प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भी है। यह योजना मुख्य रूप से देशभर की गरीब आर्थिक वर्ग से कमजोर महिलाओं के लिए चलाई जा रही है जिसमें उनके लिए फ्री गैस कनेक्शन प्रदान किए जाते हैं।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की मदद से देश की करोड़ों महिलाओं के लिए कल्याणकारी सहायता मिल पाई है। बताते चलें कि यह योजना वर्ष 2016 से चलाई जा रही है जो देश में आठ वर्षो से अपना कार्य निरंतर रूप से कर रही है। पिछले वर्षों की तरह ही 2025 में भी योजना को सक्रिय किया गया है।
ऐसी महिलाएं जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए पात्र तो है परंतु पिछले वर्षों के अंतर्गत गैस कनेक्शन प्राप्त नहीं कर पाई है उन सभी के लिए इस वर्ष आवेदन करने का बहुत ही अच्छा अवसर है। पात्र महिलाएं योजना में ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी प्रकार से आवेदन कर सकती हैं।
Pradhanmantri Ujjwala Yojana
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में ऑफलाइन आवेदन एलपीजी गैस एजेंसीयो के माध्यम से करवाए जा रहे हैं इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन के लिए सरकार के द्वारा योजना के आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन सबमिट किए जा रहे है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आवेदन करने हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क लागू नहीं किया गया है अर्थात महिलाएं बिल्कुल ही फ्री में आवेदन कर सकती हैं तथा मात्र कुछ ही दिनों में लाभार्थी हो सकती है।
ऐसी महिलाएं जिनके लिए पीएम उज्जवला योजना में आवेदन करने से संबंधित किसी भी प्रकार की दुविधा है या फिर पर्याप्त जानकारी नहीं है उन सभी के लिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से योजना से संबंधित पूरा विवरण बताने जा रहे हैं जिसके लिए हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए पात्रता
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के पात्रता मापदंड को कुछ प्रकार से सुनिश्चित है :-
- इस योजना में केवल भारत के राज्यों की मूल निवासी महिलाएं ही आवेदन कर सकती है।
- महिला के परिवार की स्थिति कमजोर होनी चाहिए तथा उनके पास राशन कार्ड हो।
- इतने वर्षों में अभी तक उनके लिए गैस कनेक्शन ना मिला हो।
- उज्ज्वला योजना में महिला की आयु न्यूनतम रूप से 18 वर्ष या उससे अधिक की रखी गई है।
- उसके पास स्वयं का बैंक खाता हो जो आधार तथा मोबाइल नंबर से लिंक हो।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन के लिए महिलाओं के निम्न दस्तावेजों को अनिवार्य किया गया है :-
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- परिवार समग्र आईडी
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र।
उज्ज्वला योजना में तीन प्रकार के कनेक्शन
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिए एलपीजी गैस के तीन प्रकार के गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं जिनमें एचपी ,इंडियन तथा भारत गैस शामिल है। पात्र महिलाएं जिस भी सिलेंडर को लेना चाहती है वह आवेदन करते समय उसका सिलेक्शन कर सकती हैं। इन तीनों प्रकार के सिलेंडरों की कीमत लगभग एक समान ही है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की विशेषताएं
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की विशेषताएं कुछ निम्न प्रकार से हैं :-
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अपने शुरुआती वर्ष से लेकर अभी तक निरंतर कार्य कर रही है।
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना राष्ट्रीय स्तर पर संचालित है जिसका लाभ देश भर की पात्र महिलाएं प्राप्त कर सकती हैं।
- इस योजना में महिला के लिए बिना किसी जाति या वर्ग के भेदभाव के लाभ दिया जाता है।
- योजना में आवेदन के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार के विकल्प दिए गए हैं।
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडरों पर सब्सिडी का प्रावधान भी किया गया है जिसके अंतर्गत महिलाओं के लिए सिलेंडरों की कीमत से आधी यानी ₹400 तक की सब्सिडी दी जाती है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की जानकारी
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में गैस सिलेंडर के लिए आवेदन करने के बाद महिलाओं के लिए अधिकतम 15 से 20 दिनों के भीतर ही गैस कनेक्शन का लाभ मिल जाएगा। बताते चलें कि महिला का आवेदन स्वीकृत हो जाने के बाद नजदीकी गैस एजेंसी के द्वारा उनसे संपर्क किया जाएगा इसके बाद में वहां पर प्रत्यक्ष रूप से मौजूद होकर अपना सिलेंडर प्राप्त कर सकती है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य
सरकार के द्वारा संचालित की जा रही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य केवल यही है कि गरीब वर्ग की महिलाओं के लिए चूल्हे से खाना बनाने पर धुएं की समस्याओं का सामना न करना पड़े बल्कि वे आसानी के साथ गैस सिलेंडर पर खाना पका सके। इस उद्देश्य अनुसार देश की करोड़ों महिलाओं के लिए अब तक लाभार्थी कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया दी गई है :-
- आवेदन करने हेतु सबसे पहले पीएम उज्जवला योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
- आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर पंजीकरण करते हुए आगे बढ़े।
- अब यहां से अप्लाई फॉर न्यू कनेक्शन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा जहां पर अपने अनुसार सिलेंडर की कंपनी का चयन करें।
- यह जानकारी पूरी हो जाने के बाद फॉर्म तक पहुंचना होगा तथा उसमें पूरी जानकारी भरनी होगी।
- फॉर्म भर जाने के बाद महिला के डॉक्यूमेंट अपलोड करें और सबमिट कर दें।
- सबमिट हो जाने के बाद अपने द्वारा दिए गए आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लेना होगा।
- इस आउट को अपनी नजदीकी गैस एजेंसी में जमा कर दें।