भारत सरकार के द्वारा नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण दस्तावेज जारी किए जाते हैं जिसमें राशन कार्ड भी शामिल है ऐसे में जिन भी नागरिकों के द्वारा राशन कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की गई थी उन सभी को राशन कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट के अंतर्गत अपना नाम अवश्य चेक कर लेना चाहिए क्योंकि इससे तुरंत पता चल जाएगा कि राशन कार्ड मिलेगा या नहीं।
वही नाम शामिल रहने पर राशन कार्ड जरूर प्रदान किया जाएगा। क्योंकि भारत सरकार के द्वारा अभी तक ऐसे ही नागरिकों को राशन कार्ड प्रदान किया गया है जिनका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल रहा है। राशन कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट को देखने की प्रक्रिया भी आसान है और मात्र कुछ ही मिनट में अपने स्मार्टफोन को उपयोग में लेकर ही नागरिक बेनिफिशियरी लिस्ट को देख सकते हैं।
Ration Card Beneficiary List
राशन कार्ड को प्राप्त करने वाले परिवार वर्तमान समय में विभिन्न स्थानों पर राशन कार्ड को उपयोग में लेकर राशन कार्ड के तहत मिलने वाले सभी लाभ प्राप्त कर रहे हैं ऐसे में अन्य नागरिकों को भी तभी यह लाभ मिल सकेंगे जब उन्हें राशन कार्ड मिल जाएगा और राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए सबसे पहले नागरिकों को आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होती है उसके बाद में बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम जारी किया जाता है।
फिर कुछ दिन नागरिकों को इंतजार करना होता है जिसके बाद में लिस्ट में नाम होने पर राशन कार्ड प्रदान कर दिया जाता है और फिर आसानी से अन्य नागरिकों की तरह ही इसे उपयोग में लेकर खाद्य सामग्री प्राप्त की जा सकती है तथा वही राशन कार्ड के होने की वजह से जितने भी लाभ मिलते है सभी लिए जा सकते हैं।
राशन कार्ड योजना के लाभ
- राशन कार्ड के होने की वजह से महंगाई के इस दौर में कम कीमत पर राशन सामग्री प्राप्त होती हैं।
- अनेक राशन कार्ड धारकों को मुक्त में भी राशन सामग्री प्रदान की जाती है।
- करोड़ों परिवारों के द्वारा राशन कार्ड का लाभ प्राप्त किया जा रहा है।
- भारत सरकार के द्वारा सभी नागरिकों को को यह अधिकार दिया हुआ है कि जो भी पात्रता पूरी करते हैं वह राशन कार्ड को प्राप्त कर सकते है।
- नागरिक किसी भी राज्य के अंतर्गत राशन कार्ड नहीं होने पर राशन कार्ड बनवाने को लेकर सफलतापूर्वक आवेदन करके राशन कार्ड को बना सकते हैं।
- राशन सामग्री प्राप्त होने पर किसी भी परिवार के सदस्य को अब खाद्य सामग्री को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है।
राशन कार्ड योजना के लिए पात्रता मापदंड
- परिवार के अंतर्गत किसी भी सदस्य के पास चार पहिया वाहन मौजूद नहीं होना चाहिए।
- इनकम टैक्स को जमा करने वाले नागरिक इस योजना के लिए अपात्र है।
- राशन कार्ड के आवेदन हेतु आवेदक की आयु 18 वर्ष से ज्यादा ही होनी चाहिए।
- ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले नागरिक और शहरी क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले नागरिक दोनों ही राशन कार्ड का लाभ प्राप्त करने के पात्र है।
- सभी वर्ग के नागरिक राशन कार्ड के लिए आवेदन करके राशन कार्ड को बनवा सकते हैं।
राशन कार्ड योजना के तहत मिलने वाली सामग्रियां
राशन कार्ड होने पर गेहूं चावल, बाजार, चीनी,नमक समेत आदि अन्य खाद्य सामग्रियां प्रदान की जाती है जो कि क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग भी हो सकती है। वही सभी खाद्य सामग्रियां कम ज्यादा मात्रा में प्रदान की जाती है। अनेक राज्यों के अंतर्गत जहां गेहूं प्रदान किए जाते हैं वहां पर प्रति व्यक्ति के नाम के 5 किलो गेहूं राशन कार्ड के होने की वजह से प्रदान किए जाते हैं। अगर घर में पांच सदस्य हो तो 25 किलो गेहूं मिलते हैं।
जिन नागरिकों नाम राशन कार्ड लिस्ट में आ जाए ऐसे सभी नागरिक नजदीकी खाद्य सामग्री वितरण करने वाली दुकान पर जाकर भी खाद्य सामग्री से जुड़ी संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं कि आखिर में वहां से किस-किस प्रकार की खाद्य सामग्री प्रदान की जाती है और उसके बाद में जैसे ही राशन कार्ड बन जाएगा फिर सभी प्रकार की खाद्य सामग्रियां वहां से प्राप्त की जा सकेगी।
राशन कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे चेक करें?
- सबसे पहले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर डीटेल्स ओं स्टेट पोर्टल का विकल्प लिखा हुआ देखने को मिलेगा तो इसके ऊपर क्लिक करें।
- इतना करने पर अलग-अलग राज्यों के नाम प्रदर्शित होंगे जिनमें से नागरिको को अपने राज्य के नाम के ऊपर क्लिक कर देना है।
- अब जिला, ब्लाक, ग्राम पंचायत, तथा गांव के नाम का चयन कर लेना है।
- सही जानकारी होने पर स्क्रीन पर राशन कार्ड लिस्ट खुलेगी जिसमें आवेदनकर्ता को अपना नाम चेक कर लेना है।
- नाम मौजूद रहने पर राशन कार्ड मिल जाएगा और फिर राशन कार्ड के तहत मिलने वाले सभी लाभ प्राप्त किया जा सकेंगे।