भारतीय स्टेट बैंक के अंतर्गत क्लर्क के पद पर नियुक्ति प्राप्त करने का मौका ढूंढ रहे युवाओं के लिए खुशखबरी सामने निकल कर आ चुकी है क्योंकि हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा एसबीआई क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है।
आप सभी अभ्यर्थियों की पास में बैंक में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा अवसर है और आप एसबीआई की इस क्लर्क भर्ती में शामिल होकर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। बताते चले कि इस भर्ती के तहत आवेदन की प्रक्रिया भी 7 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और आप इसका आवेदन कर सकते हैं।
यदि आपके पास इस भर्ती से संबंधित योग्यता है और आप इसके लिए इच्छुक है तो आप sbi.co.in पर जाकर एसबीआई क्लर्क भर्ती का आवेदन पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि आपको अपना आवेदन 27 दिसंबर 2024 तक करना होगा इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
SBI Clerk Vacancy 2024
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया क्लर्क वैकेंसी चंडीगढ़ सर्कल के अंतर्गत आयोजित करवाई जा रही है और इस भर्ती के अंतर्गत जो पद रखे गए हैं वह अभ्यर्थियों की कैटेगरी के आधार पर तय किए गए हैं और यह भर्ती निर्धारित 50 पदों पर आयोजित की जा रही है।
इस भर्ती में जो निर्धारित 50 पद रखे गए हैं उसमें अनुसूचित जाति के लिए चार पद अनुसूचित जनजाति के लिए 5 पद एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 13 पद जबकी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए पांच पद और सबसे अधिक सामान्य केटेगरी के लिए 23 पद रखे गए हैं जिनके लिए क्लर्क की प्रीलिम्स परीक्षा जनवरी 2025 में और मुख्य परीक्षा फरवरी 2025 में होनी संभावित है।
एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
इस भर्ती का आवेदन फॉर्म भरते समय सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग की अभ्यर्थियों को 750 रुपए का शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा जबकि अन्य किसी भी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है वह निः शुल्क आवेदन कर सकते हैं।
एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आयु सीमा
भारतीय स्टेट बैंक की इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु 28 वर्ष तक की रखी गई है और सभी अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 अप्रैल 2024 के आधार पर होगी और इस भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों का जन्म 2 अप्रैल 1996 से पहले एवं 1 अप्रैल 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए।
एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के अंतर्गत अभ्यर्थियों की योग्यता की बात की जाए तो यह किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान से अभ्यर्थियों का किसी विषय से ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक है इसके अलावा डिग्री कोर्स के लास्ट सेमेस्टर का अध्ययन कर रहे अभ्यर्थी भी इस भर्ती का आवेदन करने की योग्य माने जाएंगे।
एसबीआई क्लर्क भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया
एसबीआई क्लर्क भर्ती के अंतर्गत शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन बैंक प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू की आधार पर किया जाएगा और जो सभी परीक्षाओं में सफल हो जाएंगे उन्हें अंतिम रूप से चयनित कर लिया जाएगा और क्लर्क पद पर नियुक्ति दे दी जाएगी।
एसबीआई क्लर्क भर्ती के तहत वेतमान
इस भर्ती के अंतर्गत सैलरी की बात करें तो जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के अंतर्गत क्लर्क के पद पर नियुक्ति प्राप्त करेंगे उन्हें न्यूनतम 24050 रुपए से लेकर 64480 रुपए प्रति महीने सैलरी दी जाएगी (शुरुआती सैलरी बेसिक पे 26050 का होगा)
एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद में आपको इसकी नोटिफिकेशन को ओपन कर लेना है और अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
- इतना करने के बाद आपके समक्ष एप्लीकेशन फॉर्म खुला जाएगा जिसमें पूछी गई जानकारी को दर्ज करें।
- इसके बाद आपको अपने इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना है।
- इतना करने के बाद में आपको आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान कर देना है।
- अब आपको नीचे की ओर फाइनल सबमिट ऑप्शन का विकल्प मिलेगा जिस पर आप क्लिक करें।
- इतना करने पर आवेदन पूरा हो जाएगा और फिर आप इसका सुरक्षित प्रिंट आउट निकाल कर रख ले।