देश में पिछड़ी जातियों के लिए शैक्षिक क्षेत्र में प्रगति देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार के द्वारा एससी-एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन वर्ष 2024 एवं 25 के शिक्षण सत्र में भी करवाए जा रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने इस स्कॉलरशिप का लाभ मिलने वाला है।
केंद्र सरकार के द्वारा जिन अभ्यर्थियों के स्कॉलरशिप एससी, एसटी, ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम में स्वीकृत किए जाएंगे उन सभी के लिए अधिकतम 48000 रूपये तक का वित्तीय लाभ दिया जाने वाला है जिसके लिए सरकार के द्वारा जल्द ही अब वित्तीय बजट तय किया जा सकता है।
जिन अभ्यर्थियों ने एससी, एसटी ,ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत आवेदन दिया है उन विद्यार्थियों के लिए यह जानना बेहद ही आवश्यक है कि सरकार के द्वारा इस छात्रवृत्ति का लाभ कब तक दिया जाएगा तथा उनके खाते में कितनी वित्तीय राशि किस्त तिथि के मध्य हस्तांतरित की जाएगी।
SC ST OBC Scholarship 2025
केंद्र सरकार के द्वारा एससी, एसटी, ओबीसी स्कॉलरशिप के अंतर्गत देश सरकार के सभी राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए शामिल किया जा रहा है ताकि पूरे देश भर में शिक्षा के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ सके तथा इन श्रेणियां के जो विद्यार्थी आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ाई बंद कर चुके हैं वे अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप से आगे तक संचालित रख सके।
ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने इस स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किए हैं उन सभी के लिए अपनी संतुष्टि हेतु अपने आवेदन की स्थिति एक बार जरूर चेक कर लेनी चाहिए। बता दे की जिन अभ्यर्थियों के आवेदन किसी भी वजह से रिजेक्ट किए जाते हैं उनके लिए इस छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पाएगा।
एससी, एसटी, ओबीसी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता
एससी ,एसटी, ओबीसी स्कॉलरशिप का लाभ निम्न पात्रता मापदंड के आधार पर वितरित किया जाने वाला है।-
- जो अभ्यर्थी मूल रूप से भारतीय है तथा भारत में ही शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं वे यह प्राप्त कर सकते हैं।
- मुख्य रूप से इन तीनों श्रेणियां के अभ्यर्थियों के लिए ही इस स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा।
- कक्षा नवमी से लेकर विश्वविद्यालय में डिग्री का डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थी स्कॉलरशिप के लिए पात्र है।
- अभ्यर्थी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम एक लाख रुपये या उससे कम ही होनी चाहिए।
- स्कॉलरशिप के लिए राशन कार्ड, बैंक डिटेल समेत विद्यार्थी के महत्वपूर्ण शैक्षिक दस्तावेज होने की जरूरी है।
कब तक आएगी स्कॉलरशिप
ऐसे अभ्यर्थी जो एससी, एसटी, ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम में आवेदन करने के बाद स्कॉलरशिप राशि का इंतजार कर रहे हैं उन सभी की जानकारी के लिए बता दें कि सरकार के द्वारा स्कॉलरशिप की वित्तीय राशि अभ्यर्थियों के खाते में फरवरी महीने तक हस्तांतरित किए जाने की उम्मीद है। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई पुष्टिकृत तिथियां सामने नहीं आई हैं।
एससी, एसटी, ओबीसी स्कॉलरशिप की विशेषताएं
सरकार के द्वारा चलाई जा रही एससी, एसटी, ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं।-
- छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा लागू की गई है।
- सरकार के द्वारा यह छात्रवृत्ति स्कीम हर वर्ष विद्यार्थियों की सहायता करने के लिए चलाई जाती है।
- सरकारी स्कूलो या कॉलेज में पढ़ रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए खर्चों में काफी राहत मिल पाती है।
- स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ डायरेक्ट अभ्यर्थियों के व्यक्तिगत खाते में ट्रांसफर किया जाता है।
- इस स्कीम के तहत 48000 रुपए तक की वित्तीय राशि अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध करवाई जाती है जो शैक्षिक स्तर के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।
स्कॉलरशिप का बेनिफिशियरी स्टेटस
जिन अभ्यर्थियों ने एससी ,एसटी ,ओबीसी स्कॉलरशिप में आवेदन किए हैं उन सभी के लिए छात्रवृत्ति राशि ट्रांसफर हो जाने के बाद ऑनलाइन तरीके से अपना स्कॉलरशिप का बेनिफिशियरी स्टेटस जरूर चेक कर लेना चाहिए। स्टेटस चेक कर लेने के बाद विद्यार्थियों के लिए बहुत ही आसानी के साथ यह पता चल पाएगा कि उनके खाते में कितनी राशि ट्रांसफर की गई है।
एससी, एसटी, ओबीसी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे तो रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता होगी।
- रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद लॉगिन करते हुए फार्म तक पहुंच जाना होगा।
- स्क्रीन पर फॉर्म ओपन हो जाने के बाद उसमें पूरी डिटेल जमा करें और आगे बढ़े।
- अब अनिवार्य दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें और सबमिट कर दें।
- इस प्रकार से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन हो जाएगा जिसका प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं।