ऐसे व्यक्ति जो राशन कार्ड धारक है तथा इस वर्ष यानी 2025 में पीएम आवास योजना के तहत पक्का मकान प्राप्त करना चाहते हैं उन सभी के लिए खुशखबरी है कि सरकार के द्वारा आवास योजना के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं।
ग्रामीण या फिर शहरी क्षेत्र के व्यक्ति अपनी सामान्य पात्रताओं के आधार पर पीएम आवास योजना में आवेदन कर सकते हैं। हमारे सुझाव अनुसार व्यक्तियों के लिए आवास योजना में अपना आवेदन ऑफलाइन के मुताबिक ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत पूरा करना चाहिए।
पीएम आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन करने पर आवेदकों के लिए काफी सरलता होगी इसी के साथ उनके लिए किसी भी कार्यालय या फिर अन्य कर्मचारियों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। आइए आर्टिकल में हम पीएम आवास योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में पूरी डिटेल बताते हैं।
PM Awas Yojana Online Registration
पीएम आवास योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्य पीएम आवास योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर ही पूरा किया जा रहा है। जो व्यक्ति इस समय अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन योजना में कर देते हैं उनके लिए अगले महीने में ही आवास योजना के लाभ के लिए लिस्ट के माध्यम से सेलेक्ट कर लिया जाएगा।
ऐसे आवेदक जिन्होंने वर्ष 2025 के शुरुआती महीनो में आवास योजना के लिए आवेदन किए थे उनके लिए आवास निर्माण हेतु कार्य प्रक्रिया शुरू भी करवा दी गई है। बता दे कि इन व्यक्तियों के आवास का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद ही अगले आवेदकों के लिए लाभ दिया जाएगा।
पीएम आवास योजना के लिए पात्रता
पीएम आवास योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक के पास निम्न पात्रता मापदंड होना जरूरी है।-
- आवेदक की नागरिकता मूल रूप से भारत के राज्यों की होनी चाहिए।
- योजना के नियम अनुसार उसकी आयु 18 वर्ष या उससे ऊपर की हो चुकी है।
- उसके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर या फिर निम्न वर्ग की हो।
- सर्वे के दौरान वह कच्चे मकान में निवास करता पाया गया हो।
- उसके लिए अभी तक पीएम आवास योजना का लाभ न मिला हो।
पीएम आवास योजना स्टेटस
पीएम आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदकों के लिए अपनी संतुष्टि हेतु अपने आवेदन का एप्लीकेशन स्टेटस ऑनलाइन जरूर चेक कर लेना होगा। बता दें की अगर आवेदन की स्थिति स्वीकृत होती है तो ही उनके लिए आवास योजना की वित्तीय राशि मिल पाएगी।
पीएम आवास योजना की विशेषताएं
- पीएम आवास योजना के अंतर्गत देश के सभी राज्यों के वंचित परिवारों के लिए लाभ दिया जा रहा है।
- इस योजना में आवास निर्माण हेतु शहरी क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए 250000 रुपए तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए तक की राशि दी जा रही है।
- योजना के नियम अनुसार इस राशि से दो कमरों का पक्का मकान तैयार किया जाता है।
- पीएम आवास योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं।
- आवेदन हेतु योजना में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है।
रजिस्ट्रेशन के इतने दिनों बाद आएगी किस्त
पीएम आवास योजना में आवेदक का रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाने के बाद उसके खाते में आवास निर्माण हेतु वित्तीय राशि की पहली किस्त को एक महीने के भीतरी हस्तांतरित कर दिया जाएगा। बता दे की यह किस्त ₹25000 से लेकर ₹40000 तक की होगी जिससे वह अपने मकान का शुरुआती निर्माण कार्य पूरा करवा सकेगा।
पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
पीएम आवास योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने हेतु निम्न चरणों का पालन ध्यान पूर्वक करना होगा।-
- सबसे पहले डिजिटल डिवाइस में आवास योजना का आधिकारिक पोर्टल खोलें।
- इस पोर्टल के होम पेज में जाएं तथा मेनू सेक्शन को देखें।
- मेनू में न्यू रजिस्ट्रेशन वाला विकल्प मिल जाएगा उस पर क्लिक करें और आगे बढ़े।
- अब स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा यहां से उसमें पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- फॉर्म भर जाने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करते हुए अपलोड कर दें।
- अब अन्य महत्वपूर्ण डिटेल को पूरा करते हुए कैप्चा कोड भरे।
- इसके बाद जानकारी की समीक्षा करते हुए फाइनल सबमिट कर दें।
- इस प्रकार से आवास योजना में आवेदन कंप्लीट हो जाएगा जिसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।