देश में राष्ट्रीय स्तर पर संचालित पीएम आवास योजना को सबसे महत्वपूर्ण तथा सफल योजनाओं में गिना जाता है क्योंकि यह योजना देश में अपने 8 वर्ष तक पूरे कर चुकी है तथा इसके अंतर्गत सभी राज्यों के करोड़ों परिवारों के लिए स्वयं का पक्का मकान बनाया गया है।
पीएम आवास योजना की सफलता को देखते हुए तथा इस योजना से वंचित परिवारों के लिए लाभ देने हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2024 में ऐसी घोषणा की गई थी कि इस योजना के लिए 3 वर्ष तक और बढ़ाया जाए ताकि भारत के कोने-कोने तक इसका लाभ पहुंच पाए।
प्रधानमंत्री जी की इसी घोषणा के अनुसार अब देश में फिर से 3 करोड़ आवास के घरों का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए पात्र परिवारों से रजिस्ट्रेशन लिए जा रहे हैं तथा उनके रजिस्ट्रेशन के आधार पर उन्हें लाभार्थी भी किया जा रहा है।
PM Awas Yojana First Kist
आवास योजना के तहत ऐसे परिवार जो आवेदन करते हैं उनके आवेदन स्वीकृत होने पर बेनिफिशियरी लिस्ट के माध्यम से नाम भी जारी किया जा रहा है ताकि पूर्ण पात्रताओं के आधार पर इन परिवारों के लिए आवास की किस्त प्रदान की जा सके।
केंद्र सरकार के द्वारा हाल ही में पीएम आवास योजना की पहली किस्त को जारी किया गया है। बता दे कि यह किस्त केवल उन्हीं आवेदकों के लिए दी गई है जिन्होंने वर्ष 2025 के पिछले महीनो में आवेदन किए हैं तथा जारी की गई नई बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम शामिल है।
लिस्ट में नाम चेक कर चुके आवेदकों के लिए पहली किस्त का स्टेटस भी चेक कर लेना चाहिए। अगर पीएम आवास योजना की पहली किस्त आवेदकों के खातों में पहुंच चुकी है तो वह इस किस्त को निकलवा कर अपने मकान का शुरुआती निर्माण कार्य करवा सकते हैं।
इन आवेदकों के लिए मिलेगी पहली किस्त
पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवास की किस्त निम्न पात्रता मापदंडों के आधार पर आवेदको तक पहुंचाई जा रही है।-
- आवेदन करने वाला व्यक्ति परिवार का मुखिया हो तथा वह राशन कार्ड धारक हो।
- ऐसे परिवार जिनके लिए 2016 से लेकर अभी तक आवास का लाभ नहीं मिला है केवल वही लाभार्थी होंगे।
- सर्वे के अनुसार आवेदक परिवार समेत कच्चे घरों में निवास करता हो।
- उसके पास आय का कोई पर्याप्त साधन नहीं होना चाहिए और ना ही उसके नाम पर कोई निजी संपत्ति हो।
- उसका आवास योजना का आवेदन स्वीकृत स्थिति में होना चाहिए।
कितनी मिलेगी आवास की पहली किस्त
अगर आपने आवास योजना में आवेदन किया है तो आपके लिए ज्ञात होगा कि सरकार के द्वारा शहरी क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए तथा ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए आवास निर्माण हेतु अलग-अलग प्रकार की वित्तीय राशि दी जाती है। इस वित्तीय राशि के अनुरूप आवास के लिए पहली किस्त भी भिन्न-भिन्न है।
बता दे की ऐसे आवेदक जो शहरी क्षेत्र से है तथा पीएम आवास योजना में आवेदन किया है उनके लिए पहली किस्त के रूप में ₹40000 दिए जाएंगे इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के आवेदको के लिए आवास निर्माण हेतु पहली किस्त अधिकतम 25000 रुपए की दी जाती है।
पीएम आवास योजना की विशेषताएं
पीएम आवास योजना की महत्वपूर्ण विशेषताएं कुछ इस प्रकार से हैं। –
- पीएम आवास योजना के अंतर्गत बिना रुके 8 वर्षों से निरंतर कार्य किया जा रहा है।
- इस योजना में पक्के मकान के निर्माण हेतु आवेदक के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है।
- सरकारी लक्ष्य अनुसार पीएम आवास योजना देश में वर्ष 2027 तक कार्य करने वाली है।
- पीएम आवास योजना का पैसा आवेदक के लिए 4 से 5 किस्तों के रूप में प्रदान किया जाता है।
- सरकार के द्वारा किस्तों का पूरा पैसा आवेदक के व्यक्तिगत खाते में ही हस्तांतरित किया जाता है।
पीएम आवास योजना पहली क़िस्त
ऐसे आवेदक जिनके लिए पीएम आवास योजना में आवेदन के बाद आवास हेतु चयनित किया गया है तथा आवास की पहली किस्त प्रधान की गई है उन सभी के लिए अपनी संतुष्टि हेतु आवास योजना का बेनिफिशियरि स्टेटस चेक कर लेना चाहिए।
बताते चलें कि यह बेनिफिशियरी स्टेटस ऑनलाइन घर बैठे ही आवास की आधिकारिक वेबसाइट से चेक किया जा सकता है। स्टेटस चेक करने के लिए आवेदन के पंजीकरण क्रमांक आधार तथा मोबाइल नंबर की आवश्यकता अनिवार्य रूप से पड़ेगी।
पीएम आवास योजना किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?
जिन आवेदकों के लिए ऑनलाइन किस्त का बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर पर्याप्त प्रक्रिया पता नहीं उन सभी के लिए नीचे दिए गए इन चरणों का पालन करना चाहिए।-
- सबसे पहले पीएम आवास योजना का आधिकारिक पोर्टल डिवाइस में ओपन कर ले।
- अब यहां से लॉगिन करते हुए होम पेज के मेन्यू में पहुंच जाना होगा।
- मेनू में आपके लिए बेनेफिशरी सेक्शन में भुगतान स्थिति वाला विकल्प देखेगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही अगली ऑनलाइन विंडो खुलेगी जहां पर महत्वपूर्ण विवरण पूरा करते हुए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- जानकारी भर जाती है तो कैप्चा कोड करके वेरीफाई कर देना होगा।
- इस प्रकार से स्क्रीन पर पीएम आवास योजना की किस्त का स्टेटस खुल जाएगा।
- तत्पश्चात आवेदक चेक कर सकेंगे कि उनके खाते में पहली किस्त का पैसा कब तथा कितना आया है।