वर्ष 2025 की शुरुआत के साथ खाद्यान्न सुरक्षा मंत्रालय के द्वारा राशन कार्ड की नई नियमावली को भी जारी कर दिया गया है। इसी के साथ ऐसे नियम जो पिछले समय से लागू किए गए हैं उन में भी कुछ विशेष प्रकार के संशोधन हुए हैं।
राशन कार्ड के नए नियमों को लागू करते हुए राशन कार्ड धारकों के लिए विशेष रूप से अलर्ट किया गया है। जिन राशन कार्ड धारकों के लिए 2025 की शुरुआत में जारी हुए इन नियमों की पर्याप्त जानकारी नहीं है तथा राशन कार्ड का लाभ प्राप्त कर रहे हैं उनके लिए समय रहते सभी नियमों से परिचित हो जाना चाहिए।
राशन कार्ड धारक जारी किए गए नियमों की जानकारी विस्तार पूर्वक अपने खाद्यान्न विभाग के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा अगर वे इन नियमों की जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो उनके लिए स्पष्ट सूचना दी जाएगी।
Ration Card Rules 2025
सरकार के द्वारा जारी किए गए यह नए नियम राशन कार्ड के लाभार्थियों को अधिक सुविधा के साथ लाभ देने तथा जरूरतमंद परिवारों तक सहायताएं पहुंचने के लिए काफी कारगर साबित हुए हैं। यह नियम लगभग सभी राशन कार्ड धारकों के बीच सराहनीय है।
अब राशन कार्ड की नई नियमावली के आधार पर ही वर्ष 2025 में नए राशन कार्ड धारकों के लिए राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं इसके अलावा उन्हें नियमों के शेड्यूल के आधार पर पुराने राशन कार्ड धारकों के लिए लाभ उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
राशन कार्ड के लिए लागू नए नियम
वर्ष 2025 की नियमावली के अनुसार राशन कार्ड धारकों के लिए नए नियम इस प्रकार से हैं :-
- राशन कार्ड धारकों के पास स्वयं का व्यक्तिगत जन धन खाता होना चाहिए।
- इस बैंक खाते में उनके आधार तथा मोबाइल नंबर लिंक होने चाहिए।
- डिजिटल कामों के लिए राशन कार्ड धारक का रजिस्टर्ड नंबर वर्तमान समय में वैलिड हो।
- राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड लिंक होने चाहिए।
राशन कार्ड के लिए केवाईसी अनिवार्य
देश में जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन कार्ड का लाभ देने हेतु तथा ऐसे परिवार जो गलत तरीके से राशन कार्ड का लाभ बिना पात्रता के प्राप्त कर रहे हैं उन सभी के नाम राशन कार्ड से हटाने के लिए केवाईसी का नियम लागू किया गया है। अगर राशन कार्ड धारक समय अनुसार ऑनलाइन केवाईसी करवा लेते हैं तो ही उनके लिए राशन कार्ड का लाभ आगे मिलता रहेगा।
नियमावली में संशोधित पुराने नियम
खाद्य सुरक्षा मंत्रालय के द्वारा राशन कार्ड की नियमावली में पुराने नियम इस प्रकार के संशोधित किए गए हैं :-
- पहले तीन हेक्टेयर तक भूमि वाले व्यक्ति राशन कार्ड का लाभ ले सकते थे परंतु अब दो हेक्टेयर से अधिक भूमि होने पर राशन कार्ड नहीं बनाया जाएगा।
- राशन कार्ड का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड के पास आय का कोई परमानेंट जरिया न हो।
- सर्वेक्षण के अनुसार अगर राशन कार्ड धारक पास पहले के मुताबिक अधिक संपत्ति हो चुकी है तो केवाईसी अपडेट के तहत उसका नाम काट दिया जाएगा।
- अब बिना खाद्यान्न पर्ची के किसी राशन कार्ड धारक को खाद्य नहीं दिया जाएगा।
- परिवार का कोई भी सदस्य अपना अंगूठा लगाकर मासिक खाद्यान्न प्राप्त कर सकता है।
राशन कार्ड में खाद्यान्न संबंधी नियम
इन विभिन्न नियम के साथ राशन कार्ड में खाद्यान्न संबंधी नए नियमों की भी चर्चाए सामने आई है जिसमें यह बताया गया है कि बीपीएल तथा अत्यंत्योदय राशन कार्ड धारकों के लिए खाद्यान्न में कुछ परिवर्तन किया जाएगा। अगर राशन कार्ड द्वारा इस विषय में पुष्टिकृत जानकारी चाहते हैं तो अपने नजदीकी खाद्य विभाग में जाकर बदले हुए नियमों को जान सकते हैं।