SSC Stenographer Cut Off: एसएससी स्टेनोग्राफर की कट ऑफ Gen, OBC, SC, ST

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से एसएससी स्टेनोग्राफर के 2006 रिक्त पदों की भर्ती को दिसंबर 2024 में पूरा करवाया गया था जिसकी तिथि 10 एवं 11 दिसंबर थी। इन तिथियां के मध्य कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि उनके लिए इस वर्ष पासिंग मार्क्स यानी कट ऑफ क्या होंगे।

बताते चले एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा में जो अभ्यर्थी अपने कट ऑफ या उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं केवल उनके लिए ही भर्ती के अगले चरण के लिए चयनित किया जाएगा। प्रत्येक सरकारी परीक्षा की तरह एसएससी स्टेनोग्राफर के परिणाम तथा कट ऑफ भी एक साथ ही जारी होंगे।

अगर आप भी एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा के परीक्षार्थी है तथा यह जानना चाहते हैं कि एसएससी के द्वारा इस वर्ष किस तरह कट ऑफ व्यवस्थित किए जाएंगे तो आपकी सहूलियत के लिए हम इस आर्टिकल में एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा के अनुमानित कट ऑफ के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

SSC Stenographer Cut Off

अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दे की एसएससी स्टेनोग्राफर की भर्ती ग्रेड सी तथा ग्रेड डी के लिए जारी हुई थी जिसके तहत कट ऑफ भी दोनों के लिए अलग अलग प्रकार से तैयार किए जाने वाले हैं। इन दोनों ग्रेडों के कट ऑफ कई प्रकार के कारकों पर आधारित होंगे।

परीक्षा के नियम अनुसार ओबीसी और एससी, एसटी समेत सभी आरक्षित श्रेणियां के लिए परीक्षा में प्रावधान किया गया था जिसके चलते एसएससी स्टेनोग्राफर के कट ऑफ में आरक्षित श्रेणियां के लिए उत्तीर्ण होने के अधिक अवसर होंगे।

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी का कट ऑफ

एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा में ग्रेड सी के लिए कट ऑफ इस प्रकार से हो सकते हैं :-

CategoryGrade C
UR147.45086
OBC145.03097
SC136.08122
ST128.04746
EWS147.45086
OH103.89802
VH115.92474

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के लिए कट ऑफ

CategoryGrade D
UR131.32184
OBC125.02167
SC109.41004
ST88.71217
EWS126.29805
OH85.85777
VH40.04736
HH40.15035
ESM40.04736
Other PWD40.15035

एसएससी स्टेनोग्राफर की चयन प्रक्रिया

एसएससी स्टेनोग्राफर की भर्ती में चयन प्रक्रिया के सभी चरण इस प्रकार से होंगे :-

  • चयन प्रक्रिया का पहला चरण कंप्यूटर आधारित रखा गया है।
  • जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हैं उनके कौशल प्रशिक्षण होंगे।
  • कौशल प्रशिक्षण में अच्छा प्रदर्शन देने पर उन्हें मेरिट के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  • अंत में इन उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापित किए जाएंगे।
  • इस प्रकार से इन्हें पद नियुक्त कर दिया जाएगा।

एसएससी स्टेनोग्राफर रिजल्ट की जानकारी

एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी जिनके मन में यह सवाल है कि स्टेनोग्राफर रिजल्ट एवं कट ऑफ कब जारी किए जाएंगे उनकी जानकारी के लिए बता दे की दोनों ही फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह तक अपलोड हो सकते हैं। रिजल्ट एवं कट ऑफ के लिए अनुमानित्य 20 से 25 फरवरी 2025 तक हो सकती है।

एसएससी स्टेनोग्राफर कट ऑफ कैसे चेक करें?

एसएससी रिजल्ट के साथ कट ऑफ का पीडीएफ भी जारी कर दिया जाएगा जिसे अभ्यर्थी निम्न प्रकार से चेक कर सकते हैं :-

  • सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अधिकारी वेबसाइट पर एसएससी स्टेनोग्राफर के कट ऑफ वाली लिंक को सर्च करना होगा।
  • इस लिंक के माध्यम से अगली ऑनलाइन विंडो पर पहुंचे जहां पर कट ऑफ का पीडीएफ दिख जाएगा।
  • इस पीडीएफ के डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें तथा इसे डिवाइस में डाउनलोड कर ले।
  • पीडीएफ डाउनलोड हो जाने के बाद इसे ओपन करके अपनी श्रेणी के अनुसार कट ऑफ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram