केंद्र सरकार के द्वारा राशन कार्ड योजना के नियमावली में समय अनुसार परिवर्तन किया जाता रहता है ताकि राशन कार्ड धारक परिवारों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ उपलब्ध करवाया जा सके तथा इस योजना में पारदर्शिता बनी रहे।
इसी क्रम में एक बार फिर से राशन कार्ड के लिए नए नियम का अपडेट सामने आया है। बताते चलें कि नए नियम जारी करते हुए यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जो राशन कार्ड धारक इन महत्वपूर्ण नियम एवं निर्देशों का पालन नहीं करते हैं उनका राशन कार्ड निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
राशन कार्ड के नए नियमों के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों की पात्रता तथा लाभ संबंधी लागू नियमों में संशोधन भी किया गया है इसके अलावा योजना को आकर्षित बनाने के लिए कुछ नए नियमों को भी जोड़ा गया है। आइए आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए राशन कार्ड की नियमावली से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करवाते हैं।
Ration Card New Rule
आपके लिए जानकारी होगी कि सरकार के नियम अनुसार गरीबी रेखा या से नीचे की श्रेणी के अंतर्गत आने वाले व्यक्तियों के लिए तीन प्रकार के राशन कार्ड लागू किए गए हैं। बता दें की इन सभी राशन कार्डों के लिए नियमावली भी अलग-अलग प्रकार से है।
ऐसे परिवार जिन्होंने अपनी पात्रताओं के विपरीत राशन कार्ड बनवा रखा है या फिर पूर्ण रूप से इस योजना के लिए पात्र नहीं है उन सभी के लिए अब काफी खतरा है क्योंकि इन सरकारी नियमों के अनुसार अगर उनका राशन कार्ड अनवेलिड पाया जाता है तो उन्हें अगले महीने से ही लाभ मिलना बंद हो सकता है।
राशन कार्ड के लिए जोड़े गए नए नियम
खाद्य सुरक्षा मंत्रालय तथा सरकार के द्वारा राशन कार्ड के लिए जोड़े गए नए नियम निम्न प्रकार से हैं।-
- राशन कार्ड धारकों के लिए अपने राशन कार्ड की केवाईसी करवानी अनिवार्य होगी।
- बिना केवाईसी के किसी भी राशन कार्ड के लिए खाद्यान्न के साथ अन्य सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी।
- जिन राशन कार्ड धारकों के पास खाद्यान्न पर्ची नहीं है उन्हें भी राशन नहीं मिल पाएगा।
- राशन कार्ड धारकों के लिए अपने राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की जानकारी देनी अनिवार्य होगी।
- जिन राशन कार्ड धारकों ने अभी तक बैंक में खाता नहीं खुलवाया है उन्हें यह कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लेना होगा
राशन कार्ड में खाद्यान्न संबंधी नियम
जैसा कि हमने बताया है कि विभाग के द्वारा राशन कार्ड के नए नियम में खाद्यान्न संबंधी नियमों का संशोधन भी किया गया है जिसमें तीनों प्रकार के राशन कार्ड में बदलाव नजर आए हैं। खाद्यान्न संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक जानने के लिए राशन कार्ड धारकों को अपने नजदीकी खाद्यान्न विभाग में जाकर ही संपर्क करना होगा।
राशन कार्ड में नए नियमों के फायदे
राशन कार्ड के लिए जो नए नियम जारी किए गए हैं उनसे राशन कार्ड धारकों के लिए निम्न में फायदे हैं।-
- राशन कार्ड धारकों के लिए नए नियमों के तहत पूर्ण पात्रता के आधार पर सरकारी लाभ मिल पाएंगे।
- जो व्यक्ति गलत तरीके से राशन कार्ड का लाभ उठा रहे हैं उनके लाभ भी अब बंद होंगे।
- अन्य नए नियमों के चलते राशन कार्ड धारक डिजिटल माध्यम से भी जुड़ पाएंगे।
- नए नियम के तहत खाद्यान्न भी अधिक मात्रा में उपलब्ध करवाई जाने वाले हैं।
यहां से कराए राशन कार्ड की केवाईसी
इस बार राशन कार्ड के लिए नए नियमों में जारी किया गया सबसे महत्वपूर्ण नियम केवाईसी का है क्योंकि बिना केवाईसी के किसी भी राशन कार्ड के लिए कोई लाभ नहीं मिल सकेगा। केवाईसी के अनिवार्यता के चलते राशन कार्ड धारक इसे ऑनलाइन अपने नजदीकी खाद्यान्न विभाग से करवा सकते हैं। इसके अलावा राशन कार्ड की केवाईसी एंड्राइड मोबाइल फोन से भी की जा सकती है।
राशन कार्ड बनवाने के लिए नियम
ऐसे व्यक्ति जो नया राशन कार्ड बनवाने जा रहे हैं उनके लिए निम्न पात्रता मापदंड लागू किए गए हैं।-
- राशन कार्ड बनवाने के लिए व्यक्ति की नागरिकता मूल रूप से भारत की होनी चाहिए।
- आयु सीमा की बात करें तो 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति राशन कार्ड बनवाने के लिए योग्य होंगे।
- आवेदक परिवार का मुखिया होना चाहिए तथा उसकी परिवार आईडी अलग हो।
- उसकी आर्थिक स्थिति गरीबी रेखा या उससे नीचे की ही होनी चाहिए।
- आवेदक के पास परमानेंट आय का कोई साधन न हो और ना ही उसके पास कोई निजी संपत्ति हो।