सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सहारा इंडिया कंपनी के द्वारा लोगों के फंसे हुए पैसे को रिफंड किए जाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के दबाव में आकर कंपनी के द्वारा रिफंड वापस किए जाने का निर्णय 18 जुलाई 2023 को लिया गया था। इस निर्णय के तहत निवेशको का 5000 करोड का रिफंड वापस किया जाएगा।
सहारा इंडिया कंपनी ने निवेशकों के लिए रिफंड की घोषणा करते हुए आवेदन की आवश्यकता जताई है अर्थात जो निवेशक अपना रिफंड प्राप्त करने के लिए सहारा इंडिया कंपनी में रजिस्ट्रेशन करते हैं उन निवेशकों के लिए रिफंड का पैसा 45 दिनों के भीतर ही किस्तों के रूप में वापस किया जाएगा।
वर्ष 2023 से लेकर अभी तक कंपनी के द्वारा रिफंड की प्रक्रिया को गति के साथ संचालित किया जा रहा है जिसके तहत रिफंड की पहली किस्त का हस्तांतरण लगभग सभी निवेशकों के लिए कर दिया गया है। पहली किस्त में निवेशकों के लिए संतुष्टि देते हुए केवल ₹10000 ही वापस किए गए हैं।
Sahara India Bank Refund
सहारा इंडिया की पहली किस्त निवेशको के लिए मिल जाने पर उन्हें काफी खुशी हुई है हुई है तथा उनके मन में उनका बरसों पुराना फंसा हुआ पैसा वापस आने की उम्मीद भी जा चुकी है। इसी क्रम में अब दूसरी रिफंड किस्त के लिए भी निवेशको से आवेदन मांगे जा रहे हैं।
अगर आप भी सहारा इंडिया कंपनी के निवेशक है तथा पहली किस्त प्राप्त करने के बाद दूसरी किस्त की राह देख रहे हैं तो ऐसे में आपके लिए आवेदन का कार्य पूरा कर देना चाहिए ताकि आने वाले 45 दिनों में आपके लिए दूसरी किस्त का पैसा प्राप्त हो सके।
सहारा इंडिया रिफंड के लिए पात्रता
- सहारा इंडिया कंपनी के द्वारा रिफंड हेतु रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य किया गया है।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए उन्हें निवेश तथा पहचान संबंधी दस्तावेजों की आवश्यकता भी होगी।
- निवेशकों की बैंक खाते में डीबीटी होना बहुत ही जरूरी है।
- इसी के साथ उनके बैंक खाते की केवाईसी के आधार पर ही रिफंड की किस्त दी जाएगी।
- रिफंड के आवेदन के बाद उनका नाम रिफंड लिस्ट में भी शामिल होना जरूरी है।
रिफंड रजिस्ट्रेशन रिजेक्ट हो गया तो क्या करें
ऐसे निवेशक जिन्होंने अपने रिफंड की किस्त प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन किए हैं परंतु उनके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किसी भी कारण बस रिजेक्ट कर दिए गए हैं तो उनके लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आवेदन रिजेक्ट होने की समस्या का समाधान करते हुए कंपनी के द्वारा रि सबमिशन लिंक को एक्टिव किया गया है। इस लिंक की मदद से निवेदक पुनः अपने आवेदन कर सकते हैं।
सहारा इंडिया रिफंड की विशेषताएं
- सहारा इंडिया कंपनी के रिफंड के तहत ₹5000 करोड़ निवेशकों के लिए वापस किए जाएंगे।
- निवेशकों के लिए उनका रिफंड ब्याज समेत 6.1% ब्याज दर के आधार पर दिया जाने वाला है।
- रिफंड का पूरा पैसा किस्तों के माध्यम से निवेशको तक पहुंचाया जाएगा।
- यह रिफंड निवेशकों के व्यक्तिगत खाते में हस्तांतरित किया जा रहा है।
- सहारा इंडिया रिफंड में रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लग रहा है।
सहारा इंडिया रिफंड स्टेटस
ऐसे निवेशक जिन्होंने सहारा इंडिया कंपनी की तरफ से दिए जाने वाले रिफंड को प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है उन सभी के लिए सहारा इंडिया का रिफंड स्टेटस देखना बहुत ही जरूरी है जिसके बाद ही उन्हें पता चल पाएगा की कंपनी के द्वारा उन्हें कितना रिफंड दिया गया है। निवेशक रिफंड स्टेटस आईडी, पासवर्ड तथा मोबाइल नंबर की सहायता से आधिकारिक वेबसाइट पर ही देख सकते हैं।
सहारा इंडिया रिफंड के लिए आवेदन कैसे करें?
सहारा इंडिया रिफंड के लिए रजिस्ट्रेशन करने हेतु निम्न प्रक्रिया का पालन करना जरूरी है।-
- रिफंड रजिस्ट्रेशन के लिए सहारा इंडिया के अधिकारी वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर रिफंड अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और आगे बढ़े।
- आगे आधार तथा मोबाइल नंबर दर्ज करते हुए ओटीपी वेरीफाई करें और फॉर्म को खोलें।
- प्रदर्शित इस फॉर्म में निवेशक की संबंधित पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद दस्तावेज अपलोड करते हुए सबमिट कर देना होगा।
- इस प्रकार रिफंड रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद 45 दिनों में रिफंड की किस्त खाते में भेज दी जाएगी।