केंद्र सरकार के द्वारा देश में स्वयं रोजगार को बढ़ावा देने के लिए तथा उनकी आर्थिक स्थिति में बेहतर बदलाव लाने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना को वर्ष 2023 में शुरू किया गया है। यह योजना छोटे-छोटे रोजगार कार्यों से आय प्राप्त करने वाले लोगों के लिए विशेष प्रकार की मुख्य सरकारी सुविधाएं देती है।
ऐसे व्यक्ति जिन्होंने पिछले दिनों पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है उनके लिए सरकार के द्वारा इस योजना की नई लिस्ट को जारी कर दिया गया है। जिन आवेदक व्यक्तियों के नाम इस लिस्ट में शामिल किए गए उनके लिए लाभ हेतु पात्र किया गया है।
ऐसे लोगों के लिए एक बार जरूर पीएम विश्वकर्मा योजना के द्वारा जारी की गई नई लिस्ट में अपना नाम चेक कर लेना चाहिए तथा यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उनके लिए सरकार के द्वारा लाभ दिया जाएगा या नहीं। आइए हम इस योजना और जारी की नई लिस्ट के बारे में अन्य जानकारी उपलब्ध करवाते हैं।
PM Vishwakarma Yojana List
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय के लोगों के लिए मुख्य रूप से 18 से अधिक प्रकार के कार्यों से संबंधित विशेष ट्रेनिंग दी जाती है तथा जो व्यक्ति छोटे रूप में स्वयं रोजगार चला रहे हैं उनके लिए प्रोत्साहन देने हेतु कई प्रकार की आर्थिक सहायताओं से भी सम्मानित किया जाता है।
योजना की सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसमें पुरुष उम्मीदवारों के साथ महिला उम्मीदवारों के लिए भी घर बैठे कई प्रकार के रोजगार कार्यों के लिए अवसर दिए जा रहे हैं। इन्हीं अवसर के साथ उनके लिए स्वयं रोजगार शुरू करने हेतु सरकारी लागत भी प्रदान की जा रही है।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पात्रता
- पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ के लिए केवल भारतीय मूल निवासी व्यक्तियों के लिए ही पात्र किया गया है।
- ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर की हो चुकी है वे इस योजना के भागीदार हो सकते हैं।
- जिन व्यक्तियों की सालाना आय एक लाख रुपए तक है उनके लिए योजना में विशेष रूप से महत्व दिया जा रहा है।
- व्यक्ति के पास स्वयं का बैंक खाता तथा आधार कार्ड होना भी जरूरी है।
पीएम विश्वकर्मा योजना लिस्ट ग्राम पंचायतवार
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लाभार्थी व्यक्तियों की जारी की गई लिस्ट को सभी ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायतवार उपलब्ध करवाया गया है ताकि जो उम्मीदवार जिस भी क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं वहां की मुख्य लिस्ट में अपना नाम चेक कर सके। आवेदक व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से अपनी ग्राम पंचायत का चयन करके इस लिस्ट में अपना नाम बहुत ही आसानी के साथ देख सकते हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ
- इन लाभार्थी व्यक्तियों के लिए ₹15000 तक का ई वाउचर उपलब्ध करवाया जाएगा।
- लिस्ट में शामिल व्यक्तियों के लिए विशेष टूल किट भी बिल्कुल ही फ्री में दी जाएगी।
- सरकार के द्वारा इन्हें रोजगार के कार्यों के लिए विशेष प्रोत्साहन भी मिल पाएगा।
- इन लोगों के लिए रोजगार के क्षेत्र में विशेष पहचान मिल पाएगी जिसके तहत में अपने कार्यों में बढ़ोतरी का मौका भी प्राप्त कर पाएंगे।
लिस्ट में शामिल लोगों के लिए ट्रेनिंग सुविधा
लिस्ट में शामिल व्यक्तियों के लिए सरकार के द्वारा रोजगार के कार्यों में कुशलता देने के लिए तथा उन्हें इस क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रगति करने में मदद देने की उद्देश्य से विभिन्न कार्यों के लिए ट्रेनिंग सुविधा भी दी जाएगी। जो व्यक्ति योजना की ट्रेनिंग में शामिल होते है उनके लिए ₹500 प्रतिदिन के हिसाब से वेतन भी दिया जाएगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना लिस्ट कैसे चेक करें?
- लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर लोगिन करने की आवश्यकता होगी।
- लोगिन करने के बाद मुख्य जानकारी को सेलेक्ट करते हुए आगे बढ़े।
- जानकारी पूरी हो जाने के बाद सर्च करें और लिस्ट को स्क्रीन पर प्रदर्शित कर ले।
- इस प्रकार से जारी हुई इस लिस्ट में व्यक्ति अपना नाम आसानी से खोज सकते हैं तथा लाभ की स्थिति का पता लगा सकते हैं।