हमारे देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम को शुरू किया गया है। बताते चलें कि बुजुर्गों के लिए यह एक काफी सुरक्षित योजना है जिसमें आपको 100% मुनाफा होता है। इस तरह से हर साल आपको 8.2% ब्याज दर इसमें दिया जाता है।
यदि आप एक वरिष्ठ नागरिक हैं तो आप इस योजना में अपने बजट के हिसाब से 1000 रूपए से लेकर 30 लाख रुपए तक की धनराशि जमा कर सकते हैं। इस बचत योजना का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि कर लाभ के अलावा बुजुर्गों को इसके जरिए से वित्तीय स्थिरता प्राप्त होती है।
यदि आपको जानना है कि सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम क्या है इसके बारे में आज हम आपको विस्तार पूर्वक बताएंगे। इस लेख के द्वारा आप यह जान सकेंगे कि अगर आप एक देश के बुजुर्ग व्यक्ति हैं, तो कैसे आप इस योजना में निवेश करके फायदा प्राप्त कर सकते हैं।
Senior Citizen Savings Scheme
हमारी केंद्र सरकार के द्वारा सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम को चलाया जा रहा है। यह योजना बुजुर्गों के लिए एक बहुत ही लोकप्रिय योजना मानी जाती है। बताते चलें कि ऐसे बुजुर्ग जो अपनी नौकरी से रिटायरमेंट लेने के बाद वित्तीय तौर पर सुरक्षित होना चाहते हैं तो इन्हें इसमें निवेश करना चाहिए।
इस योजना में ऐसे वरिष्ठ नागरिक निवेश कर सकते हैं जिनकी उम्र 60 साल तक या फिर इससे ज्यादा होती है। ऐसे सरकारी कर्मचारी जिनकी उम्र 55 साल से लेकर 60 साल तक की है तो वे भी कुछ शर्तों के अंतर्गत इसमें अपने पैसे को निवेश कर सकते हैं। तो नौकरी से रिटायर होने के बाद आपको वित्तीय चिताओं से पूरी तरह से मुक्ति मिल जाए यही सरकार का उद्देश्य है।
सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम हेतु अकाउंट खुलवाने का तरीका
अब बात आती है कि सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम के लिए आप कैसे अपना खाता शुरू करवा सकते हैं। इसके लिए बहुत ही आसान सी प्रक्रिया है जिसका आपको पालन करना होता है। तो इस योजना में निवेश करने हेतु आपको अपने घर के नजदीक के किसी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाकर अप्लाई करना होता है।
जानकारी के लिए बता दें कि जिस प्रकार से पोस्ट ऑफिस की दूसरी बचत योजनाएं काम करती हैं, ठीक वैसे ही यह योजना भी आपको मुनाफा देती है। इस योजना का लाभ आपको लेने के लिए आपको एक धनराशि जमा करनी पड़ती है। आपके द्वारा जमा किए गए पैसे से आपको नियमित रूप से आय प्राप्त होती रहती है।
आपको यह भी बता दें कि हर 3 महीने के बाद सरकार द्वारा इस योजना की ब्याज दरों को भी अपडेट किया जाता है। यही कारण है कि सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम दूसरी बचत योजनाओं के मुकाबले काफी अच्छी मानी जाती है।
सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम की अवधि और अनिवार्य शर्तें
यदि हम बात करें कि आप सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम के अंतर्गत कब तक धनराशि जमा कर सकते हैं। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना में निवेश करने की अवधि 5 साल तक की रखी गई है। बताते चलें कि हर 3 महीने में आपको आपके निवेश पर ब्याज प्राप्त होता रहता है।
जब 5 साल तक का समय पूरा हो जाता है तो तब आप अपने जमा किए गए मूल पैसे को वापस प्राप्त कर सकते हैं। पर अगर निवेशक चाहे तो 5 वर्ष के पश्चात अपनी निवेश की अवधि को 3 साल तक के लिए और भी आगे तक बढ़ा सकते हैं। इस योजना की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसको हमारी केंद्र सरकार से समर्थन प्राप्त है। इस वजह से यह बचत योजना काफी सुरक्षित मानी जाती है जिसमें आपको यकीनन फायदा मिलता है।
सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम हेतु निवेश की राशि
देश के जो भी वरिष्ठ नागरिक सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम में अपने पैसे निवेश करना चाहते हैं, तो इसके लिए निवेश की सीमा रखी गई है। बताते चलें कि कोई भी देश के बुजुर्ग व्यक्ति इस बचत योजना के अंतर्गत कम से कम 1000 रूपए से निवेश कर सकते हैं।
जबकि इस योजना के अंतर्गत अधिकतम जमा राशि 30 लाख रुपए तक रखी गई है। इस तरह से इस योजना में निवेश करके ना सिर्फ आप 100% फायदा प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि आयकर टैक्स एक्ट 80सी के अंतर्गत कर का फायदा भी प्राप्त कर सकते हैं।
सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम में मिलने वाला ब्याज और फायदा
अगर आप सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 15 लाख रुपये 5 वर्ष तक के लिए निवेश कर देते हैं। तो ऐसी स्थिति में फिर आपको 8.2% ब्याज प्राप्त होगा। इस तरह से फिर आपको हर तिमाही में आपके इस निवेश किए गए पैसे पर 30750 रुपए तक का ब्याज हासिल होगा।
अगर हम इस पैसे को हर महीने के आधार पर देखें तो आपको प्रतिमाह 10250 रूपए मिलेंगे। इस तरह से जब 5 वर्ष की अवधि पूरी हो जाती है तो आपको परिपक्वता की कुल राशि 2115000 रूपए मिलेगी। इस तरह से इस समय के दौरान आपको जो ब्याज मिलेगा वह 615000 रूपए तक होगा।