प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के ऐसे परिवार जिनके पास स्वयं का पक्का मकान नहीं है जिसके चलते उन्हें कच्चे मकान में निवास करना पड़ रहा है उनके लिए पीएम आवास योजना की शुरुआत वर्ष 2016 से करवाई गई है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्रों में पक्के मकान का विकास किया जा रहा है।
इस योजना से अभी तक करोड़ों परिवारों के लिए मकान की सुविधा मिल पाई है जिसके तहत अब वे उत्तम स्थिति में अपने परिवार समेत निवास कर पा रहे हैं। पीएम आवास योजना के तहत हाल ही में शहरी क्षेत्रों में सर्वेक्षण किया गया है जिसके चलते यहां के ऐसे परिवार जो पात्र होने के बावजूद भी लाभ नहीं ले सके है उनके आवेदन मांगे गए हैं।
पीएम आवास योजना से शहरी क्षेत्र के वंचित परिवार सरकार के द्वारा जारी किए गए पीएम आवास योजना के अर्बन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल पर आवास के लिए आवेदन करने पर उनके लिए जल्द से जल्द आपके मकान की सुविधा दिए जाने का प्रयास किया जाएगा।
PMAY 2.0 Urban Portal 2025
पीएम आवास योजना के द्वारा शहरी क्षेत्र के लिए चालू किया गया अर्बन पोर्टल उन्हें बहुत सुविधा देने वाला है क्योंकि इस पोर्टल पर मुख्य रूप से केवल शहरी क्षेत्र के परिवारों के आवेदन स्वीकृत किए जाते हैं तथा उनके लिए शहरी क्षेत्र के हिसाब से ही पक्के मकान बनाए जाने हेतु राशि प्रदान की जाती है।
अगर आप भी शहरी क्षेत्र के दायरे में आते हैं तथा पीएम आवास योजना की समस्त पात्रताओं से पात्र हैं तो आपके लिए इस अर्बन पोर्टल पर जरूर ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए। आपके लिए पर्याप्त जानकारी तथा आवेदन हेतु सहायता देने के उद्देश्य से हम इस आर्टिकल में पूरी डिटेल देने वाले हैं।
पीएम आवास योजना के लिए पात्रता
- यह योजना राष्ट्रीय स्तर की होने के कारण केवल भारतीय व्यक्ति इसमें पक्के मकान के लिए पात्र हैं।
- पीएम आवास योजना के अर्बन पोर्टल पर शहरी क्षेत्रों के दायरे के परिवारों के आवेदन स्वीकृत किए जाते हैं।
- पीएम आवास योजना से मकान लेने के लिए सालाना आय ₹100000 या उससे कम ही होनी चाहिए।
- इस योजना में आवेदक की आयु 18 वर्ष हो तथा वह राशन कार्ड में अपने परिवार का मुखिया हो।
- आवेदक के लिए अभी तक के वर्षों में पीएम आवास योजना का लाभ न मिला हो।
पीएम आवास योजना हेतु दस्तावेज
अर्बन पोर्टल में आवेदन के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी :-
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- परिवार समग्र आईडी
- राशन कार्ड।
पीएम आवास योजना की विशेषताएं
सरकार के द्वारा जारी किया गया पीएम अर्बन पोर्टल बहुत ही विशेष है जिसकी कुछ विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं :-
- यह पोर्टल मुख्य शहरी क्षेत्रों के लिए आवास की सुविधा वितरित करने हेतु चलाया जा रहा है।
- इस पोर्टल पर आवेदन करने पर उम्मीदवार को किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है।
- अर्बन पोर्टल पर शहरी क्षेत्र के व्यक्ति घर बैठे ही आवास के लिए आवेदन सबमिट कर सकते हैं।
- लॉन्च किया गया यह पोर्टल वर्ष 2027 तक शहरी क्षेत्र के सभी जरूरतमंद परिवारों के लिए आवास की सुविधा दिलाएगा।
पीएम आवास योजना का लाभ
केंद्र सरकार के द्वारा शहरी क्षेत्र के ऐसे व्यक्ति जो पीएम आवास योजना के अर्बन पोर्टल पर आवेदन करते हैं उनके लिए सरकारी नियम के तहत पाक के मकान का निर्माण करवाने हेतु 250000 रुपए तक की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
आवेदक के लिए यह राशि 4 से 5 किस्तों में दी जाएगी जिसकी पहली किस्त आवेदन के लगभग 1 महीने बाद ₹40000 तक की हो सकती है।
पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- आवाज के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले अर्बन पोर्टल पर जाना होगा।
- इस पोर्टल के होम पेज पर सिटीजन एसेसमेंट वाला ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद अब अप्लाई ऑनलाइन वाले विकल्प को टच करें और आगे बढ़े।
- इसके बाद फॉर्म प्रदर्शित होगा जिसमें पूरी जानकारी भरनी होगी।
- अब डॉक्यूमेंट अपलोड करते हुए फॉर्म सबमिट कर दें एवं इसका प्रिंटआउट निकाले।
- इस प्रिंटआउट को वित्तीय किस्त प्राप्त होने तक सुरक्षित रखना होगा।