केंद्र सरकार के द्वारा देश के राज्यों के सभी क्षेत्रों की अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातीय एवं पिछड़ा वर्ग के लिए शैक्षिक क्षेत्र में बहुत ही अच्छी सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सरकार के द्वारा एससी, एसटी ,ओबीसी कैटेगरी स्कॉलरशिप स्कीम को चालू किया गया है।
इस स्कॉलरशिप स्कीम के तहत जो छात्र-छात्राएं कक्षा 9 में से लेकर कक्षा 12 वी या किसी भी महाविद्यालय में सरकारी डिग्री में अध्ययन कर रहे हैं उन सभी के लिए उनके शैक्षिक स्तर के हिसाब से हर वर्ष वित्तीय राशि उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि वे अपनी पढ़ाई के खर्चे में राहत प्राप्त कर पाए।
अगर आप भी स्कूल या कॉलेज में अध्ययन कर रहे हैं तथा इस सरकारी छात्रवृत्ति सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके लिए इस स्कॉलरशिप स्कीम में अपना आवेदन जरूर देना चाहिए। अगर स्कीम में आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो आपके लिए आपकी श्रेणी के हिसाब से इसी शिक्षण सत्र में लाभार्थी किया जाएगा।
SC ST OBC Category Scholarship
बताते चलेगी सरकार के द्वारा इस स्कीम का लाभ पात्र विद्यार्थियों के लिए पिछले वर्षों से दिया जाता रहा है परंतु समय के बदलाव के चलते तथा शैक्षिक क्षेत्र में अधिक विस्तार करने के लिए इस छात्रवृत्ति राशि में पहले की तुलना में काफी हद तक इजाफा कर दिया गया है।
अगर हम वर्तमान समय की बात करें तो एससी, एसटी, ओबीसी कैटेगरी स्कॉलरशिप स्कीम के तहत पत्र छात्र-छात्राओं के लिए अधिकतम 48000 तक की छात्रवृत्ति हर वर्ष उपलब्ध करवाई जा रही है। हालांकि यह छात्रवृत्ति राशि कक्षा तथा श्रेणी के हिसाब से कुछ अलग-अलग ऊपर नीचे हो सकती है।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता
- इस स्कॉलरशिप स्कीम में केवल भारतीय मूल निवासी विद्यार्थियों के लिए ही लाभ दिया जाएगा।
- ऐसे विद्यार्थी जो इन निर्धारित श्रेणियां से ताल्लुक रखते हैं वह स्कॉलरशिप के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं।
- छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी का सरकारी संस्थान में अध्ययन करना जरूरी है।
- विद्यार्थी के परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य या निचले स्तर की होनी चाहिए।
- परिवार में किसी भी प्रकार की परमानेंट आय का साधन भी ना हो।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप की जानकारी
एससी ,एसटी ,ओबीसी कैटेगरी स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है। इच्छुक तथा पात्र विद्यार्थी स्कॉलरशिप वाली आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस छात्रवृत्ति को सेलेक्ट करके अपना फॉर्म भर सकते हैं। बता दे की छात्रवृत्ति फॉर्म भरने के लिए साथ में कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता भी अनिवार्य रूप से पड़ती है।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप की विशेषताएं
देश में चलाई जा रही एससी, एसटी, ओबीसी स्कॉलरशिप की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं :-
- इस स्कॉलरशिप के तहत गरीब तथा कमजोर वर्ग के विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को आगे चालू रख पा रहे हैं।
- यह छात्रवृत्ति पंजीकृत विद्यार्थी के लिए हर वर्ष उपलब्ध करवाई जाती है।
- इस छात्रवृत्ति का लाभ हर वर्ष देश के 8 से 10 लाख विद्यार्थियों के लिए तक दिया जाता है।
- सरकार की यह छात्रवृत्ति स्कीम देश के शैक्षिक स्तर में अपना विशेष योगदान देने का कार्य कर रही है।
- देश में पिछड़ी श्रेणियां के विद्यार्थियों के लिए अपना उज्जवल भविष्य तय करने हेतु अग्रसर किया जा रहा है।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप का उद्देश्य
सरकार के द्वारा देश में इस विशेष छात्रवृत्ति स्कीम को इसलिए संचालित किया जा रहा है ताकि ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण या पिछड़े होने की वजह से शिक्षित नहीं हो पा रहे हैं तथा पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए सरकारी सुविधा के साथ शिक्षित भविष्य हेतु मार्गदर्शित किया जा सके। पिछड़ी श्रेणियां के अभ्यर्थियों के लिए छात्रवृत्ति राशि के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में विशेष प्रोत्साहन भी मिल पा रहा है।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करे?
- स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे।
- वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा जहां पर ग्राहक सेवा वाला ऑप्शन मिलेगा उसे सेलेक्ट करें।
- अब आगे जाकर स्कॉलरशिप को सेलेक्ट करते हुए वर्तमान वर्ष इत्यादि अन्य जानकारी का चयन करना होगा।
- इसके बाद स्कॉलरशिप का फॉर्म प्रदर्शित होगा जिसमें ऑनलाइन जानकारी भरनी होगी।
- फॉर्म भर जाने के बाद अभ्यर्थी के मुख्य दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा।
- अंत में अपने फार्म को सबमिट करें और आवेदन का प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित कर ले।