PM Awas Yojana Gramin Survey Start: प्रधानमंत्री आवास योजना के ग्रामीण सर्वे शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देशभर के सभी राज्यों के ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे परिवार जो पिछले वर्षों के अंतर्गत पीएम आवास योजना से वंचित रह गए हैं तथा किसी भी कारण व उनके लिए पात्र होने के बावजूद भी लाभ नहीं मिल पाया है उन सभी के लिए इस वर्ष यानी 2025 में सरकार के द्वारा बहुत ही अच्छा अवसर दिया जा रहा है।

बताते चलें कि केंद्र सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे का कार्य शुरू किया गया है। इस सर्वे के अंतर्गत जो परिवार कच्चे मकान में निवास कर रहे हैं तथा आर्थिक स्थिति कमजोर है उन सभी के लिए पीएम आवास योजना के तहत पक्के मकान का निर्माण किया जाने वाला है।

इस सर्वे के अनुसार जिन व्यक्तियों ने अभी तक पीएम आवास योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं किए हैं उन सभी के रजिस्ट्रेशन करवाएं जाएंगे तथा ऐसे व्यक्ति जिनके नाम रजिस्ट्रेशन होने के बावजूद भी पेंडिंग में पड़े हैं उन सभी को लाभार्थी किया जाएगा।

PM Awas Yojana Gramin Survey

पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे का कार्य मुख्य रूप से ग्रामीण सरपंच तथा पंचायत सचिव के द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा नए एप्लीकेशन की मदद से भी ऑनलाइन सर्वे फॉर्म भर सकते हैं। इस सर्वे के दौरान जो परिवार पात्र हैं उनके कुछ मूल दस्तावेज लिए जाएंगे इसके बाद की पीएम आवास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

अगर आप भी इन्हीं परिवारों की श्रेणी में आते हैं तथा अभी तक पीएम आवास योजना का लाभ नहीं लिया है तो ऐसे में आपके लिए सर्वे के दौरान अपने नजदीकी सरकारी कार्यालय में जाकर रजिस्ट्रेशन कर देने चाहिए। इसके अलावा लोगों की सुविधा के लिए घर घर जाकर भी ग्रामीण पीएम आवास सर्वे किया जा रहा है।

पीएम आवास योजना के लिए पात्रता मापदंड

पीएम आवास योजना का सर्वे निम्न पात्रता मापदंडों के आधार पर पूरा किया जाएगा।-

  • आवेदक मूल रूप से किसी भी राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करना चाहिए।
  • ऐसे परिवार जिनके लिए किसी कारण वर्ष 2016 से लेकर अभी तक लाभ नहीं मिला है केवल वही परिवार पात्र होंगे।
  • जो व्यक्ति अपने परिवार समेत कच्चे मकान में समस्याओं के साथ निवास कर रहे हैं उनके लिए लाभ मिलेगा।
  • सर्वेक्षण के अनुसार नए आवेदक की आयु 18 वर्ष से ऊपर तथा परिवार आईडी अलग हो।
  • आवेदक के नाम पर राशन कार्ड भी बना होना चाहिए जो गरीबी रेखा की नीचे की श्रेणी का हो।

कब तक पूरा होगा आवास योजना सर्वे

केंद्र सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र का सर्वे का कार्य जनवरी महीने से शुरू किया गया है जो संभावित रूप से मार्च 2025 तक चलेगा। इस निश्चित समय अवधि के अनुसार लगभग सभी ग्रामीण क्षेत्र के वंचित व्यक्तियों का सर्वेक्षण पूरा किया जाएगा तथा उनके लिए लाभ मिलना शुरू होगा।

पीएम आवास योजना सर्वे के लाभ

पीएम आवास योजना के तहत जो सर्वे किया जा रहा है उसे ग्रामीण क्षेत्र के लिए निम्न फायदे हुए हैं।-

  • जो परिवार पिछले समय से पीएम आवास योजना से वंचित रहे हैं उनके लिए लाभ मिल पाएगा।
  • ऐसे व्यक्ति जो नए हैं तथा पीएम आवास योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है वे भी पंजीकृत हो सकेंगे।
  • ऐसे परिवार जो लाभ न मिलने की वजह से चिंतित थे चिंताएं दूर हो सकेंगी।
  • ग्रामीण क्षेत्र के कच्चे मकान में निवास करने वाले परिवारों के लिए आप इस समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।

पीएम आवास योजना की जानकारी

पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए दो कमरों के पक्के मकान का प्रावधान किया गया है जिसके तहत उन्हें मकान निर्माण हेतु 120000 रुपए तक की राशि दी जाएगी। बताते चलें कि अगर इस महीने उनके पीएम आवास योजना में सर्वे हो जाते हैं तो उनके लिए मार्च महीने तक का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

पीएम आवास योजना के लिए सर्वे कैसे करें?

सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना के सर्वे को आसान बनाने के लिए पीएम आवास प्लस 2025 एप्लीकेशन को लांच किया गया है। इस ऐप की मदद से निम्न प्रकार से पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे फॉर्म भरा जा सकता है।-

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से आवास प्लस 2025 ऐप को डाउनलोड कर ले।
  • अब इस ऐप पर पंजीकरण करना होगा जिसमें आधार नंबर तथा फेस ऑथेंटिकेशन की आवश्यकता होगी।
  • पंजीकरण पूरा हो जाने के बाद फार्म खुल जाएगा जिसमें पूरी जानकारी दर्ज करें।
  • फॉर्म भर जाने के बाद आवेदक के डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस प्रकार से पीएम आवास के लिए ग्रामीण सर्वे कंप्लीट हो जाएगा।

Leave a Comment

Join Telegram