Post Office FD Scheme: इस स्कीम से 3 साल में मिलेंगे 3,64,022 रुपए

अगर आप कोई सुरक्षित और फायदेमंद निवेश योजना ढूंढ रहें हैं तो ऐसे में आपके लिए पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम काफी अच्छा विकल्प है।‌ बता दें कि इसके अंतर्गत आपको 1 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक के लिए निवेश करना होता है। इस प्रकार से आपको आकर्षक ब्याज दरें मिलने के साथ-साथ टैक्स में भी छूट मिल जाती है।

यही कारण है कि पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम को काफी बेहतरीन माना जाता है। आप अपनी मेहनत की कमाई को अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए इस योजना में निवेश कर सकते हैं। परंतु निवेश करने से पूर्व आपको यह जान लेना चाहिए कि आखिर यह योजना है क्या। ‌

तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम की पूरी जानकारी। इस तरह से जब आप हमारा यह लेख पढ़ लेंगे तो आपको यह समझ आ जाएगा कि आपको इसमें निवेश करना चाहिए या नहीं। इसके अलावा आपको यह भी पता लगेगा कि कैसे आप इस योजना में निवेश कर सकते हैं।

Post Office FD Scheme

हर व्यक्ति पैसा बहुत मेहनत से कमाता है और ऐसे में हर कोई यही चाहता है कि वह अपने पैसे की बचत करे। ऐसा करने के लिए ज्यादातर लोग किसी ऐसी निवेश योजना को ढूंढते हैं जो सुरक्षित होने के साथ-साथ फायदेमंद होती है। तो आपको हम बता दें कि पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम निवेश करने के लिए बेहद उपयुक्त है।

इस योजना के अंतर्गत आप अपने पैसे को निवेश करके अपने आने वाले भविष्य को काफी सुरक्षित कर सकते हैं। यदि आप इस योजना में निवेश करते हैं तो ऐसे में आपको ब्याज दर भी बहुत अच्छी मिल जाती हैं। इस तरह से यह पूरी तरह से सुनिश्चित होता है कि आपको 100% अच्छे रिटर्न मिलते हैं।

पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में कितना कर सकते हैं निवेश

पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में अगर आपको निवेश करना है तो ऐसे में आप अपनी सुविधा के अनुसार पैसे जमा कर सकते हैं। बताते चलें कि आपको इस योजना के अंतर्गत निवेश करने के लिए मात्र 1000 रूपए की आवश्यकता पड़ती है। परंतु अगर आप इससे ज्यादा भी निवेश करना चाहते हैं तो आप कितनी भी धनराशि जमा कर सकते हैं।

इस प्रकार से आप अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार और अपने बनाए गए लक्ष्य के हिसाब से अपनी मर्जी से जितना चाहे निवेश कर सकते हैं। यहां आपको हम यह भी बता दें कि आप अपनी सुविधा अनुसार पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में 1 से लेकर 5 साल तक के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं।

देश के ऐसे नागरिक जो एक सुरक्षित निवेश के साथ-साथ इनकम टैक्स में भी छूट लेना चाहते हैं तो इनके लिए यह योजना काफी उपयोगी है। बताते चलें कि 5 वर्ष की एफडी करवाने पर जो टैक्स में छूट प्रदान की जाती है, इसके कारण यह और भी ज्यादा आकर्षक योजना बन गई है। ‌

पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दरें और मुनाफा

इस निवेश योजना की सबसे बड़ी विशेष बात यह है कि आपको इसमें काफी आकर्षक और अलग-अलग अवधि हेतु ब्याज दरें प्राप्त होती हैं। अगर आप 1 साल या फिर 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो तब आपको अलग-अलग ब्याज दर मिलती है।

दरअसल यह ब्याज दर अलग इसलिए होती हैं क्योंकि यह आपके समय पर आधारित होती है। लेकिन आपको आपके निवेश के अनुसार और समय अवधि के अनुसार अच्छे रिटर्न मिल जाते हैं। आपको जो रिटर्न मिलता है इसकी जानकारी नीचे दी गई है :-

  • अगर आप पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में एक वर्ष के लिए 100000 रुपए को जमा करते हैं तो तब ऐसे में आपको 6.9% की दर से ब्याज प्राप्त होगा। इस तरह से आपको 1 साल के पश्चात 107081 रुपए दिए जाएंगे। इसके अंतर्गत आपको 7081 रुपए का ब्याज मिलेगा।
  • अगर आप 2 साल के लिए निवेश करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको 100000 रूपए पर 7% की दर से ब्याज मिलेगा। 2 साल जब पूरे हो जाएंगे तो तब आपको 114888 रुपए प्राप्त होंगे और 14888 इसमें ब्याज के होंगे।
  • इसी तरह से अगर आप 3 वर्ष के लिए निवेश करते हैं तो आपको 100000 रूपए पर 7.1% की दर से ब्याज दिया जाएगा। इस तरह से 3 वर्ष के बाद आपको 122022 रुपए प्राप्त होंगे जिनमें ब्याज का पैसा 22022 होगा।
  • जबकि यदि आप 5 वर्ष के लिए निवेश करने की योजना बनाते हैं तो तब आपको 7.5% की दर से ब्याज दिया जाएगा। इस तरह से 100000 रूपए जमा करने पर आपको 5 वर्ष के पश्चात 144995 रूपए का निवेश प्राप्त होगा जिसमें ब्याज की राशि 44995 रुपए होगी।

पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम के कुछ अन्य फायदे

पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम के तहत आपको और भी बहुत सारे फायदे मिलते हैं जैसे :-

  • यह सरकार द्वारा समर्थित है इसलिए इसमें सुरक्षा की 100% गारंटी होती है।
  • निवेशक को टैक्स पर छूट का लाभ मिलता है।
  • पोस्ट ऑफिस एफडी में यदि आपको निवेश करना है तो आप बेहद आसानी से कर सकते हैं।
  • आपको अपना निवेश करने के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना खाता खुलवाना होता है।
  • यदि आप चाहें तो आप इस योजना में ऑनलाइन माध्यम से भी निवेश की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram