माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की तरफ से प्रतिवर्ष रीट यानी राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा मुख्य रूप से ऐसे अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाती है जो राज्य में शिक्षक के पदों के लिए पात्रता प्राप्त करना चाहते हैं।
प्रतिवर्ष की तरह वर्ष 2025 में भी विभाग के द्वारा काफी व्यापक स्तर पर राज्य भर में रीट की परीक्षा का आयोजन 27 एवं 28 फरवरी को किया गया है। बताते चलें कि यह परीक्षा पूर्ण तरीके से ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की गई है जिसमें अनुमानित तौर पर लाखों की संख्या में विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है।
राज्य में ऑफलाइन परीक्षा लिए जाने के बाद अब परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जा रहा है। रीट की परीक्षा का मूल्यांकन पूरा हो जाने के बाद ही विभाग के द्वारा परीक्षार्थियों की पुष्टिकृत परिणाम तथा साथ में ही उनके योग्यता अंक यानी कट ऑफ घोषित किए जाएंगे।
REET Cut Off Jaari
रीट की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा के योग्यता अंक काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं क्योंकि जो अभ्यर्थी अपनी श्रेणी के अनुसार निर्धारित योग्यता अंकों के बराबर अंक या फिर उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं केवल उन्हीं के लिए शिक्षक के पदों के लिए पात्रता सुनिश्चित की जाने वाली है।
सोशल मीडिया के तहत तथा विद्यार्थियों के द्वारा इस वर्ष के रीट परीक्षा के कट ऑफ अंकों पर कई प्रकार के अनुमान लगाया जा रहे हैं कि यह कट ऑफ किस प्रकार से तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा अभ्यर्थियों की संतुष्टि के लिए अलग-अलग प्रकार से अपेक्षित कट पर संवेदनाएं भी जताई जा रही है।
अगर आप भी रीट के परीक्षार्थी है तथा रिजल्ट के इंतजार के साथ हमारे इस आर्टिकल पर कट ऑफ संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए विजिट कर रहे हैं तो हम आपके लिए यहां पर इस वर्ष के अपेक्षित कट ऑफ के बारे में जानकारी देंगे साथ में ही रीट की परीक्षा के अन्य विषयों पर भी चर्चाएं करेंगे।
रीट परीक्षा के अंकों की गणना
जो विद्यार्थी रीट की परीक्षा में शामिल हुए हैं उनके लिए जानकारी होगी कि विभाग के द्वारा परीक्षा में किसी भी प्रकार के नकारात्मक अंकों का प्रयोग नहीं किया गया है अर्थात उम्मीदवारों के लिए अपने प्राप्तांको की गणना सही उत्तरों के अनुसार करनी होगी।
परीक्षार्थियों के लिए अपने अंकों की गणना करते हुए सभी सही उत्तरों की गणना करनी होगी और प्रत्येक के लिए +1 अंक देना होगा और प्राप्त सही उत्तरों का योग करना होगा। इस प्रकार से अपनी योग्यता अंकों को गड़ना करना काफी आसान होगा।
रीट कट ऑफ एवं रिजल्ट कब जारी होगा
जैसा कि आपको ज्ञात है कि रीट की परीक्षा फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह में जारी की गई है जिसके बाद अब इसका परिणाम मूल्यांकन पूरा हो जाने के बाद ही जारी किया जाएगा। अनुमानित तौर पर यह रिजल्ट अप्रैल महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक जारी किए जाने की उम्मीद है।
हालांकि विभाग के द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने से पहले अभ्यार्थियों के लिए निश्चित तिथि की सूचना दे दी जाएगी। सभी अभ्यर्थी निश्चित तिथि के दौरान आधिकारिक वेबसाइट पर अपने कट एवं रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
REET Category Wise Cut Off
Category | Cut Off Marks |
---|---|
Gen | 90 |
OBC/SC/ST | 82 |
Ex-Servicemen & Widow | 75 |
PwD | 60 |
Sahariya Janjati | 54 |
रीट कट ऑफ मार्क्स कैसे चेक करें?
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की तरफ से रीट की परीक्षा के कट ऑफ को ऑनलाइन रिजल्ट के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। विद्यार्थी अपने श्रेणीवार कट ऑफ अंकों को चेक करने के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं :-
- पीडीएफ डाउनलोड हो जाने के बाद आप अपने कट यानी योग्यता का आसानी से चेक कर सकते हैं।
- कट ऑफ चेक करने के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर ले।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट वाले अनुभाग में पहुंच जाए।
- यहां पर रिजल्ट के साथ ही कट ऑफ वाली लिंक मिल जाएगी उस पर क्लिक करें और अगला ऑनलाइन पेज खोलें।
- यहां पर कुछ सामान्य विवरण को भरना होगा और कट ऑफ वाले पीडीएफ तक पहुंच जाना होगा।
- इस पीडीएफ के डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हुए डिवाइस में इसे डाउनलोड कर ले।
परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाने के बाद आगे की प्रक्रिया
जो अभ्यर्थी रीट की परीक्षा में कट ऑफ यानी योग्यता अंकों के आधार पर उत्तीर्ण होते हैं उन सभी के लिए आगे की प्रक्रिया के तौर पर रीट की परीक्षा का पात्रता सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। यह पात्रता सर्टिफिकेट सभी अभ्यर्थियों के लिए अपने पास सुरक्षित करना अनिवार्य होगा।
- सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद रीट सर्टिफिकेट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
- अब अगली ऑनलाइन विंडो खुल जाएगी जहां पर अपना रोल नंबर तथा जन्म तिथि को भरना होगा।
- यह जानकारी भर देने के पश्चात सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- सबमिट करते ही स्क्रीन पर सर्टिफिकेट खुल जाएगा जिसे अपनी डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं।
- सर्टिफिकेट की सहायता से अभ्यर्थी किसी भी शिक्षक के पदों के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।