दिसंबर का महीना आरंभ हो गया है और इसमें ठंड भी काफी कड़ाके की पड़ रही है। ऐसे में उत्तर भारत की अगर बात करें तो यहां पर सर्दी काफी ज्यादा बढ़ गई है। इस वजह से बहुत से राज्यों ने स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है।
इस वजह से हमारे देश में दिसंबर का जो आखिरी सप्ताह होगा इसमें विंटर वेकेशन शुरू होने वाले हैं। इस तरह से छात्रों को ठंड में विद्यालय नहीं जाना होगा। बल्कि विद्यार्थी अपने घर पर रहकर ठंड से बच सकते हैं और छुट्टियों का आनंद उठा सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे स्कूल हॉलीडेज के बारे में। हम आपको बताएंगे कि देश की राजधानी दिल्ली में और अन्य बड़े राज्यों में सर्दियों की छुट्टियां कब से कब तक रहने वाली हैं। इसलिए अगर आपको इस बारे में जानकारी प्राप्त करनी है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़िए और जानिए विंटर वेकेशन की विस्तृत जानकारी।
School Winter Vacation Holiday
दिसंबर में सर्दी अपने चरम सीमा पर पहुंच गई है। ऐसे में देश के एनसीआर क्षेत्रों, कई राज्यों में और राजधानी दिल्ली में बारिश की शुरुआत भी हो गई है। बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली है। इस वजह से सर्दी काफी ज्यादा बढ़ गई है।
इसके कारण उत्तर भारत के बहुत से राज्यों ने सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। इस तरह से सर्दी को देखते हुए इन राज्यों में विंटर वेकेशन की शुरुआत हो गई है। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली जैसे स्थानों पर स्कूल हॉलिडे की सूची भी जारी की जा चुकी है।
आपको हम बता दें कि 25 दिसंबर को भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में क्रिसमस का त्यौहार मनाया जाएगा। इस वजह से हमारे देश के बहुत से राज्यों ने इस पर्व से पहले ही छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। बताते चलें कि मौसम को देखते हुए यह भी संभव है कि इन छुट्टियों को 7 जनवरी से आगे बढ़ा दिया जाए।
दिल्ली में विंटर वेकेशन
भारत की राजधानी दिल्ली में भी इस समय ठंड को पड़ रही है। इस वजह से दिल्ली और एनसीआर के सभी स्कूलों के छात्रों को हाइब्रिड मोड में पढ़ाया जा रहा है। बताते चलें कि नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में विद्यार्थी हाइब्रिड मोड में शिक्षा हासिल कर रहे हैं।
यदि दिल्ली में विंटर वेकेशन की बात करें तो यहां पर 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां रहने वाली हैं। जबकि क्रिसमस के मौके पर भी 25 दिसंबर वाले दिन राजधानी के सभी स्कूलों को बंद रखा जाएगा। लेकिन अगर ज्यादा ठंड पड़ जाती है तो ऐसे में संभव है कि 25 दिसंबर से ही विंटर वेकेशन को शुरू कर दिया जाए।
राजस्थान में सर्दियों की छुट्टियां
राजस्थान में भी स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। जानकारी के लिए बता दें कि 23 दिसंबर को राजस्थान के सभी विद्यालयों के लिए शीतकालीन अवकाश का आदेश जारी हुआ है। इस तरह से इस आदेश के अनुसार राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग ने विंटर वेकेशन 25 दिसंबर से घोषित किए हैं।
तो राजस्थान में 25 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रखा जाएगा। पर अगर सर्दी बढ़ जाती है तो संभव है कि इन छुट्टियों को कुछ दिन और आगे बढ़ा दिया जाए।
उत्तर प्रदेश में विंटर वेकेशन
उत्तर प्रदेश की सरकार ने अभी विंटर वेकेशन को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन सूत्रों के अनुसार संभव है कि यूपी में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होकर 5 जनवरी तक रह सकते हैं।
जबकि उत्तर प्रदेश के प्राइवेट विद्यालयों को 25 दिसंबर यानी क्रिसमस को मनाने के बाद बंद रखा जाएगा। लेकिन सभी सरकारी विद्यालयों को फिलहाल अभी यूपी सरकार की तरफ से छुट्टियों का आदेश जारी होने तक प्रतीक्षा करनी पड़ेगी।
पंजाब और हरियाणा में विंटर वेकेशन
पंजाब में विंटर वेकेशन की घोषणा की जा चुकी है। बताते चलें कि ठंड को देखते हुए पंजाब सरकार ने निर्णय लिया है कि 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक के दौरान स्कूलों को बंद रखा जाएगा। हालांकि अगर तापमान में तेजी आएगी तो इन छुट्टियों को और भी आगे तक बढ़ाया जा सकता है।
वहीं अगर बात करें हम हरियाणा राज्य की तो यहां पर शीतकालीन अवकाश 11 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक के दौरान घोषित किए गए हैं। ऐसे में जो विद्यार्थी घूमने जाने की योजना बनाना चाहते हैं, तो पहले अपने विद्यालय से विंटर वेकेशन की जानकारी प्राप्त कर लें।
जम्मू कश्मीर में विंटर वेकेशन
यदि बात करें जम्मू और कश्मीर में विंटर वेकेशन की तो यहां पर पांचवी कक्षा तक के बच्चों के लिए 10 दिसंबर से लेकर 28 फरवरी तक स्कूल बंद रखे जाएंगे। जबकि कक्षा छठी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों हेतु शीतकालीन अवकाश 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक रहेंगे।