राज्य सरकार तथा पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना को संचालित किया जा रहा है जो कि राष्ट्रीय स्तर की ई-श्रम कार्ड योजना की तरह ही कार्य करती है। इस योजना में राज्य के पिछड़े तथा असंगठित क्षेत्र के व्यक्तियों के संबल कार्ड बनाए जाते हैं।
मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के अंतर्गत बनाए जाने वाले संभल कार्ड से श्रमिक तथा मजदूर वर्ग के व्यक्तियों के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाती है साथ में उनके लिए कई प्रकार के सरकारी कल्याणकारी लाभों का प्रबंध भी किया जाता है।
बताते चलें कि यह योजना वर्ष 2018 से शुरू की गई है जिसके अंतर्गत लाखों की संख्या में मध्य प्रदेश के व्यक्तियों के संबल कार्ड बनाए जा चुके हैं। ऐसे व्यक्ति जिनके संबल कार्ड पिछले वर्षों में नहीं बन पाए हैं उनके लिए इस वर्ष भी संबल कार्ड बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है।
Sambal Card Apply Online
मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा संबल कार्ड बनाए जाने के लिए पहले ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी कैंप आयोजित किए गए हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति बिना किसी परेशानियां के इन कैंप में जाकर अपने संबल कार्ड प्राप्त कर सके।
इन कैंपों के साथ ही अब संभल कार्ड बनाए जाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को भी चालू कर दिया गया है। जो व्यक्ति कैंपों के माध्यम से अपने संबल कार्ड नहीं बनवा सके हैं अब वे बहुत ही आसानी के साथ संबल कार्ड के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
संबल कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना बहुत ही सरल है जो कि घर बैठे एंड्राइड मोबाइल से ही पूरा किया जा सकता है। आज हम इस आर्टिकल में ऑनलाइन संबंध कार्ड के लिए आवेदन करने की विधि बताने वाले हैं जिससे पात्र व्यक्ति 5 मिनट में ही संबल कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
संबल कार्ड योजना के लिए पात्रता
मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के तहत संबल कार्ड बनवाने के लिए निम्न पात्रता मापदंड लागू किए गए है :-
- संबल कार्ड बनवाने के लिए केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी व्यक्ति ही पात्र हैं।
- ऐसे व्यक्ति जो राज्य के किसी भी जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते हैं वे संबल कार्ड बनवा सकते हैं।
- संबल कार्ड के लिए मुख्य रूप से पिछड़ी जातियों के श्रमिक वर्ग के लोगों के लिए महत्वता दी जा रही है।
- उनके परिवार की स्थिति आर्थिक रूप से बिल्कुल ही कमजोर या फिर निचले स्तर की होनी चाहिए।
- संबल कार्ड के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे ऊपर की मांगी गई है।
आवेदन के इतने दिनों बाद मिलेगा संबल कार्ड
जो व्यक्ति संबल कार्ड बनवाने के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन करते हैं तथा अगर उनका आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो उनके लिए एक सप्ताह या फिर अधिकतम 15 दिनों के भीतर ही संबल कार्ड दे दिया जाएगा। बता दे कि उनका संबल कार्ड डाक विभाग के द्वारा उनके स्थाई पते पर पहुंचा जाएगा।
आवेदन के बाद जिनका संबल कार्ड निश्चित अवधि के मध्य प्राप्त नहीं हो पाता या फिर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो ऐसे में वे अपने नजदीकी डाक विभाग या फिर श्रमिक कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं तथा स्वयं भी अपना संबल कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
संबल कार्ड योजना के लाभ
मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के द्वारा बनाए जाने वाले संबल कार्ड से श्रमिकों के लिए निम्न लाभ मिलते हैं :-
- संबल कार्ड धारको की सामान्य मृत्यु पर ₹200000 तक दिए जाते हैं।
- जिन संबल कार्ड धारकों की मृत्यु दुर्घटना बस होती है उनके लिए ₹400000 प्रदान किए जाते हैं।
- इसके अलावा संबल कार्ड से पंजीकृत लोगों के अंतिम संस्कार के लिए ₹5000 की राशि स्वीकृत की जाती है।
- इसी के साथ आशिक विकलांगता पर ₹100000 तक की सहायता संबल कार्ड से दी जाती है।
- जो व्यक्ति स्थाई रूप से विकलांग है उनके लिए ₹200000 तक दिए जाते हैं।
संबल कार्ड से अन्य सुविधाएं
मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा संबल कार्ड धारकों के लिए मृत्यु संबंधी विशेष बीमों का लाभ तो प्रदान किया ही जाता है साथ में उनके लिए राज्य में संचालित कल्याणकारी योजनाओं से भी लाभार्थी किया जाता है। संबल कार्ड की सहायता से वे चिकित्सा तथा शिक्षा संबंधी क्षेत्र में सुविधा प्राप्त कर सकते हैं तथा अपने सरकारी बिजली बिल में माफ करवा सकते हैं।
मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में चलाई जा रही मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना का मुख्य उद्देश्य केवल यही है कि मध्य प्रदेश राज्य की ग्रामीण क्षेत्र के कमजोर वर्ग के परिवारों का आर्थिक स्तर ऊंचा हो सके तथा उनके लिए सरकारी कल्याणकारी सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
संबल कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
संबल कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई निम्न चरणों के अनुसार किया जा सकता है :-
- आवेदन हेतु सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद पंजीकरण हेतु आवेदन वाले विकल्प पर क्लिक करें और आगे बढ़े।
- अब अपना समग्र आईडी नंबर दर्ज करते हुए कैप्चा कोड भरे और समग्र खोजे वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने समग्र आईडी की पर्सनल जानकारी प्रदर्शित होगी जहां पर आपके लिए आवेदन के प्रकार पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद मोबाइल नंबर या व्हाट्सएप संबंधी जानकारी दर्ज करते हुए अन्य महत्वपूर्ण विवरण पूरा करें।
- अब एक बार अपने द्वारा दी गई जानकारी को अच्छे से चेक करें और आवेदन संरक्षित वाले विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार से आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा तथा प्राप्त क्रमांक आपके लिए नोट कर लेना होगा।