कुछ दिनों पहले ही आम आदमी पार्टी के संयोजक नेता अरविंद केजरीवाल के द्वारा दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों की यानी की दिल्ली के बुजुर्ग नागरिकों के लिए संजीवनी योजना का ऐलान किया गया था।
आज हमें इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी के मध्य में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा संजीवनी योजना को लेकर की जाने वाली घोषणा को लेकर चर्चा करने वाली है।
अगर आप भी दिल्ली में निवास करते हैं और आप भी बुजुर्ग नागरिकों में से एक है तो निश्चित रूप से आप भी संजीवनी योजना से संबंधित जानकारी को अवश्य जाने क्योंकि संजीवनी योजना का लाभ दिल्ली के बुजुर्ग नागरिकों के लिए ही प्रदान किया जाने वाला है।
Sanjeevani Yojana Apply Online
संजीवनी योजना को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के द्वारा कहां गया है कि यदि दिल्ली में विधान सभा चुनाव समाप्त के बाद में अगर उनकी सरकार बनती है तो दिल्ली में संजीवनी योजना को पास कर दिया जाएगा जिसके माध्यम से बुजुर्ग नागरिकों को लाभ प्राप्त होगा।
यह एक ऐसी योजना होने वाली है जिसकी माध्यम से दिल्ली में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में इलाज प्रदान किया जाएगा। आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि कोई भी दिल्ली का वरिष्ठ नागरिक अपनी बीमारी का इलाज सरकारी या निजी अस्पताल में कराता है तो उसका सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।
संजीवनी योजना का उद्देश्य
संजीवनी योजना को दिल्ली में लाने का उद्देश्य यही है कि दिल्ली के बुजुर्ग नागरिकों के लिए किसी भी बीमारी का इलाज करवा पाना संभव हो सके और यह स्कीम दिल्ली के बुजुर्गों के लिए शानदार स्कीम होने वाली है हालांकि अभी इस योजना के अंतर्गत खर्च की सीमा को निर्धारित नहीं किया गया है और इलाज के दौरान जितना भी खर्च आएगा वह सरकार वहन करेगी।
संजीवनी योजना की जानकारी
आप सभी को बताते चलें कि संजीवनी योजना का लाभ केवल दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को ही प्रदान किया जाएगा और स्कीम से जुड़ी हुई पात्रता से जुड़े कोई दिशा निर्देश निर्धारित नहीं किए गए हैं और ऐसे में दिल्ली में रहने वाले सभी 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त होगा।
वह मुफ्त में इलाज करवा सकेंगे चाहे फिर वह किसी भी सामाजिक वर्ग से संबंध रखते हो और चाहे वह अमीर हो या गरीब सबका मुफ्त इलाज संजीवनी योजना के अंतर्गत होगा।
संजीवनी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
फिलहाल अभी संजीवनी योजना को दिल्ली में शुरू नहीं किया गया है परंतु आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का कहना है कि आगामी समय में बहुत जल्द इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू करवाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त ऐसा कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करवाएंगे और दिल्ली सरकार की संजीवनी योजना को देश में चल रही आयुष्मान भारत की कार्ड के तौर पर आंका जा रहा है।