राजस्थान राज्य में बढ़ती बेरोजगारी की जनसंख्या को देखते हुए राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है जिसके अंतर्गत राज्य में ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगारों के लिए बकरी पालन योजना को पिछले वर्षों से शुरू किया गया है।
इस योजना के अंतर्गत ऐसे व्यक्ति जो बकरी फार्म खोलने के इच्छुक हैं या फिर बकरी पालन करना चाहते हैं वे सभी सरकार की तरफ से लाखों रुपए तक का लोन ले सकते हैं तथा एक व्यापक स्तर पर स्वयं रोजगार के आधार पर बकरी फार्म खोल सकते हैं।
राजस्थान बकरी पालन योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त करने के लिए पशु चिकित्सालय में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होता हैं। इसके बाद अगर आवेदक का आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो उसे मात्र कुछ ही दिनों में लोन प्रदान कर दिया जाएगा।
Rajasthan Bakri Palan Yojana
राजस्थान राज्य में बकरी पालन लोन योजना काफी तेजी से प्रचलित हो रही है जिसके अंतर्गत भारी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति बकरी फार्म शुरू करने के लिए यह लोन ले रहे हैं। बता दें की बकरी पालन लोन योजना में महिला या पुरुष कोई भी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
बकरी पालन लोन योजना की सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसमें लोगों के लिए अतिरिक्त ब्याज नहीं लगता है बल्कि वे सामान्य ब्याज दरों के आधार पर ही इस लोन का उपयोग कर सकते हैं। इस महत्वपूर्ण योजना के लिए कुछ विशेष पात्रता मापदंडों तथा नियमों को भी सुनिश्चित किया गया है।
अगर आप बकरी पालन योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल पर आए हैं तो हम आपके लिए यहां पर योजना के सभी प्रकार के पात्रता मापदंडों की जानकारी तो देंगे ही साथ में ही अन्य बातों पर भी चर्चा करेंगे इसके लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
बकरी पालन योजना के लिए पात्रता
राजस्थान बकरी पालन योजना में आवेदकों के लिए निम्न पात्रता मापदंडों को सुनिश्चित किया गया है :-
- बकरी पालन योजना के लोन के लिए केवल राजस्थान के निवासी आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदकों के पास पहले से कम से कम 10 बकरी तथा एक बकरा होना चाहिए।
- बकरी फार्म शुरू करने के लिए उसके नाम पर न्यूनतम 1 एकड़ तक जमीन हो।
- आवेदक ग्रामीण क्षेत्र में निवास करता हो तथा वह राशन कार्ड धारक हो।
- उसकी आयु 18 वर्ष या उससे ऊपर की हो चुकी हो तथा वह अभी तक किसी भी प्रकार की लोन से डिफॉल्ट ना हो।
बकरी पालन योजना की जानकारी
राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा राज्य में बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए तथा लोगों के लिए बकरी फार्म खोलने के लिए बढ़ावा देने हेतु न्यूनतम 5 लाख रुपए तथा अधिकतम 50 लाख रुपए तक का लोन दिया जा रहा है। बता दे कि यह लोन उनके व्यवसाय तथा उनकी आवश्यकता के आधार पर अलग-अलग भी हो सकता है।
सरकारी नियम अनुसार इस लोन में सामान्य तथा पिछड़ा वर्ग की श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 50% तक का अनुदान दिया जाएगा इसके अलावा अनुसूचित जनजाति तथा अन्य प्रकार की आरक्षित जनजातियों के लिए 60% तक का अनुदान घोषित किया गया है।
बकरी पालन योजना की विशेषताएं
बकरी पालन योजना की विशेषताओं का विवरण कुछ इस प्रकार से है :-
- इस योजना में व्यक्ति मात्र कुछ ही नियम एवं निर्देशो के आधार पर सरकार से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- योजना में लोन के लिए आवेदन करने हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है।
- सरकार के द्वारा बकरी फार्म का परमिट होने पर ही लोन प्रदान किया जाता है।
- राज्य के अशिक्षित तथा महिला वर्ग भी लोन के लिए अप्लाई सकती है।
- यह योजना राज्य में लोगों के लिए से रोजगार से जोड़ने के लिए काफी कारगर साबित हो रही है।
बकरी फार्म योजना लोन में ब्याज दर
राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा बकरी फार्म योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले लोन पर प्रतिवर्ष के हिसाब से 7% ब्याज दरों को लागू किया गया है। यह ब्याज दर न्यूनतम रूप से है इसके अलावा लोन की लिमिट के आधार पर यह ब्याज दर अलग-अलग प्रकार से भी निर्धारित हो सकती है।
योजना को संतुलित बनाए रखने के लिए महंगाई स्तर के आधार पर ऐसे लोन की ब्याज दर को समय-समय पर संशोधित भी किया जाता रहता है जो सालाना परिवर्तित भी होती रहती है। जो व्यक्ति वर्तमान समय में लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं उनके लिए ब्याज दर की डिटेल शाखा से ही प्राप्त कर लेनी चाहिए।
बकरी फार्म लोन की भुगतान अवधि
बकरी फार्म योजना के अंतर्गत अगर लोन लेते हैं तो इसके लिए भुगतान अवधि काफी अच्छी निर्धारित की गई है। बता दे कि आवेदक अपने अधिकतम लोन का भुगतान 7 से 9 वर्षों के बीच कर सकता है। सरकारी नियम अनुसार लोन के भुगतान के लिए तिमाहि या अर्धवार्षिक किस्तों को तय किया गया है।
बकरी पालन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
राजस्थान बकरी पालन लोन योजना में अप्लाई करने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया इस प्रकार से है :-
- सबसे पहले अपने नजदीकी पशु चिकित्सा कार्यालय में जाना होगा।
- यहां पर इस लोन के बारे में पूरी जानकारी कर्मचारियों के माध्यम से प्राप्त कर लेनी होगी।
- लोन की डिटेल लेते हुए आवेदन पत्र लेना होगा तथा उसमें पूरी जानकारी भरनी होगी।
- फॉर्म भर जाने के बाद आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी इसके साथ अटैच करें।
- अब ऐसे चिकित्सालय के काउंटर पर जमा कर दें और सत्यापित होने का इंतजार करें।
- फार्म तथा आवेदक सत्यापित हो जाने के बाद एक सप्ताह के भीतरी लोन प्रदान कर दिया जाएगा।