भारत सरकार के द्वारा अलग-अलग अनेक प्रकार की योजनाओं का संचालन इन दिनों किया जा रहा है। जिसमें स्कॉलरशिप योजना भी शामिल है केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार दोनों के ही द्वारा स्कॉलरशिप योजनाओ का लाभ प्रदान किया जाता है।
स्कॉलरशिप योजना का लाभ मिलने की वजह से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को चालू रख सकते हैं। छोटी कक्षाओं में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों से लेकर उच्च स्तर तक की शिक्षा को हासिल करने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप यानी की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
सभी विद्यार्थियों तक शिक्षा पहुंच सके इस उद्देश्य के साथ ही इस योजना को शुरू किया गया है। एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप योजना के चलते अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवार स्कॉलरशिप को प्राप्त कर सकते हैं।
SC ST OBC Scholarship
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप योजना के तहत स्कॉलरशिप को प्राप्त करने के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होता है जिसके बाद में इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। समय-समय पर सूचना जारी करके इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करवाया जाता है।
आवेदन के लिए प्रारंभिक तारीख और अंतिम तारीख भी जारी की जाती है ऐसे में समय पर ही विद्यार्थी को अपना आवेदन करना होता है। स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन किया जाता है और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और उम्मीदवार का चयन हो जाता है।
तो ऐसी स्थिति में इस योजना के तहत 48000 रुपए तक की वार्षिक छात्रवृत्ति को प्रदान किया जाता है इस योजना के आवेदन हेतु ऑफिशल वेबसाइट मौजूद है जहां से आसानी से अपना आवेदन किया जा सकता है।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के लाभ
- छात्र-छात्रा सभी को इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।
- स्कॉलरशिप मिलने की वजह से उच्च स्तर की शिक्षा को हासिल करने में अत्यधिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।
- मिलने वाली राशि को सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है।
- इस योजना की वजह से कमजोर वर्ग के बच्चे भी अब अपने भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे।
- समान रूप से इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है जिससे कि भेदभाव की समस्या देखने को नहीं मिलती है।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के उद्देश्य
आर्थिक तंगी की वजह से अनेक विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ देते हैं ऐसे में इस प्रकार की समस्या देखने को ना मिले और सभी विद्यार्थी उच्च स्तर तक की शिक्षा को हासिल करें इस उद्देश्य के साथ ही इस योजना को शुरू किया गया है। इसके अलावा अन्य उद्देश्य शिक्षा में समानता सुनिश्चित करना, आर्थिक सहायता प्रदान करना, प्रतिभा को बढ़ावा देना, सामाजिक और आर्थिक विकास इस प्रकार के आदि उद्देश्य शामिल है।
समाज के वंचित वर्गों के विद्यार्थियों को पढ़ाई को हासिल करने में अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है और अधिकतम विद्यार्थी 10वीं कक्षा या 12वीं कक्षा में ही अपनी पढ़ाई को छोड़ देते हैं लेकिन इस योजना के चलते अब आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर भी अनेक विद्यार्थियों को शिक्षा को बीच में नहीं छोड़ना पड़ेगा।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता
- आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने वाले उम्मीदवार एससी एसटी और ओबीसी वर्ग के होने चाहिए।
- 10वीं कक्षा या 12वीं कक्षा के अंतर्गत अध्ययन करने वाले होने चाहिए।
- पिछली कक्षा में न्यूनतम 60% अंक अवश्य प्राप्त किए जाने चाहिए।
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या स्कूल में ही विद्यार्थी अध्ययन करने वाले होने चाहिए।
- परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप योजना के लिए निर्धारित सभी नियमों शर्तों की पालना विद्यार्थी के द्वारा जरूर की जानी चाहिए।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें
- आवेदन हेतु सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
- स्कॉलरशिप को लेकर संपूर्ण जानकारी को जाने और फिर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब आवेदन फार्म को ओपन करें और उसमें नाम पता तथा अन्य पर्सनल जानकारी और डॉक्यूमेंट की जानकारी दर्ज करें।
- अब एक बार संपूर्ण जानकारी को ध्यान से चेक करें।
- इसके बाद आवश्यक सभी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- अब स्कॉलरशिप के लिए फाइनल आवेदन फार्म को सबमिट करें।
- इतना करते ही सफलतापूर्वक एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप योजना हेतु आवेदन हो जाएगा।