रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट की बड़ी भर्ती का इंतजार करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए 9970 रिक्त पदों पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें अभी आवेदन के लिए प्रारंभिक तारीख और अंतिम तारीख की घोषणा की गई है तथा संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।
इसके अलावा आगे परीक्षा तारीख की भी घोषणा की जायेगी। अभी उम्मीदवार जारी की जाने वाली संबंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से हासिल कर सकते हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अनेक उम्मीदवारों को लंबे समय से रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती का इंतजार था।
अब यह इंतजार पूरा हो चुका है। अब केवल इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और उम्मीदवारों के आवेदन फॉर्म 10 अप्रैल से स्वीकार करने शुरू किए जाएंगे जो की 9 मई 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। ऐसे में प्रत्येक उम्मीदवार को 9 मई से पहले ही आवेदन करना है।
RRB ALP Vacancy
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती का नोटिफिकेशन विभिन्न अलग-अलग रेलवे जॉन में मौजूद रिक्त पदों को देखते हुए जारी किया गया है। जिसमें सभी जॉन के लिए अलग-अलग रिक्त पद तय किए गए हैं और उसके अनुसार ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने वाले उम्मीदवारों में से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। सेंट्रल रेलवे के लिए 376 रिक्त पद, ईस्ट सेंट्रल रेलवे 700 रिक्त पद, और ईस्ट कोस्ट रेलवे 1461 रिक्त पद है।
इसी प्रकार अभी और भी अन्य जॉन बाकी है। वही कुल मिलाकर सभी जॉन में 9970 रिक्त पदों को भरा जायेगा। विस्तृत रूप से सभी जॉन को लेकर जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं और उसके माध्यम से विस्तृत रूप से जानकारी हासिल कर सकते हैं तथा अन्य संबंधित जानकारी को भी हासिल कर सकते हैं।
रेलवे एएलपी भर्ती के लिए आयु सीमा
न्यूनतम आयु उम्मीदवारों के लिए 18 वर्ष निर्धारित की गई है और अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई है तो इस अनुसार ही प्रत्येक आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु होनी चाहिए इसके अलावा जिनकी आयु 33 वर्ष से अधिक है उनमें से ऐसे उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट दी जायेगी जो की आरक्षित वर्ग से आते हैं।
रेलवे एएलपी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता में 10वीं कक्षा पास की हुई होनी चाहिए साथ ही आईटीआई प्रमाण पत्र प्राप्त किया हुआ होना चाहिए या फिर संबंधित विषय में आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त किया हुआ होना चाहिए। जो भी अभ्यर्थी इस शैक्षणिक योग्यता को पूरी करते हैं वह सभी अन्य योग्यता को चेक करने के बाद में आवेदन कर सकेंगे।
रेलवे एएलपी भर्ती की चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में कुल चार चरण का आयोजन किया जाएगा सबसे पहले कंप्यूटर आधारित सीबीटी 1 की परीक्षा आयोजित की जाएगी इसके बाद सीबीटी 2 की परीक्षा आयोजित की जाएगी और फिर उम्मीदवारों को सीबीएटी के लिए बुलाया जाएगा और जो उम्मीदवार यहां तक सफल हो जाएंगे ऐसे उम्मीदवारो को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा तथा मेडिकल टेस्ट भी लिया जायेगा।
रेलवे एएलपी भर्ती हेतु आवश्यक दस्तावेज
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- आईटीआई का डिप्लोमा या डिग्री
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड।
रेलवे एएलपी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य और अन्य पिछड़े वर्ग के सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन हेतु आवेदन शुल्क ₹500 का रखा गया है इसके अलावा अन्य बाकी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए ₹250 का रखा गया है आवेदन की प्रक्रिया पूरी करते समय ऑनलाइन तरीके को उपयोग में लेकर ही प्रत्येक उम्मीदवार को इस आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
रेलवे एएलपी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- आवेदन के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- अब रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्लिक करके अच्छे से जानकारी हासिल कर लेनी है।
- इतना करके अप्लाई ऑनलाइन का ऑप्शन ढूंढकर इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आवश्यक जरूरी जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है।
- इसके बाद आवेदन फार्म में नाम, पता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर तथा संबंधित सभी जरूरी जानकारी दर्ज कर देनी है।
- अब सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड़ कर देने हैं।
- आवेदन शुल्क में ₹500 का या ₹250 का वर्ग अनुसार भुगतान कर देना है।
- इतना करके आवेदन फार्म को सबमिट कर देना है।