पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा भर्ती का आयोजन करके विभिन्न अलग-अलग प्रकार के रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है इसी बीच इस बार स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 350 रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है और 3 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है यह आवेदन की प्रक्रिया 24 मार्च 2025 तक चलेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह वर्तमान समय में आवेदन कर सकते हैं।
हालांकि आवेदन करने से पहले प्रत्येक उम्मीदवार को संपूर्ण जानकारी जरुर हासिल कर लेनी चाहिए इससे आसानी से आवेदन किया जा सकेगा 350 रिक्त पदों पर विभिन्न अलग-अलग वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका दिया गया है जिसकी वजह से सभी वर्ग के उम्मीदवार आवेदन की प्रक्रिया पूरी करके इस भर्ती में सम्मिलित हो सकते हैं।
PNB Vacancy
पंजाब नेशनल बैंक की इस भर्ती में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 152 रिक्त पद तय किए गए हैं ओबीसी वर्ग के 91 रिक्त पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 32, एसएससी के 50 और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 25 रिक्त पद तय किए गए हैं। इन सभी को मिलाकर कुल रिक्त पदों की संख्या 350 है। वही आवेदन करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है जिस पर क्लिक करके सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक भर्ती के तहत पदों का विवरण
- क्रेडिट ऑफिसर 250 रिक्त पद
- मैनेजर आईटी 5 रिक्त पद
- मैनेजर डेटा साइंटिस्ट 3 रिक्त पद
- इंडस्ट्री ऑफिसर 75 रिक्त पद
- मैनेजर साइबर सिक्योरिटी 5 रिक्त पद
- सीनियर मैनेजर डाटा साइंटिस्ट 2 रिक्त पद
- सीनियर मैनेजर आईडी 5 रिक्त पद
- सीनियर मैनेजर साइबर सिक्योरिटी 5 रिक्त पद
पंजाब नेशनल बैंक भर्ती के लिए आयु सीमा
इस भर्ती में शामिल होने के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष या इससे ज्यादा जरूर होनी चाहिए वही अधिकतम में 38 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। लेकिन जो उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से हैं उन्हें अधिकतम आयु के अंतर्गत आवेदन को लेकर कुछ वर्षों की छूट भी दी गई है और आयु की गणना के लिए निर्धारित की जाने वाली तारीख 1 जनवरी 2025 है।
पंजाब नेशनल बैंक भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवारों के द्वारा संबंधित क्षेत्र में बीटेक, सीए, बीई, एमसीए या पीजीडीएम की पढ़ाई की हुई होनी चाहिए। विस्तृत रूप से जानकारी को हासिल करने के लिए तथा संपूर्ण जानकारी को हासिल करने के लिए एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके उसके माध्यम से भी जानकारी को जरुर हासिल करें।
पंजाब नेशनल बैंक भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क वर्ग अनुसार तय किया गया है जिसमें सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के सभी उम्मीदवारों के लिए 1180 रुपए का आवेदन शुल्क है वहीं अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति और दिव्यांगजन उम्मीदवारों के लिए 59 रूपये का आवेदन शुल्क है। आवेदन करते समय सभी वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा जाएगा तो इस आवेदन शुल्क का भुगतान अवश्य करना है।
पंजाब नेशनल बैंक भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन हेतु प्रारंभिक तारीख 3 मार्च 2025 है अंतिम तारीख 24 मार्च 2025 और टेंटेटिव एक्जाम का आयोजन अप्रैल या मई के महीने के अंतर्गत किया जाएगा। एग्जाम के आयोजन से संबंधित जो भी तारीख तय की जाएगी उसकी सूचना आगे जल्द ही उपलब्ध करवाई जाएगी। तब तक उम्मीदवार वर्तमान समय में आवेदन की प्रक्रिया अवश्य पूरी करें।
पंजाब नेशनल बैंक भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
- इस भर्ती के आवेदन के लिए पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- अब होम पेज पर करियर/रिक्रूटमेंट का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो उस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती की अधिसूचना का लिंक नजर आएगा उसके ऊपर क्लिक करें।
- इतना करके वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें और फिर ऑनलाइन आवेदन करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती का आवेदन फार्म खुलेगा जिसमें प्रत्येक आवश्यक पूछी जाने वाली जानकारी दर्ज करें।
- आवेदन फार्म में जानकारी दर्ज करने के बाद दस्तावेज को अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन फार्म को सबमिट करें।
- अब भविष्य के लिए आवेदन फार्म का प्रिंटआउट निकलवाए और उसे अपने पास सुरक्षित रखें।