केंद्र सरकार एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप को उच्च शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थियों को देती है। इस प्रकार से यह वजीफा केवल ऐसे छात्रों को मिलता है जो कमजोर वर्ग से संबंध रखते हैं। स्कॉलरशिप की राशि का उपयोग करके छात्र और छात्राएं अपनी पढ़ाई के खर्चों को आसानी से पूरा कर पाते हैं।
इतना ही नहीं जिन विद्यार्थियों का सपना उच्च शिक्षा हासिल करने का होता है, तो वे भी सरलता के साथ अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं। बताते चलें कि सरकार ने इस छात्रवृत्ति योजना को आरंभ करके कमजोर वर्ग के छात्रों की काफी ज्यादा सहायता की है।
अगर आप भी एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन देना चाहते हैं, तो हमारे आज के इस आर्टिकल से आप सारी जानकारी ले सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस छात्रवृत्ति के लिए अपना आवेदन जमा कर सकते हैं, इसके लिए पात्रता और दस्तावेज इत्यादि की जानकारी भी हम आपको उपलब्ध कराएंगे।
SC ST OBC Scholarship 2025
हमारी सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों के पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है। यह स्कॉलरशिप प्रदान करके सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को मदद करती है। बतातें चलें कि हर साल इस छात्रवृत्ति के तहत कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों को वित्तीय मदद दी जाती है।
यह वजीफा प्रत्येक विद्यार्थी को इनकी कक्षा के हिसाब से दिया जाता है। इस प्रकार से विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा के खर्चों के लिए उपयुक्त राशि मिल जाती है। यहां आपको हम यह भी बता दें कि एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप का लाभ तभी मिलता है जब आप इसके लिए आवेदन जमा करते हैं।
विद्यार्थियों के आवेदन को जांचा जाता है और स्वीकृति मिलने के पश्चात इन्हें उसी शैक्षणिक वर्ष में लाभ दिया जाता है। इस तरह से लाभार्थी छात्रों को 48000 तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। परंतु यह राशि हर कक्षा के अनुसार और विद्यार्थी के अकादमिक स्तर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप का उद्देश्य
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप का मुख्य रूप से यही उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के छात्रों को ऊंची शिक्षा के लिए मदद की जाए। दरअसल कमजोर श्रेणी के विद्यार्थी आमतौर पर वित्तीय तंगी से गुजरते हैं। इसकी वजह से इनके लिए अपनी पढ़ाई को सफलतापूर्वक पूरा करना संभव नहीं होता है।
ऐसी समस्याओं को देखते हुए ही सरकार ने इस छात्रवृत्ति को आरंभ किया है। इस प्रकार से सरकार चाहती है कि कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा के स्तर में, आगे बढ़ाया जाए और इन्हें वित्तीय सहायता दी जाए।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के फायदे
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के माध्यम से कमजोर श्रेणी के विद्यार्थियों को बहुत से फायदे मिलते हैं जिनमें से कुछ हमने नीचे बताए हैं :-
- छात्रों को 48000 रूपए तक की स्कॉलरशिप दी जाती है ताकि बिना किसी रूकावट के विद्यार्थी अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।
- छात्रवृत्ति का पैसा लाभार्थी छात्रों को सीधे बैंक खाते में पहुंचाया जाता है।
- इस स्कॉलरशिप योजना के तहत कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को ऊंची शिक्षा हासिल करने में काफी मदद मिल जाती है।
- योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंध रखने वाले विद्यार्थियों को दिया जाता है।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता
जो कमजोर वर्ग के विद्यार्थी एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए पात्रता निम्नलिखित रखी गई है :-
- स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि छात्र एससी एसटी ओबीसी वर्ग से संबंध रखता हो।
- छात्र के अंक कम से कम 60% होने चाहिए।
- केवल भारतीय छात्र ही इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।
- सिर्फ ऐसे विद्यार्थी ही आवेदन देने हेतु पात्रता रखते हैं जो कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक के छात्र होते हैं और जिन्होंने अपनी पढ़ाई को पूरा कर लिया है।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप हेतु आवश्यक दस्तावेज
इस स्कॉलरशिप को प्राप्त करने के लिए सभी पात्र विद्यार्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करना होता है। लेकिन पंजीकरण हेतु आपके पास निम्नलिखित सारे दस्तावेज जरूर होने चाहिएं :-
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की पासबुक और विवरण
- फीस की रसीद आदि।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?
- आवेदन देने हेतु आपको सबसे पहले संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- अब आपको होम पेज पर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन देने वाला विकल्प ढूंढ कर फिर इसके ऊपर क्लिक करना है।
- यहां पर अब आपके सामने इस स्कॉलरशिप का पूरा विवरण आ जाएगा।
- सबसे पहले यहां आपको सारे दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ना है और फिर इसके बाद जारी रखें वाले बटन पर क्लिक करना है।
- अब यहां आपको आवेदन फॉर्म भरना है और फिर सभी जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने हैं।
- इसके बाद आगे आपको अपना आवेदन पत्र जमा करके इसका प्रिंट निकाल लेना है।