राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट का आयोजन 27 और 28 फरवरी को किया गया था। इसके बाद में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए 25 मार्च 2025 को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई और विद्यार्थियों को आपत्ति को दर्ज करने को लेकर आमंत्रित किया गया। जिसके दौरान अब अभ्यर्थियों के द्वारा कट ऑफ अंकों को चेक करने के लिए लगातार जानकारी सर्च की जा रही है।
सभी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों के लिए कट ऑफ अंक महत्वपूर्ण अंक माने जाते हैं और इस परीक्षा को लेकर भी कट ऑफ अंक सभी अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण है वहीं बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान के द्वारा सभी अभ्यार्थियों के लिए कट ऑफ अंक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे ऐसे में सभी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कट ऑफ अंक चेक कर सकेंगे पर फिलहाल संभावित कट ऑफ अंकों को चेक कर सकते हैं।
REET Cut Off 2025
राजस्थान रीट परीक्षा में इस बार बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए हैं जिसमे सभी वर्गों के उम्मीदवार है ऐसे में सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग कट ऑफ अंक निर्धारित करके जारी किए जाएंगे अभी उम्मीदवारों से आपत्ति दर्ज करवाई गई है और इसे ज्यादा समय नहीं बीता है जिसके चलते अभी आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। इसके दौरान ही आधिकारिक कट ऑफ अंक जारी किए जाएंगे।
कट ऑफ अंक परीक्षा के परिणाम के साथ ही जारी किए जाते हैं ऐसे में इस बार भी परीक्षा के परिणाम के साथ ही जारी किए जाएंगे। सबसे ज्यादा कट ऑफ अंक जनरल वर्ग के उम्मीदवारों के रहने की संभावना है वही सबसे कम एससी एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के रहने की है। आधिकारिक रूप से कट ऑफ अंक अप्रैल के इस महीने के अंतिम तक या फिर मई महीने के शुरुआती समय में जारी किए जा सकते है।
रीट संभावित कट ऑफ अंक
संभावित कट ऑफ अंक सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 110, ओबीसी एमबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 85 एससी के लिए 80, एसटी वर्ग उम्मीदवारों के लिए 75 है। इसके अलावा उम्मीदवार वर्तमान समय में चलने वाली पॉपुलर कोचिंग संस्थान की संभावित कट ऑफ अंक भी चेक कर सकते हैं।
रीट पासिंग अंक
पासिंग अंक सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग है सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पासिंग अंक 60% है ओबीसी और एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पासिंग अंक 55% है इसके अलावा एसटी वर्ग के लिए 36% महिलाओ और पूर्व कर्मचारियों के लिए 50% दिव्यांगजन उम्मीदवारों के लिए 40% और सहरिया जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पासिंग अंक 36% है।
रीट परीक्षा रिज़ल्ट
आमतौर पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा परीक्षा का परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध करवाया जाता है ऐसे में इस बार भी पीडीएफ फॉर्मेट में ही उपलब्ध करवाया जा सकता है जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर तथा अन्य जानकारी शामिल रहेगी। और रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध करवाया जाएगा वही आधिकारिक वेबसाइट का लिंक rajeduboard.rajasthan.gov.in है।
ऐसे में प्रत्येक अभ्यर्थी को इस बताई जाने वाली आधिकारिक वेबसाइट पर आकर ही रिजल्ट को चेक करना है। इसके अलावा भी संबंधित वेबसाइट हो सकती है तो अभ्यर्थी उनके माध्यम से भी रिजल्ट को चेक कर सकेंगे वही आधिकारिक सूचना को लेकर भी कुछ समय इंतजार करें और प्रत्येक नवीनतम अपडेट की जानकारी जरुर हासिल करते रहे।
रीट परीक्षा में पास होने का फायदा
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हो जाएंगे उन्हें सबसे बड़ा फायदा यह देखने को मिलेगा कि वह स्कूलों में शिक्षक बन सकेंगे तथा विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर सकेंगे वहीं परीक्षा में पास होने पर प्रमाण पत्र मिलेगा जो की कई वर्षों तक मान्य रहेगा और आवश्यकता के अनुसार इसे कहीं पर भी उपयोग में लिया जा सकेगा। वही यह प्रमाण पत्र होने की वजह से विभिन्न संस्थाओं में नौकरी मिलने की संभावना बढ़ेगी।
रीट कट ऑफ मार्क्स कैसे चेक करें?
- कट ऑफ अंकों को चेक करने हेतु सबसे पहले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल पर चले जाएं।
- इतना करके होम पेज पर रीट कट ऑफ का लिंक नजर आएगा तो उसके ऊपर क्लिक करें।
- अब कट ऑफ की पीडीएफ ओपन हो जाएगी।
- कट ऑफ अंक की पीडीएफ में कट ऑफ अंक चेक कर लेने है तथा पीडीएफ डाउनलोड कर लेनी है।
- इस तरीके से सभी उम्मीदवार कट ऑफ चेक कर सकेंगे।