असम राज्य में हाल ही में सरकारी नौकरी का अपडेट सामने आ रहा है। अपडेट के मुताबिक राज्य में लोक निर्माण सड़क विभाग की तरफ से असम पब्लिक सर्विस कमिशन में जूनियर इंजीनियर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
जूनियर इंजीनियर के नोटिफिकेशन में योग्य उम्मीदवारों को 650 पदों के लिए चयनित किया जाने वाला है। राज्य की इस विशेष भर्ती में महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं तथा अपनी उत्कृष्ट स्तर की योग्यताओं तथा अपने प्रदर्शन के आधार पर विभाग में कार्यरत हो सकते हैं।
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से व्यवस्थित किया जाने वाला है जो की 5 फरवरी 2025 यानी कल से शुरू कर दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 5 फरवरी 2025 से लेकर 4 मार्च 2025 तक वेबसाइट पर आराम से अपने आवेदन का कार्य पूरा कर सकते हैं।
PWRD Department Vacancy 2025
लोक निर्माण सड़क विभाग के द्वारा इस भर्ती का नोटिफिकेशन काफी लंबे समय के बाद जारी किया गया है जिसकी चलते उम्मीदवारों के बारे में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। अगर भी इस भर्ती में चयनित हो जाते हैं तो उनके लिए हर महीने आकर्षित वेतनमान भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन को फरवरी महीने की शुरुआती तिथियां में ही जारी कर दिया गया है ताकि ऐसे उम्मीदवार जो भर्ती में शामिल होने वाले हैं वह भर्ती से जुड़ी संबंध जानकारी आवेदन के पहले ही प्राप्त कर सके।
पीडब्ल्यूआरडी भर्ती के लिए योग्यताएं
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यताएं तथा निम्न योग्यताएं निम्न प्रकार से लागू की गई है।-
- शैक्षिक योग्यता के रूप में अभ्यर्थी को अपनी बोर्ड की कक्षा में 50% या उससे अधिक अंकों के साथ सफलता जरूरी है।
- इसके अलावा उसके पास इंजीनियरिंग क्षेत्र में तीन वर्ष तक का डिप्लोमा भी मांगा गया है।
- इन उम्मीदवारों से भर्ती के पदों के लिए अनुभव की आवश्यकता भी जताई गई है।
- अन्य शैक्षिक योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए नोटिफिकेशन के पीडीएफ का सहारा ही लेना होगा।
पीडब्ल्यूआरडी भर्ती हेतु आवेदन शुल्क
पीडब्ल्यूआरडी भर्ती जो उम्मीदवार आवेदन करने वाले हैं उनके लिए आवेदन शुल्क भी लगने वाला है। बताते चलें कि यह आवेदन शुल्क के सभी श्रेणियां के लिए अलग-अलग व्यवस्थित किया गया है। अगर उम्मीदवार सामान्य श्रेणी से होते हैं तो उनके लिए 297 का शुल्क लगेगा इसके अलावा ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 197 रुपए का शुल्क लागू किया गया है।
अन्य सभी आरक्षित श्रेणी तथा महिला उम्मीदवारों के लिए केवल 47 रुपए ही आवेदन शुल्क के रूप में लिए जाएंगे।
पीडब्ल्यूआरडी भर्ती के लिए आयु सीमा
विभाग के द्वारा जारी की गई इस भर्ती में आयु सीमा इस प्रकार से लागू की है।-
- भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष या उससे ऊपर की रखी गई है।
- 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक की उम्मीदवार भर्ती में आवेदन करने के लिए योग्य होंगे।
- आयु सीमा की गणना को 1 जनवरी 2025 के हिसाब से आकलित किया जा रहा है।
- आयु सीमा में आरक्षित श्रेणियां के लिए छूट का प्रावधान भी किया गया है।
इस प्रकार होगा उम्मीदवारों का चयन
पीडब्ल्यूआरडी भर्ती 2025 की इस भर्ती में चयन प्रक्रिया काफी विशेष तरीके से आयोजित करवाई जाने वाली है। बता दे की चयन प्रक्रिया का पहला चरण लिखित परीक्षा का होगा जिसमें सभी आवेदन करने वाली उम्मीदवारों को आमंत्रित किया जाएगा। लिखित परीक्षा के बाद उनकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तथा मेडिकल चेकअप होंगे। जो उम्मीदवार सभी चरणों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं उनके लिए फाइनल मेरिट लिस्ट के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
पीडब्ल्यूआरडी भर्ती के अंतर्गत वेतनमान
पीडब्ल्यूआरडी भर्ती 2025 के तहत जो उम्मीदवार जूनियर इंजीनियर के पदों पर पदस्थ होते हैं उनके लिए न्यूनतम वेतन ₹14000 से शुरू किया जाएगा। इस वेतनमान से लगाकर उनके लेवल की बढ़ोतरी होने पर उन्हें अधिकतम 70000 रुपए तक का वेतनमान उपलब्ध करवाया जाएगा।
पीडब्ल्यूआरडी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन पर जाएं।
- नोटिफिकेशन में आवेदन वाली लिंक सबसे नीचे उपलब्ध करवाई जाएगी उस पर क्लिक करें।
- इस लिंक की सहायता से आवेदन पत्र को स्क्रीन में खोलें तथा उसमें पूरी जानकारी भरे।
- आवेदन का कार्य पूरा हो जाने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- आवदेनशुल्क जमा करते हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
- इस प्रकार से इस भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया सफल हो जाएगी।