वर्ष 2025 में पीएम आवास योजना की सक्रियता के चलते लाखों की संख्या में ऐसे परिवारों से आवेदन करवाया गया है जिनके लिए पिछले वर्षों से लेकर अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। आवेदन के बाद अब आवास योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट भी जारी करवाई जा रही है।
पीएम आवास योजना के तहत जारी की जाने वाली बेनिफिशियरी लिस्ट में उन सभी आवेदकों के नाम शामिल करवाए जा रहे हैं जिनके आवेदन पीएम आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत किए गए हैं। बता दें कि आवास योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट कई भागों में जारी की जा रही है।
ऐसे व्यक्ति जिन्होंने पीएम आवास योजना में पिछले किसी भी महीने में अपना आवेदन किया है परंतु अभी तक पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है तो ऐसे में आपके लिए जारी होने वाली नई बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम अनिवार्य रूप से चेक कर लेना चाहिए।
PM Awas Yojana Beneficiary List
पीएम आवास योजना के तहत जारी की गई पिछली बेनिफिशियरी लिस्ट में जिन आवेदकों के नाम दर्ज किए गए हैं उन सभी के लिए अभी तक आवास का लाभ प्रदान भी करवा दिया गया है इसके बाद अब ऐसे आवेदक जिनके नाम नई लिस्ट में है उन सभी के लिए पहली किस्त दी जाने वाली है।
पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवेदको की सुविधा के लिए इन बेनिफिशियरी लिस्ट को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से जारी किया गया है। आवेदक व्यक्ति ऑफलाइन सरकारी कार्यालय में तथा ऑनलाइन आवास की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिस्ट का विवरण चेक कर सकते हैं।
अगर आप पीएम आवास योजना के आवेदक है परंतु लिस्ट चेक करने में किसी भी प्रकार की दुविधा है तो आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए आवास योजना का संबंधित विवरण तो बताएंगे ही साथ में ऑनलाइन लिस्ट चेक करने के लिए विशेष मार्गदर्शन भी देंगे इसके लिए आर्टिकल में बने रहे।
पीएम आवास योजना के लिए पात्रता
वर्ष 2025 में पीएम आवास योजना के अंतर्गत निम्न पात्रता मापदंडों के आधार पर लाभ दिया जा रहा है :-
- आवेदक के लिए अभी तक पीएम आवास योजना का लाभ न मिला हो।
- उसकी आयु 18 वर्ष से ऊपर की हो तथा परिवार आईडी अलग हो।
- आवेदक के नाम पर किसी भी प्रकार की निजी संपत्ति नहीं होनी चाहिए।
- उसका सर्वे पीएम आवास योजना के अंतर्गत हो चुका हो।
- सर्वेक्षण के दौरान वह कच्चे मकान में निवास करता हो।
- पात्रता मापदंडों के आधार पर उसका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल होना अनिवार्य है।
पीएम आवास योजना की पहली किस्त
सरकारी नियम अनुसार पीएम आवास योजना के अंतर्गत जिन आवेदको के नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल होते हैं उन सभी के लिए आवास निर्माण हेतु पहली किस्त का हस्तांतरण 15 से 20 दिन के दायरे में ही कर दिया जाता है। ऐसे व्यक्ति जिनके नाम इस लेटेस्ट लिस्ट में शामिल हुए हैं उनके लिए पहली किस्त के रूप में ₹25000 ट्रांसफर कर दिए गए हैं।
पीएम आवास बेनिफिशियरी लिस्ट की विशेषताएं
पीएम आवास योजना के अंतर्गत जारी की जाने वाली बेनिफिशियरी लिस्ट की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं :-
- यह बेनिफिशियरी लिस्ट ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से जारी की जाती है।
- पीएम आवास योजना के तहत इस लिस्ट को पंचायत बार व्यवस्थित किया गया है।
- इस लिस्ट में पूर्ण पात्रता के आधार पर ही आवेदको का चयन किया जाता है।
- पीएम आवास योजना की लिस्ट कई भागों में आवेदन की स्थिति के आधार पर जारी करवाई जा रही है।
- ऑनलाइन लिस्ट को आवेदक एंड्रॉयड मोबाइल फोन की सहायता से भी चेक कर सकते हैं।
पीएम आवास योजना लिस्ट
ऐसे आवेदक जिनके बीच यह समस्या है कि उन्होंने पीएम आवास योजना में आवेदन तो कर दिया है परंतु अभी तक उनका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट के माध्यम से जारी नहीं किया गया है तो उन सभी के लिए ऐसे में अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर लेना चाहिए। इसके अलावा भी पीएम आवास योजना की हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं।
पीएम आवास योजना की जानकारी
आपके लिए जानकारी होगी कि पीएम आवास योजना का संचालन वर्ष 2016 से किया जा रहा है जिसके अंतर्गत करोड़ों की संख्या में परिवारों के लिए लाभार्थी कर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए 250000 रुपए तथा ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए एक लाख 20 हजार रुपए तक मकान निर्माण हेतु प्रदान करवाएं जाते हैं जो कि डायरेक्ट उनके खाते में हस्तांतरित होते हैं।
पीएम आवास योजना बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे चेक करें?
ऑनलाइन तरीके से पीएम आवास योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट देखने के लिए निम्न चरणों का पालन करना होगा :-
- पीएम आवास योजना बेनिफिशियरी लिस्ट की वेबसाइट पर जाएं।
- पोर्टल में लोग इन होते हुए मेनू पेज पर पहुंच जाना होगा।
- यहां से awassoft वाला ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और आगे बढ़े।
- अब अगला पेज खुलेगा जहां से H बेनिफिशियरी क्षेत्र में जाएं।
- इसके बाद मिस रिपोर्ट पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण को दर्ज करें।
- अब आवश्यकता अनुसार कैप्चा कोड भरे और सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार से पीएम आवास योजना की लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी।
- यहां से आवेदक अपना नाम चेक कर सकते हैं।