प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय केंद्र सरकार के द्वारा देश के लघु रूप से व्यापारिक समुदाय तथा छोटे कार्यों के जरिए अपनी आय प्राप्त करने वाले लोगों के लिए पीएम विश्वकर्म योजना को वर्ष 2023 में शुरू किया गया है। इस योजना में देश के करोड़ों कामकाजी व्यक्तियों ने अपने पंजीकरण करवाएं हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 18 से अधिक विश्वकर्मा समुदाय के लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के लाभ जोड़े गए हैं। बताते चले कि इस योजना में उनकी सहायता के लिए तथा उन्हें अधिक सुविधा देने के लिए उनके कार्यों संबंधी टूलकिट भी उपलब्ध करवाए जाते हैं।
वर्ष 2023 एवं 2024 की तरह ही अगले वर्ष यानी 2025 में ऐसे व्यक्ति जो पीएम विश्वकर्मा योजना से पंजीकृत होते हैं उन सभी के लिए उनके कार्यों के अनुसार टूल किट उपलब्ध करवाई जाने वाली है। इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कि पीएम विश्वकर्मा योजना से पंजीकृत व्यक्ति किस तरह से फ्री टूलकिट प्राप्त कर सकते हैं।
PM Vishwakarma Yojana Toolkit 2025
केंद्र सरकार के द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना की टूलकिट में लाभार्थी व्यक्तियों के लिए 15000 से अधिक तक का फ्री उपयोगी सामान दिया जाता है। योजना के ऐसे पंजीकृत व्यक्ति जो योजना से अभी तक टूल किट नहीं प्राप्त कर पाए उनके लिए आने वाले वर्ष में इस सुविधा के लिए जरूर आवेदन कर देना चाहिए।
पीएम विश्वकर्मा योजना देश में अभी तक अपने दो वर्ष कुशलतापूर्वक पूरे कर चुकी है, बता दे की यह योजना आगामी वर्षों तक भी देश में कार्य करने वाली है जिसके अंतर्गत अब छोटे कामों में या अपने स्वयं रोजगार में कार्यरत व्यक्ति काफी हद तक प्रोत्साहन प्राप्त कर पाएंगे।
पीएम विश्वकर्मा टूलकिट के लिए पात्रता
- ऐसे व्यक्ति जो पर्याप्त साधन न होने की वजह से हाथों से काम करते हैं वह टूल किट लेने के लिए पात्र होंगे।
- मुख्य रूप से दर्जी मूर्तिकार, मोची, फेरी लगाने वाले, रेहड़ी लगाने वाले इत्यादि लोगों के लिए टूल किट की व्यवस्था की जाएगी।
- जिन व्यक्तियों के पास कोई बड़ा धंधा नहीं है या आय कम है वे अपनी सुविधा के लिए टूलकिट प्राप्त कर सकते हैं।
- टूल किट लेने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना से पंजीकृत होना अनिवार्य है।
पीएम विश्वकर्मा टूलकिट की जानकारी
जैसा कि हमने बताया है कि पीएम विश्वकर्मा योजना से बिल्कुल ही फ्री में टूलकिट प्राप्त करने के लिए आवेदन करना आवश्यक होता है इसके बाद ही उनके लिए टूल किट की व्यवस्था की जाती है। फ्री में टूलकिट लेने के लिए पात्र व्यक्ति पीएम विश्वकर्म योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं तथा अधिकतम 15 दिनों में ही टूलकिट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
पीएम विश्वकर्मा टूलकिट के लाभ
- टूल किट मिल जाने पर ऐसे लोगों के लिए अब हाथों से काम नहीं करना पड़ेगा।
- अब इनके लिए टूल किट खरीदने हेतु स्वयं का पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।
- इस उपयोगी सामान की मदद से वह अपने कार्यों में अधिक से अधिक सुविधा प्राप्त कर पाएंगे।
- सरकारी टूल किट मिल जाने पर ऐसे लोगों के लिए अपने कार्यों में अधिक प्रोत्साहन मिल पाएगा।
- देश में व्यवसाय के प्रति लोगों की रुचि बढ़ेगी तथा अधिक से अधिक लोग स्वयं रोजगार की तरफ आकर्षित हो सकेंगे।
पीएम विश्वकर्म योजना की जानकारी
सरकारी निर्णय के अनुसार देश में जब तक सरकार स्थापित रहती है तब तक पीएम विश्वकर्मा योजना को निरंतर रूप से संचालित किया जा रहा है यानी अनुमानित रूप से यह योजना वर्ष 2027 तक कार्य करने वाली है इसके अलावा अगर पुनः की सरकार आती है तो आगे भी इस योजना को चलाए जाने की संभावना है।
पीएम विश्वकर्मा टूलकिट के लिए आवेदन कैसे करें?
- सीएससी सेंटर ढूंढने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आधिकारिक वेबसाइट पर फाउंड माय सीएससी सेंटर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- अब अगले पेज में आपके लिए अपनी जानकारी लोगों करते हुए सीएससी सेंटर पता कर लेना होगा।
- इसके बाद इस केंद्र पर जाकर कुछ सामान्य जानकारी के तहत योजना से मुक्त टूलकिट प्राप्त कर सकते हैं।