राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाई जा रही पीएम विश्वकर्मा योजना को देश की बड़ी योजनाओं में गिना जाता है। इस योजना के अंतर्गत छोटे उद्योगपतियों से लेकर सूक्ष्म स्तर पर कार्य करने वाले लोगों के लिए तक कई प्रकार की कल्याणकारी सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
पीएम विश्वकर्मा योजना में मुख्य रूप से विश्वकर्मा समुदाय के लोगों के लिए जोड़ा जा रहा है। बताते चले की इस योजना में 18 से अधिक कार्य करने वाले लोग अपने कार्य के अनुसार विभिन्न लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यह योजना वर्ष 2023 से लेकर अभी तक लगातार देश में अपना कार्य कर रही है।
आंकड़ों के मुताबिक अब तक करोड़ों की संख्या में व्यक्ति योजना से पंजीकृत हो चुके हैं। इसी क्रम में अब 2025 में भी पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों के लिए उनके व्यवसाययों में सहायता देने हेतु कार्य किए जाने वाले हैं। जो व्यक्ति योजना से जुड़ना चाहते हैं वे अभी इस योजना में अपना आवेदन कर सकते हैं।
PM Vishwakarma Yojana
पीएम विश्वकर्मा योजना की सबसे अच्छी बात कि इस योजना में पुरुषों के साथ महिलाओं के लिए भी रोजगार के कई अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। हालांकि योजना से पंजीकृत होने के लिए इन्हें कुछ महत्वपूर्ण पात्रता मापदंडों को पूरा करना आवश्यक होता है।
पीएम विश्वकर्मा योजना की आवेदन प्रक्रिया भी काफी सरल है क्योंकि इस योजना से पंजीकृत होने के लिए ऑनलाइन किसी भी डिजिटल डिवाइस के द्वारा आवेदन किया जा सकता है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके लिए इस आर्टिकल में उपलब्ध करवाई गई पूरी जानकारी जरुर पढ़ लेनी चाहिए।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पात्रता
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत सरकारी नियम एवं पात्रता मापदंड निम्न प्रकार है :-
- इस राष्ट्रीय स्तरीय योजना में मूल रूप से भारत के व्यक्ति ही जुड़ सकते हैं।
- जो व्यक्ति छोटे रोजगारों में संलग्न है तथा पारंपरिक कार्यो से लगे हुए हैं वे आवेदन कर सकते हैं।
- योजना में अधिकांश रूप से राशन कार्ड धारक लोगों के लिए ही महत्वता दी जा रही है।
- इस योजना में व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 वर्ष या उससे ऊपर की रखी गई है।
- व्यक्ति का वर्ग ( श्रेणी ) विश्वकर्मा समुदाय योजना के अंतर्गत आना आवश्यक है।
पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी
केंद्र सरकार के द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत जो व्यक्ति पंजीकृत हो जाते हैं उनके लिए विशेष तौर पर सरकारी प्रशिक्षण उपलब्ध करवाए जाते हैं। यह प्रशिक्षण अधिकतम 10 दिनों तक के होते हैं जिसमें उनके लिए उनके कार्यों से संबंधित कौशलता प्रदान की जाती है। प्रशिक्षण पूरे हो जाने के बाद योजना का सर्टिफिकेट भी उन्हें प्रदान किया जाता है।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत निम्न प्रकार के लाभ सुनिश्चित किए गए हैं।-
- पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ जाने पर लघु या सूक्ष्म कार्यों के लिए हर प्रकार की सरकारी सुविधा मिल पाती हैं।
- इस योजना के चलते लोग अपने पारंपरिक कार्यो में बढ़ोतरी कर पाते हैं।
- इस योजना में पंजीकृत लोगों के लिए उनके कार्य संबंधी ₹15000 तक की टूल किट भी दी जाती है।
- विश्वकर्मा योजना के तहत लोगों के लिए तकनीकी सुविधा की ओर भी अग्रसर किया जाता है।
पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य
देश में पीएम विश्वकर्मा योजना संचालित किए जाने का मुख्य उद्देश्य केवल यही है कि लोगों के लिए से रोजगार के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके तथा उन्हें उनके पारंपरिक कार्यो से जोड़ने में मदद दिलाई जा सके। यह योजना देश में बेरोजगारी कम करने में काफी सहायक हो रही है तथा व्यवसाय के प्रति लोगों की रुचि भी बढ़ रही है।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- पीएम विश्वकर्मा योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आधिकारिक वेबसाइट पर नया आवेदन के विकल्प पर क्लिक करें और आगे बढ़े।
- इसके बाद अपने राज्य, जिला इत्यादि अन्य जानकारी का चयन करते जाएं।
- अब अपने वर्ग श्रेणी की जानकारी देते हुए योजना के फॉर्म को भरें।
- इसके बाद आवेदक के डॉक्यूमेंट अपलोड करें और सबमिट कर दे ।
- अब पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन हो जाएगा जिसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
- आवेदन स्वीकृत हो जाने पर व्यक्ति के लिए योजना से पंजीकृत कर दिया जाएगा।