Post Office New Scheme: इतना पैसा जमा करने पर हर महीने मिलेगा 30,750 रुपए ब्याज

वे सभी व्यक्ति जो 60 वर्ष से अधिक आयु के हो चुके हैं उन सभी नागरिकों के लिए हाल ही में एक सरकारी समर्थित निवेश योजना लाई गई है। यह योजना सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) के नाम से जानी जाती है।

यह एक ऐसी योजना है जो 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को 8.2% ब्याज दर पर नियमित आय और वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है। इसके अलावा इसकी परिपक्वता अवधि भी 5 वर्ष की होती है।

आप सभी के लिए बता दे की सरकार के द्वारा पोस्ट ऑफिस नई स्कीम देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आर्थिक सुरक्षा एवं एक स्थिर आय सुनिश्चित करने के उद्देश्य के साथ में शुरू गई है हालांकि वर्तमान समय में अनेक प्रकार की बचत योजना है संचालित की जा रही है और यह भी एक बचत योजना है।

Post Office New Scheme

पोस्ट ऑफिस नई स्कीम यानी की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम को शुरू करने का उद्देश्य उद्देश्य के वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षित वित्तीय भविष्य प्रदान करना है। जो नागरिक अपनी कार्य सेवा को पूरा कर चुके हैं यह योजना उन्हीं मुख्य नागरिकों के लिए बनाई गई है जो 60 वर्ष से अधिक हो चुकी है।

अगर आपकी आयु भी 60 वर्ष से ऊपर हो चुकी है तो यह योजना आपके लिए ही बनाई गई है। आपको बता दें कि यह योजना डाक विभाग एवं अन्य बैंकों के द्वारा संचालित की जा रही है और यह योजना सेवानिवृत्ति के बाद स्थिर आय के लिए एक सबसे बेहतर विकल्प मानी जाती है।

SCSS योजना की विशेषताएँ

सबसे पहले तो इस बचत योजना की यही विशेषता है कि इसे सरकार के द्वारा समर्थन प्राप्त है। इस योजना में आपको न केवल एक अच्छा रिटर्न प्राप्त होता है बल्कि वित्तीय सुरक्षा के साथ-साथ कर बचत का भी लाभ प्राप्त होता है। आप सभी लाभार्थियों को इस योजना के तहत 8.2% का प्रतिशत ब्याज प्राप्त होता है जो अन्य योजनाओं की तुलना में बहुत अधिक है।

आपको बता दे की ब्याज की निर्धारित राशि हर तीन माह की आधार पर जाम की जाती है जिससे निवेश करने वाले निवेशकों को एक नियमित आय का लाभ प्राप्त होता है। सरकार के द्वारा समय-समय पर ब्याज दर को संशोधित भी किया जाता है ताकि इस योजना को और भी आकर्षक बनाया जा सके।

योजना में निवेश करने हेतु न्यूनतम राशि

इस योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आप सभी को न्यूनतम ₹1000 की राशि को जमा करना होगा और यही इस योजना को सबसे सुलभ बनती है। हालांकि आप अधिकतम निवेश सीमा सिंगल अमाउंट हेतु ₹900000 और जॉइंट अकाउंट के लिए 15 लख रुपए भी निवेश कर सकते हैं। आपको जॉइंट अकाउंट खोलने के लिए आवेदक के साथ पत्नी या पति का साथ होना जरूरी है और साथ में बैंक अकाउंट खुलवा सकती हैं।

पोस्ट ऑफिस योजना के लिए पात्रता मानदंड

SCSS योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए आवेदन करने वाले की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए हालांकि कुछ परिस्थितियों में आवेदक की आयु 55 से 60 वर्ष की भी हो सकती है हालांकि आवेदक का सरकारी सेवा से रिटायर होना जरूरी होगा।

परंतु रिटायरमेंट के तुरंत 1 महीने के भीतर उन्हें आवेदन करना होगा। यह बचत योजना लोगों के लिए बेहतर विकल्प साबित होने वाली है जो अपने रिटायरमेंट के बाद एक स्थिर एवं सुरक्षित आएगा जरिया ढूंढ रहे हैं।

परिपक्वता अवधि और कर लाभ

जो भी व्यक्ति इस योजना के तहत SCSS खाते खुलवाते हैं तो ऐसे बचत खाते की परिपक्वता अवधि 5 वर्ष की रहेगी जिससे 3 साल की अतिरिक्त अवधि के लिए बढ़ाया भी जा सकेगा। इसके अलावा इस योजना में कर लाभ भी प्रदान किया जाता है परंतु निवेश की गई राशि पर धारा 80C के तहत कर छूट उपलब्ध नहीं होगी लेकिन ब्याज की राशि टैक्स योग्य होती है एवं उसे फिर आवेदक की टैक्स योग्य आय में जोड़ दिया जाता है।

उच्च रिटर्न का उदाहरण

अगर हम इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली रिटर्न की बात करें तो हमें से एक उदाहरण के तौर पर समझ सकते हैं अगर कोई व्यक्ति 15 लख रुपए का एक साथ निवेश करता है तो फिर 5 साल की परिपक्वता अवधि के पूर्ण होने के बाद में उस व्यक्ति को कुल ₹6 लाख का ब्याज प्राप्त हो जाएगा।

यह ब्याज उसे हर 3 माह के आधार पर वितरित किया जाएगा जिससे उस वरिष्ठ नागरिक को हर 3 महीने के समय अंतराल के बाद में 30750 रुपए की स्थिर आय प्राप्त होगी और यही गुण वरिष्ठ नागरिकों को नियमित आय आर्थिक रूप से स्वतंत्र एवं सुरक्षित बनती है।

पोस्ट ऑफिस योजना के अंतर्गत खाता कैसे खोले?

  • पोस्ट ऑफिस स्कीम के तहत बचत खाता खुलवाने के लिए पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक में जाए।
  • बैंक में जाने के बाद में आपको संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म को प्राप्त करना पड़ेगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आवेदन फार्म में आप हस्ताक्षर करें और पासपोर्ट साइज फोटो कोचिपका दें।
  • अब आपको आवेदन फार्म में पहचान पत्र आय प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना है।
  • इसके बाद आप अपना आवेदन फॉर्म बैंक में या पोस्ट ऑफिस में जाकर जमाकरें।
  • एक बार बचत खाता खुल जाने के बाद आपको पांच वर्षों तक नियमित ब्याज प्राप्त होगा।
  • इसके अलावा आवश्यकता अनुसार 3 वर्ष तक की समय अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है।

Leave a Comment

Join Telegram