Sony Honda ने हाल ही में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2025) के दौरान अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ‘Afeela 1’ को लॉन्च किया है। आप सभी की जानकारी हेतु बता दे कि यह इलेक्ट्रॉनिक कार अनेक सारे तकनीकी फीचर से लैस है।
Sony-Honda इस न्यू इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी पर दोनों कंपनी है लंबे समय से कम कर रही है और स्मार्ट एवं हाईटेक फीचर्स इस इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी को दो वेरिएंट में पेश किया गया है जिसके बारे में आज हम विस्तार पूर्वक चर्चा करने जा रहे हैं जिसमें हम इंजन माइलेज रेंज जैसी चर्चा करेंगे।
Sony Honda Car
अमेरिका में लास वेगास के कन्वैक्शन सेंटर में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स (CES 2025) का महामंच एक बार फिर से सज चुका है और इस शो में दुनिया भर की टेक कंपनियों के अलावा कुछ ऑटोमोबाइल कंपनी अभी आ रही है। आपको बता दें कि शो के दौरान जापानी कर कंपनी होंडा और टेक जॉइंट सोनी ने संयुक्त रूप से अपनी तैयार की हुई Sony and Honda Afeela 1 Electric Car को आधिकारिक तौर पर बिक्री हेतु लॉन्च कर दिया है।
सोनी होंडा मोबिलिटी ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की है कि इस इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी को दो अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें बेस वेरिएंट Afeela 1 Origin की शुरुआती कीमत 89,900 डॉलर (लगभग 77.15 लाख रुपये) और वही इसके टॉप वेरिएंट ‘Afeela 1 Signature’ की शुरुआती कीमत 102,900 डॉलर (लगभग 88.31 लाख रुपये) रखी गई है साथ ही दोनों कारों की कीमत में फीचर्स के लिए 3 साल के सब्सक्रिप्शन को शामिल किया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से लैस AFEELA 1
सोनी और होंडा एक लंबे समय से इलेक्ट्रॉनिक कार पर कार्य कर रहे थे और इस ज्वाइंट वेंचर ने इस कार को नई तकनीकी से बनाने की पूरी कोशिश की है और इस बात का भी अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस इलेक्ट्रॉनिक कार में 18 कैमरे 1 LiDAR, 9 रडार, 12 अल्ट्रासोनिक्स और 40 सेंसर लगे हुए है।
यही तकनीक इस वाहन को चारों तरफ से निगरानी करने में एवं ड्राइवर को देखने हेतु डैशबोर्ड डिस्प्ले पर 3D और हाई-क्वॉलिटी (HQ) इमेज के जरिए जानकारी प्रदान करते हैं जिससे ड्राइवर को सड़क पर सुरक्षित ड्राइविंग करने में आसानी होती है और यह है ड्राइवर को नींद आने पर किसी भी तरह की शारीरिक परेशानी के लक्षण दिखने पर भी सूचित करता है जिससे ड्राइवर तुरंत एक्टिव हो सके और दुर्घटनाओं से भी बच सके।
सोनी होंडा मोबिलिटी ने CES 2025 कॉन्फ्रेंस में बताया कि, इस इलेक्ट्रिक कार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है और कार में पार्किंग एसिस्ट और इंटेलिजेंट पर्सनल असिस्टेंट के लिए भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया गया है जिससे ये कार खराब रास्तों पर भी सही जगह की स्थिति का अनुमान लगाते हुए खुर्द ही पार्क हो सकेगी।
क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज के साथ, डिजाइन टीम ने स्नैपड्रैगन राइड चिप घी लगाई गई है जिससे वहां लेवल 2 या 2 + ड्राइविंग असिस्टेंट दे सकेगा और इस कार में 3D मोशन मैनेजमेंट सिस्टम के साथ-साथ एक तकनीके भी शामिल की गई है।
कार की साइज
यदि हम इस गाड़ी के आकार की बात करे तो सोनी होंडा अफीला 1 की लंबाई 4915 मिमी है वही इसकी ऊंचाई 1460 मिमी है और इसमें 3018 मिमी का व्हीलबेस भी मिलता है। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है साथ ही सिग्नेचर मॉडल में बड़े 21 इंच के अलॉय व्हील्स और ओरिजिन मॉडल में 19 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और डुअल स्क्रीन मौजूद है।
केबिन और फीचर्स
इस कार के केबिन को बहुत आकर्षक बनाया गया है और प्रत्येक यूजर को इसमें अपना डिस्प्ले मिलता है इसलिए पीछे के यात्रियों के लिए ड्राइवर और आगे के यात्रियों की सीट के पीछे दो स्क्रीन भी दी गई है और इस गाड़ी में और भी स्मार्ट फीचर दिए गए है जिसमें AI ऑपरेटेड अफ़ीला पर्सनल असिस्टेंट भी शामिल है। इस गाड़ी के केविन में वॉयस-एक्टिवेटेड असिस्टेंट यूजर्स को इंटिग्रेटेड टेक्नोलॉजी के माध्यम से अनेक फीचर्स को ऑपरेट करने की सुविधा देता है।
बैटरी पैक और रेंज
कम्पनी द्वारा अफीला 1 को होंडा के ‘0’ सीरीज इलेक्ट्रिक वाहनों के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है जिसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सिस्टम भी मौजूद है जो 482 बीएचपी का पावर आउटपुट देता है साथ ही यह 91 kWh की बैटरी से लैस है और यह कार एक बार रिचार्ज करने पर 483 किलोमीटर की रेंज तक दौड़ सकती है। इसके अलावा इसकी बैटरी 150 किलो वाट तक की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। आपको बता दे की आप इस इलेक्ट्रिक कार को टेस्ला की सुपर चार्ज नेटवर्क के माध्यम से भी चार्ज कर सकते हैं।
कलर ऑप्शन
बताते चलें कि इस कार को तीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें टाइडल ग्रे, कैलम व्हाइट और कोर ब्लैक में पेश किया गया है। इस कार का प्रोडक्शन ओहियो अमेरिका में किया जाना है और ऐसी उम्मीद देखी जा रही है कि इस इलेक्ट्रॉनिक कार की डिलीवरी वर्ष 2026 के मध्य में शुरू कर दी जाएगी।