प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से वर्तमान समय तक करोड़ों नागरिकों ने सफलतापूर्वक आवेदन की प्रक्रिया पूरी की है और उनमें से अनेक नागरिकों ने इस योजना का लाभ भी प्राप्त किया है।
यह एक राष्ट्रीय स्तर की योजना है जिसके माध्यम से नागरिकों को विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किए जाते है और इसी कारण की वजह से अलग-अलग नागरिकों के द्वारा इस योजना के लिए आवेदन करके इस योजना का लाभ लिया जाता है।
इस योजना की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा 17 सितंबर 2023 में की गई थी। तभी से ऑनलाइन तरीके से इस योजना के लिए आवेदन फार्म स्वीकार किए जा रहे हैं। ऐसे में इस योजना के लाभ से वंचित नागरिकों को लाभ, पात्रता मापदंड, आवेदन हेतु दस्तावेज और आवेदन करने की प्रक्रिया से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जानकर ज़रूर आवेदन करना चाहिए इससे उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
PM Vishwakarma Yojana
पीएम विश्वकर्मा योजना देश के अंतर्गत मौजूद पारंपरिक कार्य करने वाले नागरिकों के लिए शुरू की जाने वाली योजना है। इस योजना में 18 क्षेत्र के अंतर्गत कार्य करने वाले नागरिकों को शामिल किया गया है जो की आवेदन की प्रक्रिया पूरी करके लाभ ले सकते हैं जिसमें कारीगर और शिल्पकारों समेत कारपेंटर, लोहार, ताला बनाने वाले, सोनार, मोची, राज मिस्त्री, दर्जी, मालाकार समेत आदि अन्य शामिल है।
सभी नागरिकों तक इस योजना का लाभ सही तरीके से पहुंचे इसके लिए भारत सरकार ने इससे जुड़ा हुआ सारा काम सूक्ष्म लघु एवं मध्य मंत्रालय को दिया हुआ है। वही पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचे इसके लिए सरकार ने 13000 करोड रूपये का बजट बनाया हुआ है जिसमें से अनेक राशि उपयोग में लेकर नागरिकों को लाभ प्रदान कर दिया तो वहीं अभी भी प्रदान किया जा रहा है।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ
- इस योजना के लिए आवेदन करके जो उम्मीदवार चयनित होते हैं उन्हें कौशल प्रशिक्षण तथा दैनिक भत्ता दिया जाता है।
- ₹3 लाख रूपये तक का लोन 5% तक की वार्षिक ब्याज दर पर प्रदान किया जाता है।
- ₹15000 तक की राशि एक साथ प्रदान की जाती है।
- इस योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरीके से आसान है और सभी पात्र नागरिकों को आवेदन की छूट दे रखी है।
- महिलाओं और पुरुषों सभी को इस योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है ऐसे में सभी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- आने वाले अनेक वर्षों तक यह योजना चलाई जाएगी जिससे अनेक नागरिकों तक इस योजना का लाभ पहुंचेगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य
पारंपरिक कार्य करने वाले व्यक्तियों का कौशल निखार हो सके और वहीं दूसरी तरफ उन्हें वित्तीय सहायता मिल सके जिससे कि वह अपने व्यवसाय में बढ़ोतरी कर सके इस उद्देश्य के साथ ही भारत सरकार के द्वारा नागरिकों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। अन्य योजनाओं की तरह यह योजना भी अब कल्याणकारी योजना साबित हो चुकी है। ऐसे में नागरिकों को इस योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए और जरूर लाभ प्राप्त करना चाहिए।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पात्रता
- आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
- नागरिक के द्वारा निर्धारित किए जाने वाले 18 क्षेत्रों में से ही किसी क्षेत्र के अंतर्गत कार्य किया जाना चाहिए।
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना पीएम स्वनिधि योजना समेत आदि अन्य इस प्रकार की योजनाओ का लाभ नहीं लिया हुआ होना चाहिए।
- एक परिवार में से केवल और केवल एक ही सदस्य इस योजना के लाभ को प्राप्त करने के पात्र हैं।
- सरकारी सेवाएं प्रदान करने वाले नागरिक तथा उनके बालक इस योजना के लिए अपात्र माने जाएंगे।
पीएम विश्वकर्मा योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- आवेदन करने हेतु आवेदक को पीएम विश्वकर्मा योजना के आधिकारिक पोर्टल पर चले जाना है।
- अब लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद लॉगिन को लेकर किसी भी विकल्प का चयन करके लॉगिन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है।
- इतना करने पर आवेदन फार्म खुल जाएगा जिसमें नाम, पता, दस्तावेज की जानकारी तथा मोबाइल नंबर आदि इस प्रकार की जानकारी दर्ज कर देनी है।
- अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने शुरू करने हैं जिसमें संपूर्ण दस्तावेज अपलोड कर देने है।
- इसके बाद आवश्यक ऑप्शन को टिक मार्क कर लेना है और सभी जरूरी काम पूरे करके आवेदन फार्म को सबमिट कर देना है।
- इतना काम पूरा करते ही पीएम विश्वकर्मा योजना हेतु आवेदन हो जाएगा।