वर्तमान समय में सभी नागरिक चाहते हैं कि लंबे समय तक राशन कार्ड से मिलने वाला लाभ मिलता रहे लेकिन राशन कार्ड का लाभ केवल उन्हीं नागरिकों को प्रदान किया जाएगा जो की नवीनतम लागू किए जाने वाले सभी नियमों की पालना करेंगे और उनके अंतर्गत ही रहेंगे।
राशन कार्ड को जारी करने से लेकर अब तक भारत सरकार के द्वारा अनेक नियमों में बदलाव करके नियमों को जारी किया गया है। वहीं सरकार के द्वारा यह कदम इसलिए उठाया जाता है ताकि जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को ही इस योजना का लाभ मिले।
जो अपात्र नागरिक इस योजना का लाभ ले रहे हैं उन्हें इस योजना से बाहर किया जा सके क्योंकि अनेक बार देखने को मिला है कि अनेक स्थानों पर अपात्र होने के बावजूद भी अनेक नागरिक राशन कार्ड के तहत लाभ को प्राप्त कर रहे है।
Ration Card Gramin Rules
भारत सरकार के द्वारा नवीनतम नियमों को जारी करने का कोई एक कारण नहीं है बल्कि अलग-अलग बहुत सारे कारण होते हैं जिसमें राशन कार्ड योजना को और भी सुविधाजनक बनाना तथा इस योजना को पारदर्शी बनाना वहीं दूसरी तरफ अपात्र नागरिकों को इस योजना से हटाना इस प्रकार के अनेक कारण हैं।
इस योजना की शुरुआत करने पर शुरुआती समय में बहुत ही कम नियम लागू थे लेकिन ऊपर जो कारण बताए गए हैं उन सभी कारणों के चलते वर्तमान समय तक भारत सरकार के द्वारा अनेक नियमों को जारी करके लागू किया जा चुका है तथा वही अभी भी नियम लागू किए जाते हैं। नवीनतम नियम की सूचना खाद्यान्न सुरक्षा मंत्रालय के द्वारा जारी की जाती है।
राशन कार्ड को लेकर लागू किए जाने वाले नियम
- राशन कार्ड का लाभ प्राप्त करने वाले प्रत्येक नागरिक के पास आधार कार्ड जरूर मौजूद होना चाहिए।
- आर्थिक स्थिति के आधार पर जिस प्रकार का राशन कार्ड प्रदान किया जाता है उसी प्रकार का राशन कार्ड नागरिक के पास मौजूद होना चाहिए।
- राशन कार्ड में जिन भी सदस्यों का नाम शामिल है सभी के द्वारा ई-केवाईसी की प्रक्रिया जरूर पूरी करवाई हुई होनी चाहिए।
- जिन नागरिकों की आर्थिक स्थिति पहले कमजोर थी लेकिन वर्तमान समय में अच्छी है वह स्वइच्छा से अपना नाम इस योजना से हटा सकते हैं।
- अगर राशन लेने जाने पर अंगूठा काम नहीं करता है तो ऐसे में मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी के जरिए भी राशन को प्राप्त किया जा सकता है।
राशन कार्ड को लेकर नवीनतम सूचना
वर्तमान समय में सरकार के द्वारा राशन कार्ड में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया चालू की हुई है जिसकी वजह से जो भी नागरिक राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्यों का नाम जुड़वाना चाहते हैं वह जुड़वा सकते हैं वही जिन्होंने पहले राशन कार्ड नहीं बनवाया था वह वर्तमान समय में राशन कार्ड के लिए आवेदन करके राशन कार्ड को भी बनवा सकते हैं।
राजस्थान राज्य के अंतर्गत लगातार नागरिकों के द्वारा राशन कार्ड के लिए आवेदन किया जा रहा है तथा राशन कार्ड से संबंधित अनेक आवश्यक कार्य पूरे किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ राशन कार्ड में अन्य सदस्यों के नाम जुड़वाए जा रहे हैं इसी बीच अन्य राज्यों के अंतर्गत भी यह सुविधा वर्तमान समय में चालू हो सकती है तो ऐसे में सबसे पहले जानकारी जरूर हासिल करें और फिर सदस्यों का नाम जुड़वाएं।
अलग-अलग राज्यों के लिए नियमों की जानकारी
वर्तमान समय में विभिन्न राज्यों के अंतर्गत राशन कार्ड का लाभ प्रदान किया जा रहा है और राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए राज्य सरकार के द्वारा भी नियमों को लागू किया जाता है जिसकी वजह से अलग-अलग राज्यों में अन्य अनेक नवीनतम नियम हो सकते हैं जिनकी जानकारी हासिल करने के लिए नागरिक राज्य सरकार के खाद्य सुरक्षा पोर्टल पर जरूर जाएं और वहां से जानकारी को चेक करें।
वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह पर खाद्य सुरक्षा मंत्रालय के द्वारा राशन को वितरण करने वाली दुकाने खुलवाई गई है तो उन दुकानों पर पहुंचकर भी वहां से नवीनतम नियमों की जानकारी हासिल की जा सकती है। वही ध्यान रहे नवीनतम नियमों की पालना अवश्य करें इससे बिना किसी समस्या के इस योजना का लाभ मिलता रहेगा।
राशन कार्ड के लिए पात्रता
- राशन कार्ड बनवाने हेतु नागरिक को भारतीय नागरिकता प्राप्त होनी चाहिए।
- नागरिक के पास या परिवार में चार पहिया वाहन, एयर कंडीशनर, लाइसेंस वाला हथियार यह चीजें उपलब्ध नहीं होनी चाहिए।
- नागरिक के द्वारा इनकम टैक्स को जमा नहीं किया जाना चाहिए।
- राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
- सभी दस्तावेज मौजूद होने चाहिए।