देश के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य के साथ में केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को लाया गया है जिसके अंतर्गत 80000 से भी अधिक युवाओं को योजना का लाभ दिया जाएगा।
यदि आप भी बेरोजगारी की समस्या से परेशान है तो यह योजना आपके लिए वरदान साबित होने वाली है क्योंकि इस योजना के अंतर्गत आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना का लाभ पुरुष एवं महिलाएं दोनों ही प्राप्त कर सकते हैं।
जिन्हें भी पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना है उन्हें सबसे पहले इसकी पूर्ण जानकारी का ज्ञान होना आवश्यक है और हमने आपके समक्ष में इस आर्टिकल के अंतर्गत पीएम इंटर्नशिप की विस्तृत जानकारी को बताया है जिसको जानने हेतु आपको हमारा यह लेख पूरा पढ़ना होगा।
PM Internship Yojana
पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत लोगों को 500 कंपनियों में से किसी कंपनी में 1 वर्ष का इंटर्नशिप करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा और इसके फल स्वरुप संबंधित व्यक्तियों को व्यावसायिक कौशल एवं व्यवहारिक ज्ञान मिलेगा जिससे आपको रोजगार के अवसर मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।
यह योजना सरकार के द्वारा चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत 1.25 लाख इंटर्नशिप के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को शुरू किया गया है और साथ में इसके लिए 12 अक्टूबर से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है जिसे इस योजना का लाभ लेना है उसे इसका ऑनलाइन आवेदन पूरा करना होगा उसके बाद ही इसका लाभ मिल पाएगा।
पीएम इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य
केंद्र सरकार के द्वारा पीएम इंटर्नशिप योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि देश के बेरोजगार युवाओं को उचित प्रकार का प्रशिक्षण उपलब्ध कराकर उन्हें अनुभव प्रदान करना है जिससे उन युवाओं का भविष्य सुरक्षित किया जा सके और वह सही दिशा में आगे बढ़ सकें। इस योजना के अंतर्गत देश के लाभार्थी युवाओं को इंटर्नशिप का लाभ मिलेगा जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त हो सकेगा।
पीएम इंटर्नशिप योजना के लाभ
- देश के सभी बेरोजगार युवाओं को योजना का लाभ प्राप्त होगा।
- लाभार्थियों को 12 महीने तक प्रतिष्ठित कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा।
- लाभार्थियों को सरकार के द्वारा ₹5000 का मासिक वेतन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
- इस योजना के तहत युवाओं को अलग-अलग क्षेत्र में पारिवारिक प्रशिक्षण प्राप्त होगा।
- सभी लाभार्थियों को ₹6000 का वेतन एकमुश्त के रूप में दिया जाएगा।
पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन शुल्क
इस योजना के अंतर्गत सभी वर्ग के उम्मीदवार बिना किसी शुल्क भुगतान किए हुए इसके आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं क्योंकि किसी भी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है और आवेदन की प्रक्रिया को निशुल्क कर रखा गया है।
पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए योग्यता
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत आवेदन के लिए अभ्यर्थियों का दसवीं कक्षा, बारहवीं कक्षा, आईटीआई पॉलिटेक्निक या स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है इसके अलावा अभ्यर्थियों की आयु भी न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 24 वर्ष के मध्य में होनी चाहिए
पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
आप सभी अभ्यर्थी हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से इस योजना का आवेदन पूरा कर सकते हैं :-
- आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
- वेबसाइट पर पहुंचने के बाद में आपको इसके होम पेज में जाना होगा।
- होम पेज में जाने के बाद में आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना है।
- इसके बाद में आपके मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी वेरीफिकेशन प्रक्रिया पूरी कर लेनी है।
- इतना करने के बाद में डिजिलॉकर ऐप के माध्यम से ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी है।
- अब आपको आवेदन फार्म में शैक्षिक योग्यता बैंक डिटेल संबंधित जानकारी दर्ज करनी है।
- इसके बाद में सबमिट विकल्प पर आपको क्लिक कर देना है और फिर आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लेना है।