प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से देश के बेघर लोगों को सरकार की तरफ से पक्के घर के लिए सहायता की जाती है। बताते चलें कि इस योजना के तहत अब इसका दूसरा चरण आरंभ किया जा रहा है। इसलिए अब पीएम आवास योजना सर्वे को शुरू कर दिया गया है।
सर्वेक्षण के माध्यम से यह देखा जाएगा की ग्रामीण इलाकों में रहने वाले किन लोगों के पास पक्का घर नहीं है। बताते चलें कि पात्रता रखने वाले परिवारों को पीएम आवास योजना लिस्ट में सम्मिलित किया जाएगा।
अगर आप भी बेघर हैं और आप देश के किसी गांव में रहते हैं तो अब आप निश्चित रहिए। आपको सरकार की तरफ से पक्के घर के लिए वित्तीय मदद की जाएगी ताकि आप अपना घर बना सकें। आज के इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देंगे कि पीएम आवास योजना सर्वेक्षण की महत्वपूर्ण जानकारी क्या है।
PM Awas Yojana Survey
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को हमारी केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल 2016 को आरंभ किया था। बताते चलें कि इस योजना के माध्यम से पात्रता रखने वाले ग्रामीण नागरिकों को पक्का घर उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे लोग जो गांव में रहते हैं और जिनके घर बहुत ही बुरी हालत में है या फिर कच्चे बने हुए हैं, तो इन्हें सरकार की तरफ से पक्का आवास दिया जाता है।
इस तरह से ग्रामीण नागरिकों को केंद्र सरकार पक्के घर की सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करेगी। तो अब जब योजना का दूसरा चरण आरंभ हो रहा है तो सर्वेक्षण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। देश के ग्रामीण नागरिक जिनके घर बहुत ही खस्ता हालत में है इन्हें अब पक्के मकान के लिए सरकार से वित्तीय सहायता मिलेगी।
पीएम आवास योजना सर्वे
पीएम आवास योजना सर्वे के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी गई है। बताते चलें कि गांव के जो पात्र परिवार हैं इनका नाम 31 मार्च 2025 तक लिस्ट में जोड़ा जाएगा। यहां आपको हम जानकारी दे दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अगले 5 साल तक की स्वीकृति दी है।
इस प्रकार से 2024-25 से लेकर 2028- 29 तक इस योजना को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। बताते चलें कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से अब पीएम आवास योजना हेतु सर्वे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसलिए ग्रामीण नागरिक अब अपना नाम योजना के तहत जुड़वा सकते हैं।
पीएम आवास योजना सर्वे के लिए नियुक्त किए गए हैं सर्वेयर सचिव
यहां हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम आवास योजना के लिए जो सर्वे किया जा रहा है इस कार्य को सरकार बहुत उचित तरीके से करवा रही है। इसके लिए देश के जितने भी ग्रामीण क्षेत्र हैं वहां के जिले में सर्वेयर सचिव या फिर रोजगार सहायक द्वारा सर्वेक्षण का काम किया जाएगा।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत में इन सर्वे सचिव की नियुक्ति की जाएगी। तो पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण निवासी अब अपने घर के सपने को पूरा कर पाएंगे। लेकिन योजना का फायदा केवल गांव के ऐसे लोगों को ही मिलेगा जो वास्तविक तौर पर पात्रता रखते होंगे।
पीएम आवास योजना सर्वे हेतु लॉन्च की गई है आवास प्लस एप्प
पीएम आवास योजना सर्वे के लिए ग्राम पंचायत में सर्वेयर सचिव या फिर रोजगार सहायक नियुक्त किए जाएंगे। बताते चलें कि नियुक्त किए गए व्यक्तियों के द्वारा सर्वेक्षण का काम आवास प्लस एप 2024 के जरिए से पूरा किया जाएगा।
दरअसल पीएम आवास योजना सर्वे के लिए आवास प्लस 2.0 मोबाइल एप्लीकेशन को ग्रामीण विकास मंत्रालय आईसीसी ने निर्मित किया है। इस एप्लीकेशन के जरिए से पात्र ग्रामीण नागरिक, खुद भी अपने मोबाइल का उपयोग करते हुए अपना आवेदन जमा कर पाएंगे।
जो व्यक्ति आवास प्लस 2.0 ग्रामीण एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं वे इसे आवास सॉफ्ट पोर्टल पर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। पीएम आवास योजना सर्वे को ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों और सर्वेयर द्वारा 31 मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।