पीएम किसान 19वीं किस्त की हमारे देश के सभी लाभार्थी किसान प्रतीक्षा कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को 18 किस्तों का फायदा मिल चुका है। इस प्रकार से करोड़ों किसान इस योजना के अंतर्गत लाभ ले रहे हैं।
तो 18वीं किस्त के पश्चात अब अगली बारी 19वीं किस्त के रिलीज होने की है। बताते चलें कि हर 4 महीने के पश्चात किसानों को सरकार द्वारा किस्त की धनराशि जारी की जाती है। ऐसे में यदि आप एक किसान हैं और जानना चाहते हैं कि अगली किस्त कब मिलेगी तो इसके लिए आपको कुछ दिन रुकना पड़ेगा।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे पीएम किसान 19वीं किस्त कब जारी की जाएगी। इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि किन कार्यों को ना करने के कारण आपकी किस्त का पैसा अटक सकता है। तो सारी जानकारी यदि आपको चाहिए तो हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और जानिए अगली किस्त का प्रत्येक विवरण।
PM Kisan 19th Installment
भारत सरकार किसानों के लिए बहुत सारी योजनाओं को चला रही है और इनमें से प्रमुख योजना पीएम किसान सम्मान निधि है। इसके अंतर्गत ऐसे किसानों को लाभ दिया जाता है जो छोटे और निर्बल किसान हैं। ऐसे में पात्रता रखने वाले किसान अपना आवेदन देने के पश्चात इस योजना से फायदा ले सकते हैं।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाभार्थी किसानों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित इस योजना में वार्षिक तौर पर 6 हजार रुपए की मदद की जाती है। इस तरह से सरकार ने यह नियम बनाया है कि हर चार महीने के अंतराल में किसानों को 2000 किस्त की किस्त रिलीज की जाएगी। तो सरकार द्वारा अब तक पीएम किसान की 18 किस्तें बिना किसी समस्या के लाभार्थी किसानों को प्रदान की गई हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि
आप जानना चाहते हैं कि पीएम किसान 19वीं किस्त डेट कौन सी है तो अभी आपको कुछ दिन प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। जानकारी के लिए बता दें कि 18वीं किस्त को हमारी सरकार ने अक्टूबर के महीने में वितरित किया था। ऐसे में यदि हम अगली यानी 19वीं किस्त की बात करें तो यह फरवरी के महीने तक जारी की जा सकती है।
लेकिन फरवरी के माह में कौन सी डेट को पीएम किसान 19वीं किस्त जारी की जाएगी यह सरकार द्वारा बताया जाएगा। इसको लेकर सरकार जब अपनी तैयारी पूरी कर लेगी, तो 19वीं किस्त की जारी होने की डेट की घोषणा की जाएगी। इस प्रकार से फिर किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि 19वीं किस्त का लाभ मिलेगा।
पीएम किसान योजना ई केवाईसी
इसके साथ ही आपकी किस्त तब भी अटक सकती है जब आप अपनी ई-केवाईसी को पूरा नहीं करवाते हैं। इसलिए आपको हम बता दें कि सरकार का नियम है कि सभी लाभार्थी किसानों को अपनी ई केवाईसी अनिवार्य तौर पर करवानी होगी। अगर आप चाहते हैं कि आप पीएम किसान 19वीं किस्त के लाभ से वंचित ना हों तो आप अपनी ई केवाईसी तुरंत करवा लीजिए।
अगली किस्त प्राप्त करने हेतु आपको अपनी भूमि का सत्यापन भी करवाना होगा। भू सत्यापन ना करवाने वाले किसानों को 19वीं किस्त प्राप्त नहीं होगी। इसके अलावा आपको फार्मर रजिस्ट्री भी करवाना जरूरी होगा। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो तब आपकी किस्त की धनराशि रुक सकती है।
आधार नंबर और बैंक खाता लिंक करना है अनिवार्य
पीएम किसान 19वीं किस्त को प्राप्त करने के लिए यह भी जरूरी है कि आपका आधार नंबर और बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए। इसके अलावा हम आपको बता दें योजना का पैसा आपके बैंक खाते में डीबीटी के जरिए से भेजा जाता है। इसलिए आपको अपनी डीबीटी को भी सक्रिय करना होगा।
पीएम किसान योजना का स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें?
- पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की वेबसाइट पर चले जाना है।
- अब यहां पर वेबसाइट के होम पृष्ठ पर आपको बेनिफिशियरी स्टेटस से संबंधित लिंक ढूंढ कर इसके ऊपर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको जिस दूसरे पेज पर पहुंचाया जाएगा वहां आपको अपना आधार नंबर, अपने बैंक खाते का नंबर या फिर मोबाइल नंबर को दर्ज करना है।
- मांगी गई जानकारी को भरने के पश्चात फिर आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
- इतना करते ही आपके सामने पीएम किसान स्टेटस आ जाएगा जिसे आप चेक कर सकते हैं।
- इस तरह से आपकी स्क्रीन पर जो भी किस्त का स्टेटस आएगा इसका आप स्क्रीनशॉट भी लेकर रख सकते हैं।