अक्टूबर का महीना शुरू हो गया है और इस महीने में बच्चों की बहुत ज्यादा मौज होने वाली है। जानकारी के लिए बता दें कि अक्टूबर में बहुत सारे पर्व पढ़ रहे हैं जिसकी वजह से विद्यार्थियों की बहुत छुट्टियां रहेगी।
जैसे ही नया महीना शुरू हुआ है वैसे ही छुट्टियों का आगाज भी शुरू होने वाला है। इसलिए जो विद्यार्थी स्कूल या फिर कॉलेज जाते हैं तो इन्हें इस महीने में मौज मस्ती करने के लिए काफी ज्यादा छुट्टियां मिलेंगी।
अगर आप भी एक छात्र हैं और स्कूल या कॉलेज जाते हैं तो हमारा आज का यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आएगा। आज हम आपको अक्टूबर में स्कूलों की छुट्टियों की प्रत्येक जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इस तरह से अपनी छुट्टियों की जानकारी प्राप्त करके आप फुल मौज करने की योजना बना सकते हैं।
School Holiday in October 2024
अक्टूबर का महीना ऐसा है जिसमें विद्यार्थियों को बहुत सारी छुट्टियां मिलती हैं। अगर हम इस साल की बात करें तो स्कूल के छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार इस माह में बहुत सारे दिन विद्यालय और कॉलेज बंद रहेंगे।
बता दें कि अक्टूबर में कई बड़े त्यौहार जैसे गांधी जयंती, नवरात्रि और दशहरा इत्यादि हैं जिसके चलते छात्रों की छुट्टी रहेगी। यहां आपको यह भी बता दें कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए दशहरा और नवरात्रि बहुत महत्व रखते हैं। दरअसल इन त्योहारों पर बच्चे अपने घूमने फिरने की योजना को प्लान कर सकते हैं।
अक्टूबर की छुट्टियों का विवरण
जैसा कि आपको पता ही होगा कि सितंबर के महीने में पितृ पक्ष होता है जिसकी वजह से इस माह में किसी भी बड़े त्यौहार को नहीं मनाया जाता है। इसलिए सभी लोगों को नवरात्रि आने की प्रतीक्षा रहती है। आपको हम बता दें कि दुर्गा पूजा को पश्चिम बंगाल में काफी ज्यादा खास माना जाता है। इसलिए इस मौके पर पश्चिम बंगाल में 10 दिन तक स्कूलों और कॉलेज का अवकाश रहता है।
इस प्रकार से अक्टूबर के महीने में छुट्टियों की जानकारी कुछ इस तरह से रहेगी :-
- 2 अक्टूबर गांधी जयंती
- महासप्तमी 10 अक्टूबर
- महाष्टमी 11 अक्टूबर
- महानवमी पर्व 12 अक्टूबर
- 13 अक्टूबर दशहरा
- वाल्मीकि जयंती 17 अक्टूबर
- छोटी दिवाली 31 अक्टूबर
देश के सभी राज्यों में मिलेगा सरकारी अवकाश
यहां आपको हम बता दें कि अक्टूबर में भारत के बहुत से राज्यों में विशेष छुट्टियां मिलेंगीं। इसलिए आप देश के जिस राज्य में रहते हैं, आपको अपने राज्य के छुट्टियों के कैलेंडर को अपने अवश्य चेक करना है।
दरअसल अलग-अलग पर्व के मौके पर अक्टूबर माह में 5 दिन तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा। इसके अंतर्गत जो पहली सरकारी छुट्टी होगी वह 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर रहेगी। इस प्रकार से फिर 3 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती की वजह से राजस्थान के साथ-साथ देश के कई राज्यों में सरकारी अवकाश रहेगा।
इसी तरह से 11 अक्टूबर को महाष्टमी है और 12 अक्टूबर को विजयदशमी का त्यौहार है और इन दोनों मौकों पर भी स्कूलों को बंद रखा जाएगा। इसलिए यह अत्यंत अनिवार्य है कि आप अपने राज्य या फिर अपने शहर के सरकारी छुट्टियों के कैलेंडर को जरुर चेक कर लें।
कैसे कर सकेंगे आप लंबी छुट्टियों को प्लान
अगर आप किसी ऐसे राज्य में रहते हैं जहां पर 3 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती के दिन अवकाश होता तो ऐसे में आपको इसका लाभ मिल सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2 अक्टूबर को पूरे देश भर में छुट्टी रखी गई है। इसके पश्चात फिर 3 अक्टूबर को भी छुट्टी रहेगी।
आपको केवल 4 अक्टूबर यानी शुक्रवार वाले दिन का अवकाश लेना पड़ेगा। इस तरह से फिर 5 और 6 अक्टूबर को शनिवार एवं रविवार की वजह से छुट्टी रहेगी। ऐसे में जिन विद्यार्थियों के स्कूल अष्टमी और नवमी के दिन बंद रहते हैं, इन्हें दशहरे के त्यौहार तक 3 दिन बहुत ही आराम से अवकाश मिल जाएगा।
फिर 31 अक्टूबर को छोटी दिवाली का अवकाश रहेगा और अगले महीने 1 नवंबर को शुक्रवार के दिन भी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इस प्रकार से फिर आप अपनी छुट्टियों के अनुसार यदि कोई घूमने फिरने की योजना प्लान करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
अक्टूबर के महीने में रहेंगे चार सप्ताहांत
अगर आप अक्टूबर के महीने को देखें तो इसमें आपको चार सप्ताहांत मिलेंगे। बता दें कि ऐसे बहुत से विद्यालय और शिक्षा संस्थान हैं, जहां पर शनिवार और रविवार वाले दिन स्कूल बंद रहते हैं। तो ऐसे विद्यार्थियों को 8 छुट्टियां मिलना पूरी तरह से निश्चित है।
इस साल अक्टूबर के महीने में चार शनिवार और चार रविवार रहेंगे। बता दें कि बहुत से विद्यालयों में दूसरे शनिवार के दिन स्कूल बंद रहते हैं। अगर आपके स्कूल का भी महीने के दूसरे शनिवार के दिन अवकाश रखा जाता है तो ऐसे में आप सप्ताहांत छुट्टियों का मजा ले सकेंगे। तो इसलिए अक्टूबर में पड़ने वाली छुट्टियां को ध्यान में रखकर आप अपने लिए योजना बना सकते हैं।