राष्ट्रीय स्तर पर देश के बेरोजगार तथा शिक्षित युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है तथा उनके लिए रोजगार देने हेतु कई प्रकार के प्रयास भी किए जाते हैं। सरकार की इन्हीं महत्वपूर्ण योजना में से एक पीएम कौशल विकास योजना भी है।
पीएम कौशल विकास योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत युवाओं के लिए उनकी स्किल के आधार पर रोजगार संबंधी कई प्रकार के कार्यों पर सरकारी रूप से विशेष प्रशिक्षण दिए जाते हैं। यह प्रशिक्षण बिल्कुल ही फ्री होते हैं जिनका आयोजन देश के अधिकांश राज्यों में किया जाता है।
बताते चले कि पीएम कौशल विकास योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2015 से चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत तीन चरणों में करोड़ों की संख्या में शिक्षित तथा बेरोजगार युवाओं के लिए प्रशिक्षण दिया गया है तथा उन्हें उनकी स्किल के आधार पर रोजगार के लिए कुशल बनाया गया है।
PM Kaushal Vikas Yojana 4.0
पिछले तीन चरणों की तरह ही अब एक बार फिर से सरकारी निर्णय अनुसार पीएम कौशल विकास योजना को चौथे चरण के रूप में देश भर में संचालित किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण चौथे चरण में अब पुनः लाखों की संख्या में युवाओं के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
देश के ऐसे शिक्षित युवा जो बेरोजगारी से जूझ रहे हैं तथा अपनी स्किल को और मजबूत करना चाहते हैं उन सभी के लिए पीएम कौशल विकास योजना में अनिवार्य रूप से आवेदन करना चाहिए। बताते चले कि इस योजना के आवेदन का कार्य ऑनलाइन माध्यम से पूरा किया जाएगा।
पीएम कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए आवेदन करने हेतु सभी राज्यों में अलग-अलग प्रकार से डेट शेड्यूल को जारी किया गया है। आवेदक अपने राज्य की आवेदन वाली तिथियां की जानकारी प्राप्त करके योजना में अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं।
पीएम कौशल विकास योजना के लिए पात्रता मापदंड
पीएम कौशल विकास योजना के चलाए जा रहे चौथे चरण में आवेदन करने वाले युवाओं को निम्न पात्रता मापदंड पूरे करने अनिवार्य होंगे।-
- इस योजना के चौथे चरण में केवल भारतीय मूल निवासी युवा ही प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
- योजना में आवेदन करने के लिए युवा की आयु 18 वर्ष न्यूनतम होनी चाहिए।
- न्यूनतम आयु सीमा के साथ अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तक की लागू की गई है।
- शैक्षिक स्थिति की बात करें तो यहां पर युवा न्यूनतम रूप से कक्षा दसवीं या से आगे तक पढ़ा हो।
- आवेदक की परिवार की आर्थिक स्थिति निम्न वर्ग की होनी चाहिए तथा उसके परिवार में राशन कार्ड हो।
- पिछले वर्षों से लेकर अभी तक उसने पीएम कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण में हिस्सा ना लिया हो।
पीएम कौशल विकास योजना प्रशिक्षण
पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा आवेदन करने वाले युवाओं के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से प्रशिक्षण की सुविधा व्यवस्थित की गई है। बताते चलें कि यह प्रशिक्षण न्यूनतम 3 महीने तथा अधिकतम एक वर्ष तक की अवधि के होते हैं जो की अलग-अलग कोर्स पर आधारित है।
जो युवा पीएम कौशल विकास योजना से ऑफलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं उनके लिए प्रशिक्षण हेतु जिला स्तरीय कैंप लगाए जाएंगे इसके अलावा ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा पीएम कौशल विकास योजना के आधिकारिक वेबसाइट से ही ज्वाइन हो सकते हैं।
पीएम कौशल विकास योजना के लाभ
जो युवा पीएम कौशल विकास योजना से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं उनके लिए निम्न फायदे होने वाले हैं।-
- इस योजना से युवा सरकारी तौर पर विशेष प्रकार के आरक्षण के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर पाएंगे।
- इन प्रशिक्षण में उनके लिए किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लगने वाला है बल्कि यह पूर्ण रूप से फ्री है।
- प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने से युवाओं की स्किल तथा कार्य के प्रति रुचि मजबूत हो पाएगी उनके मानविक कौशल को बढ़ावा मिलेगा।
- इस योजना के माध्यम से उनके लिए रोजगार संबंधी कई प्रकार के अवसर भी मिल पाएंगे।
- प्रशिक्षण के आधार पर देश के किसी भी कोने में आसानी के साथ रोजगार की तलाश भी कर सकते हैं।
पीएम कौशल विकास योजना प्रशिक्षण में वेतन
सरकारी नियम अनुसार पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवाओं के लिए प्रशिक्षण की अवधि के अनुसार मासिक रूप से वेतनमान भी प्रदान किया जाने वाला है। यह वेतनमान ₹8000 महीना होगा जो की प्रशिक्षक के व्यक्तिगत खाते में हर महीने हस्तांतरित किया जाएगा।
प्रशिक्षण के बाद मिलेगा सर्टिफिकेट
पीएम कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण पूरा कर लेने के बाद युवाओं के लिए प्रशस्ति के तौर पर मान्यताकृत सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। यह सर्टिफिकेट युवाओं के लिए प्रशिक्षण के सबूत के रूप में कार्य करेगा जिसके अंतर्गत वह अपनी स्किल के आधार पर कई प्रकार की रोजगार कार्यों में संलग्न हो सकते हैं। बता दे की सर्टिफिकेट ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी प्रकार से प्राप्त किया जा सकता है।
पीएम कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
पीएम कौशल विकास योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया निम्न प्रकार से है।-
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
- इस पोर्टल के होम पेज पर पंजीकरण पूरा करते हुए लॉगिन कर लेना होगा।
- लॉगिन हो जाता है तो आवेदन करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हुए फॉर्म तक पहुंच जाएं।
- अब ऑनलाइन चरणों की मदद से योजना का फॉर्म भर और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- इसके बाद महत्वपूर्ण विवरण को सेलेक्ट करते हुए कैप्चा कोड भरना होगा और सबमिट कर देना होगा।
- इस प्रकार से पीएम कौशल विकास योजना में आवेदन पूरा हो जाएगा जिसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।