार पदों के लिए भर्ती में आवेदन करने हेतु ऑफलाइन प्रक्रिया इस प्रकार से है।-
- आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट से नोटिफिकेशन के माध्यम से आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लेना होगा।
- आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर इसमें पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद सभी दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ जोड़ना होगा।
- अब इसे लिफाफे में पैक करके इसके ऊपर निश्चित पता दर्ज करना होगा।
- इसके बाद अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में आवेदन जमा कर दें।
- इस प्रकार से भर्ती के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा।