दिसंबर 2024 से बड़े बदलाव, सिर्फ इनको मिलेगा फ्री राशन, राशन कार्ड के नए नियम जारी

राशन कार्ड को उपयोग में लेने वाले व्यक्तियों के लिए खाद्यान्न सुरक्षा मंत्रालय के द्वारा अनेक प्रकार के अपडेट समय-समय पर जारी किए जाते हैं वहीं दूसरी तरफ अनेक नियमों में बदलाव कर दिया जाता है। ऐसे में प्रत्येक राशन कार्ड धारक को प्रत्येक नवीनतम नियम की जानकारी जरूर पता होनी चाहिए ताकि वह लाभ लेने से वंचित न रहे और आवश्यक कार्य समय पर पूरा करवा सके।

भारत सरकार ने अलग-अलग प्रकार के राशन कार्ड जारी किए हुए हैं और सभी के लिए अलग-अलग नियम बनाए हुए हैं राशन कार्ड में वर्तमान समय में बीपीएल राशन कार्ड, एपीएल राशन कार्ड और अंत्योदय राशन कार्ड प्रकार के राशन कार्ड प्रदान किए जाते हैं।

जिन भी व्यक्तियों के पास जिस प्रकार का राशन कार्ड मौजूद है उन्हें उस राशन को लेकर जो भी नियम जारी किए जाते हैं उनकी पालना करनी अनिवार्य है ऐसा नहीं करने पर उनकी राशन की सेवा बंद भी की जा सकती है।

Ration Card Update

राशन कार्ड का उपयोग करने वाले सभी व्यक्तियों के लिए वर्तमान समय में केवाईसी को करवाना अनिवार्य किया गया है ऐसे में जिन्होंने भी केवाईसी को नहीं करवाया हुआ है वह समय अनुसार अपनी केवाईसी को अवश्य पूरी करवा ले। इस नवीनतम अपडेट के अलावा एक और नवीनतम अपडेट सभी राशन कार्ड धारकों के लिए जारी किया गया है

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिन भी राशन कार्ड धारकों को राशन कम कीमत पर मिलता है उन्हें राशन की मात्रा में बदलाव करके राशन प्रदान किया जाएगा। पहले राशन की मात्रा में 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूं प्रदान किया जाता था लेकिन अब नवीनतम अपडेट के चलते 2 किलो गेहूं और ढाई किलो चावल प्रदान किया जाएगा। यानी की चावल में कुछ मात्रा घटा दी गई है।

अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के लिए जानकारी

अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के लिए एक यूनिट में 5 किलो राशन प्रदान किया जाता था और वर्तमान समय में भी यही प्रदान किया जा रहा है। सदस्यों की संख्या के अनुसार राशन कार्ड के चलते राशन प्रदान किया जाता है जिन्हें 35 किलो राशन मिलता है उन्हें नियम के अनुसार 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल प्रदान किए जाते है। अब बदलाव करके 18 किलो चावल और 17 किलो गेहूं कर दिए जाएंगे।

राशन की मात्रा वही है केवल इतना किया गया है कि चावल को कम करके गेहूं की मात्रा को बढ़ा दिया गया है। यह भी ऐसे क्षेत्र के लिए नियम हो सकता है जहां इस प्रकार का राशन सबसे अधिक उपयोग में लिया जाता है। यह नियम 1 नवंबर 2024 से लागू किया गया है। इसी प्रकार समय-समय पर और भी नियम ऑफिशियल रूप से जारी किए जाते है तो सभी राशन कार्ड धारक समय-समय पर सभी नियमों की जानकारी को जरूर हासिल करते रहे।

राशन कार्ड ई केवाईसी को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट

राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी करवाने की सूचना काफी पहले जारी कर दी गई थी और अनेक राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी को करवा भी लिया है। लेकिन अभी भी ऐसे राशन कार्ड धारक मौजूद है जिन्होंने केवाईसी को नहीं करवाया है वहीं दूसरी तरफ खाद्य विभाग ने सभी नागरिकों के लिए केवाईसी को करवाना अनिवार्य किया गया है तो केवाईसी जरूर पूरी करवा ले नहीं तो राशन की सुविधा बंद कर दी जाएगी।

खाद्य विभाग ने केवाईसी के लिए 1 अक्टूबर तक का समय दिया था इसके बाद में समय में बढ़ोतरी करके 1 नवंबर तक का समय दिया और फिर समय में बढ़ोतरी करके 1 दिसंबर तक का समय दिया और एक बार फिर बढ़ोतरी करके 1 जनवरी तक का समय दे दिया है ऐसे में 1 जनवरी 2025 से पहले कभी भी समय मिलते ही राशन कार्ड धारक को केवाईसी अवश्य करवा लेनी है ताकि राशन कार्ड से मिलने वाला लाभ मिलता रहे।

राशन कार्ड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

देशभर में व्यक्तियों को राशन कार्ड प्रदान किया हुआ है और सभी इसका उपयोग राशन को प्राप्त करने के लिए तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कर रहे हैं। भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत मुख्य रूप से गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए की है। क्षेत्र के आधार पर इस योजना से मिलने वाले राशन में कुछ अंतर हो सकता है।

यदि आप एक राशन कार्ड धारक है तो आपके नजदीक में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत उचित मूल्य पर राशन वितरण करने वाली दुकान जरूर मौजूद होगी नवीनतम अपडेट तथा राशन कार्ड से जुड़ी जानकारी को हासिल करने के लिए आप वहां पर भी जा सकते हैं और वहीं से अपनी ई-केवाईसी भी करवा सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram