Pradhanmantri Awas Yojana Gramin Registration: पीएम आवास योजना के ग्रामीण रजिस्ट्रेशन शुरू

केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2025 में देश के ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक के ऐसे परिवार जिनके लिए पिछले सालों में अभी तक पक्के मकान की सुविधा नहीं मिल पाई है जिसके कारण उन्हें कच्चे मकान में निवास करना पड़ रहा है उन सभी के लिए इस साल पक्के मकान का लाभ दिया जाने वाले है।

ऐसे परिवार जो पीएम आवास योजना के तहत लागू की गई पात्रताओं के मुताबिक पात्र होते हैं वे सभी इस वर्ष ऑफलाइन अपने पंचायत भवन में जाकर इसके अलावा ऑनलाइन योजना के आधिकारिक पोर्टल पर बहुत ही आसानी के साथ फ्री में आवेदन कर सकते हैं तथा मकान के दावेदार हो सकते हैं।

जो परिवार आवास की सुविधा प्राप्त करने के लिए इस महीने आवेदन करते हैं उनके लिए सरकार के द्वारा अधिकतम 2 महीनो के अंतर्गत ही पक्के मकान का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। आइए हम आवेदकों की सुविधा के लिए इस आर्टिकल में आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी को विधिवत बताते हैं।

Pradhanmantri Awas Yojana Gramin Registration

केंद्र सरकार के द्वारा देश के सभी राज्यों के ऐसे वंचित परिवार जिनके लिए पक्का मकान नहीं मिल पाया है उनसे आवास की सुविधा प्राप्त करने के लिए आवेदन हेतु आग्रह किया जा रहा है ताकि आवास योजना की प्रक्रिया को जल्द से जल्द सफल बनाया जा सके तथा योजना का निर्धारित लक्ष्य पूरा किया जा सके।

बता दें कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2025 से लेकर वर्ष 2027 तक देश में 3 करोड़ घरों की घोषणा करवाई गई है जिसके तहत अब देश भर का कोई भी परिवार पक्की छतों से वंचित नहीं रहने वाला है। हमारे सुझाव के अनुसार जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए अभी अपनी सुविधा अनुसार अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर देना चाहिए।

पीएम आवास योजना के लिए पात्रता

  • आवास योजना में आवेदन के लिए व्यक्ति की नागरिकता मूल भारतीय होनी चाहिए।
  • आवेदक की पारिवारिक स्थिति निम्न वर्ग की हो तथा वह राशन कार्ड धारक भी होना चाहिए।
  • परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी पर पदस्थ नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के नाम पर कोई निजी संपत्ति या चार पहिया वाहन भी ना हो।
  • ऐसे परिवार जिनके लिए अभी तक आवास की सुविधा नहीं मिल पाई है वे सभी इस वर्ष लाभार्थी हो सकते हैं।

पीएम आवास योजना की जानकारी

सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के लिए तथा शहरी क्षेत्र के परिवारों के लिए आवास योजना में आवेदन करने के लिए विशेष सुविधा दी गई इसके तहत दोनों क्षेत्रों के व्यक्तियों के लिए अलग-अलग पोर्टल को लांच किया गया है। बता दें कि शहरी क्षेत्र के व्यक्ति ऑनलाइन अर्बन पोर्टल पर आवास के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति ग्रामीण आवास के पोर्टल पर आवेदन सफल कर सकते हैं।

पीएम आवास योजना की विशेषताएं

  • पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है।
  • आवेदक अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी मोड में आवेदन कर सकते हैं।
  • ग्रामीण क्षेत्र के आवेदन के लिए मकान निर्माण हेतु 1 लाख 20 हजार रुपए तक की राशि को स्वीकृत किया जाता है।
  • इसके अलावा शहरी क्षेत्र के लिए 250000 रुपए तक की वित्तीय सहायता मकान निर्माण के लिए दी जा रही है।
  • योजना में सरकार की सहायता के तहत आवेदक दो कमरे तक का पक्का मकान बहुत ही आसानी के साथ तैयार करवा सकते हैं।

पीएम आवास योजना बेनिफिशियरी लिस्ट

ऐसे व्यक्ति जो पीएम आवास योजना में आवेदन करने वाले हैं या पिछले महीनो अपना आवेदन सफल कर चुके हैं तो उनके लिए पीएम आवास योजना की जारी की जाने वाली बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम देखना बहुत ही जरूरी होगा। अगर सरकार के द्वारा बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम जारी किया जाता है तो ही उनके लिए मकान निर्माण हेतु राशि स्वीकृत की जाएगी।

पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

पीएम आवास योजना में ऑफलाइन आवेदन के लिए पंचायत विभाग से संपर्क करना होता है इसके अलावा ऑनलाइन निम्न चरणों के द्वारा स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं :-

  • आवास योजना में आवेदन के लिए आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करना होगा।
  • इस पोर्टल के होम पेज पर आप मेनू वाले अनुभाग में पहुंच जाएंगे।
  • यहां पर आवास के आवेदन के लिए विकल्प मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन परफॉर्म आ जाएगा उसमें ध्यान पूर्वक पूरी जानकारी को भर देना होगा।
  • इसके बाद अन्य महत्वपूर्ण विवरण को पूरा करते हुए डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें।
  • अब कैप्चा कोड भरे और फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • इस प्रकार पीएम आवास योजना में आवेदन का कार्य सफल हो जाएगा।

Leave a Comment

Join Telegram