देश में गरीब परिवार की बेटियों के हित संवर्धन को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार तथा वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सुकन्या समृद्धि योजना को जनवरी 2015 में शुरू किया गया है। इस योजना के तहत बेटियों के अभिभावक उनके भविष्य हेतु बचत कर सकते हैं।
अभिभावकों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में बचत करने हेतु पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना होता है। यहां पर खाता खुलवाकर वे अपनी आय के अनुसार सालाना न्यूनतम ₹250 तथा अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं तथा खाते की परिपक्वता के आधार पर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
वर्तमान आंकड़ों के अनुसार सुकन्या समृद्धि योजना में करोड़ों व्यक्तियों ने अपनी बेटियों के नाम पर खाते खुलवाए हैं तथा यह क्रम अभी भी जारी है। अगर आप भी इस योजना से आकर्षित हुए हैं तथा यहां पर अपनी बेटी के नाम बचत करने की इच्छा रखते हैं तो ऐसे में आपके लिए योजना की पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।
Sukanya Samriddhi Yojana
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अभिभावकों के लिए 15 वर्ष तक बचत करने का मौका मिलता है। यह योजना बेटियों के भविष्य हेतु बचत करने का एकमात्र ऐसा सुरक्षित विकल्प है जहां पर बचत राशि के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं होगी और ना ही उन्हें किसी भी प्रकार का सरकारी शुल्क देना पड़ेगा।
सुकन्या समृद्धि योजना के बचत खाते का संचालन अभिभावक के रूप में माता या पिता या फिर अन्य कोई पालक भी कर सकता है। इसके अलावा अभिभावक की अनुपलब्धता पर बेटी स्वयं इस खाते का संचालन करने में सक्षम होगी।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता
सुकन्या समृद्धि योजना में बचत खाता खुलवाने से पहले निम्न महत्वपूर्ण बातों को जान लेना चाहिए :-
- इस योजना में खाता खुलवाने के लिए अभिभावक तथा बेटी की नागरिकता मूल रूप से भारतीय हो।
- अभिभावक यहां पर अधिकतम अपनी दो बेटियों तक के नाम पर ही बचत खाता खुलवा सकता है।
- बचत खाता खुलवाने के लिए बेटी की आयु 10 वर्ष या उससे कम की ही होनी चाहिए।
- बेटी के 18 वर्ष पूर्ण हो जाने पर या फिर कक्षा दसवीं पास कर लेने पर बचत राशि को निकाला जा सकता है।
- यह बचत राशि अपने खाते में से किस्तों के रूप में या फिर फंड के रूप में प्राप्त की जा सकती है।
सुकन्या समृद्धि योजना बचत पर ब्याज दर
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बचत खाते पर बचत करने पर उत्तम ब्याज दरों को लागू किया गया है ताकि निवेशकों के लिए अधिक से अधिक फायदा हो सके। बताते चलें कि वर्तमान समय में यह प्यार दर 8.20% तक है जो हर तिमाही आधार पर संशोधित होती रहती है। ब्याज दर संबंधी अधिक जानकारी खाता खुलवाते समय पोस्ट ऑफिस से जरूर जान ले।
सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे
सुकन्या समृद्धि योजना में बचत करने के फायदे निम्न प्रकार से होंगे :-
- अभिभावक अपनी आय को फंड के रूप में सुरक्षित रख पाएंगे।
- वे अपनी बचत पर सरकारी तौर पर अच्छा खासा ब्याज प्राप्त कर पाएंगे।
- उनके लिए अपनी बेटियों के भविष्य की चिंता भी दूर होगी।
- अभिभावकों के लिए दीर्घकालीन बचत करने का मौका भी मिल पाएगा।
सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य
राष्ट्रीय स्तर पर सुकन्या समृद्धि योजना संचालित किए जाने का एकमात्र उद्देश्य केवल यही है कि ऐसे अभिभावक जो गरीब है परंतु अपनी बेटियों के भविष्य को लेकर चिंता में है वे सभी अभी से ही उनके भविष्य को सुद्रण बनाने के लिए वित्तीय पूंजी इकट्ठी कर सके तथा उनके जीवन को एक अच्छा मार्गदर्शन दे सके।
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता कैसे खोलें?
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने के लिए ऑफलाइन विधि का पालन करना होगा जो इस प्रकार से है :-
- अभिभावक सबसे पहले अपने तथा अपनी बेटी के मुख्य दस्तावेजों को लेकर पोस्ट ऑफिस कार्यालय में पहुंचे।
- यहां से सुकन्या समृद्धि योजना वाले काउंटर पर जाएं और बचत खाते का फार्म प्राप्त करें।
- इस फॉर्म में नीली स्याही से अनिवार्य जानकारी को दर्ज कर देना होगा।
- इसके बाद सभी दस्तावेजों की फोटोकापी को फॉर्म के साथ अटैच करें।
- अब अन्य आवश्यक विवरण पूरा करते हुए फॉर्म को काउंटर पर जमा कर दें।
- इसके बाद फॉर्म तथा दस्तावेजों का वेरिफिकेशन पूरा किया जाएगा।
- अंततः सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोल दिया जाएगा तथा खाते की पासबुक भी अभिभावक के लिए दे दी जाएगी।
- अब इस खाते में वे अपनी आय अनुसार बचत कर सकेंगे।