भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले नागरिकों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के सर्वे की प्रक्रिया को पूरी करने को लेकर 31 मार्च तक का समय दिया गया था लेकिन अब नवीनतम सूचना जारी करके समय में बढ़ोतरी कर दी गई है
इस बार अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2025 तय की गई है ऐसे में जो नागरिक पहले पीएम आवास योजना ग्रामीण का लाभ लेने के लिए सर्वे की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे वह वर्तमान समय में कर सकते हैं। जो भी नागरिक सर्वे की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं।
इन नागरिकों में से जो भी नागरिक पात्र पाए जाएंगे ऐसे सभी नागरिकों को पक्के घर के निर्माण के लिए भारत सरकार के द्वारा राशि प्रदान की जाएगी अलग-अलग राज्यों से लाखों नागरिकों ने सर्वे की प्रक्रिया पूरी कर ली है लेकिन अभी भी सर्वे की प्रक्रिया से वंचित अनेक ऐसे नागरिक है जो की सर्वे की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं ऐसे में अभी अनेक पास सर्वे के लिए एक अच्छा मौका है।
PM Awas Yojana Gramin Survey Aavedan
अनेक वर्षों से भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को पक्के घर के निर्माण के लिए राशि प्रदान की जा रही है जिसे प्राप्त करके ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अनेक नागरिकों ने अपने लिए तथा परिवार के लिए पक्के घर का निर्माण करवाया है और आज वह पक्के घर में जीवन को व्यतीत कर रहे हैं। वर्तमान समय में भी अनेक पीएम आवास योजना की लाभार्थी सूचियां जारी की जा रही है और नागरिकों तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
इसी क्रम में कच्चे घर में रहने वाले अन्य नागरिकों तक भी इस योजना का लाभ पहुंचे इसके लिए वर्तमान में सर्वे की प्रक्रिया पूरी करवाने के दौरान कुछ समय बीत जाने के बाद अधिकारियों के द्वारा अपनी और से सभी आवश्यक कार्य पूरे किए जाएंगे और फिर जो नागरिक अभी के समय में सर्वे की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं उन्हें अलग-अलग तीन किस्तों में पक्के घर के निर्माण के लिए पूरी राशि प्रदान करेंगे।
पीएम आवास योजना सर्वे ऐप
पहले आगे से अधिकारी आकर पीएम आवास योजना को लेकर सर्वे की प्रक्रिया पूरी करते थे लेकिन इस बार सर्वे की प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया है इस बार स्वयं कच्चे घर में रहने वाले नागरिकों से सर्वे की प्रक्रिया पूरी करवाई जा रही है और सर्वे की प्रक्रिया आसानी से पूरी हो सके इसके लिए भारत सरकार ने सर्वे ऐप भी जारी किया है। जिसे आधिकारिक वेबसाइट पर और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करवाया गया है।
ऐसे में सर्वे की प्रक्रिया आसानी से पूरी की जा सकती है। लेकिन ध्यान रहे सर्वे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए नागरिक के पास स्मार्टफोन अवश्य होना चाहिए क्योंकि स्मार्टफोन में ही ऐप को डाउनलोड करना होगा। सर्वे को लेकर ऐप जारी किए जाने के चलते इस बार अधिकतम नागरिकों ने स्वयं ही सर्वे ऐप को डाउनलोड करके उसके माध्यम से सर्वे किया है वही कुछ नागरिक ऐसे भी हैं जिन्होंने नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर वहां से सर्वे की प्रक्रिया पूरी कार्रवाई है।
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे के लिए पात्रता
- पीएम आवास योजना या राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली आवास योजना का लाभ लेकर पक्के घर का निर्माण नहीं कराया हुआ होना चाहिए।
- आवेदक का कच्चा घर या झोपड़ी ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत ही होनी चाहिए।
- आधार कार्ड और जॉब कार्ड यह दोनों दस्तावेज आवेदक के पास अवश्य मौजूद होने चाहिए।
- आवेदक की कोई भी सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
- ऐसे नागरिक जिनके पास रहने के लिए कच्चा घर भी नहीं है वह भी इस योजना के लिए पात्र है।
- आर्थिक रूप से कमजोर और पक्के घर का निर्माण करवाने में असमर्थ नागरिक ही इस योजना के लिए पात्र है।
पीएम आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि
सर्वे की प्रक्रिया पूरी करने के दौरान जिनका नाम लाभार्थी सूची में आ जाएगा ऐसे लाभार्थियों को पक्के घर के निर्माण के लिए 1 लाख 20 हजार रूपये से लेकर 1 लाख 30 हज़ार रूपये तक की राशि प्रदान की जायेगी। राशि क्षेत्र के अनुसार प्रदान की जायेगी मैदानी क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों की तुलना में जो नागरिक दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्र में रहते हैं उन्हें कुछ ज्यादा राशि प्रदान की जाएगी।
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे की जानकारी
- पूरे देश के अंतर्गत से नागरिक पीएम आवास योजना के लाभ को प्राप्त करने के लिए सर्वे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
- जिन लाभार्थियों का नाम सर्वे के दौरान लाभार्थी सूची में आयेगा उन्हें बैंक खाते में पक्के घर के निर्माण के लिए पूरी राशि प्रदान की जायेगी।
- सर्वे करते समय आवेदन फार्म में प्रत्येक महत्वपूर्ण जानकारी सही दर्ज करें क्योंकि गलत जानकारी होने पर फॉर्म रिजेक्ट भी किया जा सकता है।
- अनेक गांवो में गांव के सरपंच के द्वारा सर्वे की प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए अधिकारी भी बिठाया हुआ है जहां पहुंचकर भी सर्वे की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे के लिए आवेदन कैसे करें?
- सर्वे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए पीएम आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
- अब विस्तृत रूप से आधिकारिक जानकारी हासिल करें और फिर आवास प्लस 2024 सर्वे न्यू का ऑप्शन ढूंढकर इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इतना करने के दौरान अलग-अलग ऐप के लिंक नजर आएंगे जिनमें से सर्वे ऐप और आधार फेस आईडी ऐप के लिंक पर क्लिक करें।
- अब इन दोनों को डिवाइस में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।
- इसके बाद सर्वे ऐप को ओपन करें और आधार की संख्या और फोटो कैप्चर करवाकर लॉगिन की प्रक्रिया पूरी करें।
- इतना करके आवेदन फार्म में जानकारी दर्ज करें और सही ऑप्शन पर टिक मार्क करें।
- सबसे बाद में कच्चे घर के फोटो अपलोड करें और फॉर्म को सबमिट करें।
- इस तरीके से सफलतापूर्वक सर्वे की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।