हाई कोर्ट के अंतर्गत विभिन्न अलग-अलग प्रकार के रिक्त पदों को देखते हुए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाता है इसी बीच इस बार स्टेनोग्राफर के रिक्त पदों को देखते हुए नोटिफिकेशन को जारी किया गया है और 23 जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया पूरी करवाई जा रही है यह आवेदन की प्रक्रिया 22 फरवरी 2025 तक चलेगी ऐसे में महिला उम्मीदवार और पुरुष उम्मीदवार दोनों ही इस भर्ती का फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन रखी गई है जिसकी वजह से उम्मीदवारो को आवेदन करने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है उम्मीदवार स्वयं ही ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से केवल कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। लेकिन आवेदन को लेकर समय का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा और अंतिम तारीख से पहले ही आवेदन करना होगा।
Stenographer Vacancy
रिक्त पदों में आशुलिपिक ग्रेड तृतीय हिंदी/अंग्रेजी और आशुलिपिक ग्रेड द्वितीय हिंदी तथा इसी के साथ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में मौजूद विभिन्न रिक्त पद शामिल है। भर्ती के आयोजन का यह नोटिफिकेशन उच्च न्यायालय जोधपुर के द्वारा जारी किया गया है और आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किए कुछ समय बीत जाने की वजह से अनेक उम्मीदवारों के द्वारा आवेदन किया जा चुका है।
22 फरवरी की तारीख जो कि आवेदन को लेकर अंतिम तारीख है इस तारीख को केवल 5:00 बजे तक ही आवेदन फार्म स्वीकार किए जाएंगे ऐसे में जिनके पास वर्तमान समय में समय है वह वर्तमान समय में आवेदन कर सकते हैं और जो 22 तारीख तक आवेदन करेंगे उन्हें 22 तारीख को 5:00 से पहले ही आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा।
स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आयु सीमा
इस भर्ती के आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। वहीं अगर उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से हैं तो उन्हें आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु में छूट भी दी जाएगी। आयु की गणना करने के लिए तारीख जारी की गई है और तारीख 1 जनवरी 2026 है ऐसे में इस तारीख को आधार मानकर ही उम्मीदवार स्वयं आयु की गणना अवश्य करें।
स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा को पास किया हुआ होना चाहिए। इसके साथ ही कोई भी कंप्यूटर कोर्स या फिर आरएससीआईटी डिप्लोमा कोर्स किया हुआ होना चाहिए। सभी उम्मीदवारों के लिए यह शैक्षणिक योग्यता पूरी करनी अनिवार्य है और पूरी करने वाले उम्मीदवार ही इस भर्ती में शामिल हो सकते है।
स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
भर्ती में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए तथा राजस्थान के अलावा दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रूपये है। इसके अलावा पिछड़े वर्ग और अति पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति भूतपूर्व सैनिक और दिव्यांगजनों के लिए 450 रूपये हैं। सभी के लिए इस आवेदनशुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है।
स्टेनोग्राफर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में हिंदी शॉर्टेंं टेस्ट का आयोजन किया जाएगा इसके अलावा कंप्यूटर टेस्ट, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन तथा मेडिकल के चरण का आयोजन किया जाएगा और फिर जो उम्मीदवार इन चरणों से गुजरकर सफल हो जाएंगे ऐसे उम्मीदवारों का चयन कर लिया जाएगा।
स्टेनोग्राफर भर्ती के तहत वेतनमान
जिन भी उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा उन सभी को प्रत्येक महीने वेतन प्रदान किया जाएगा और ऑफिशल नोटिफिकेशन के अंतर्गत जारी की जाने वाली जानकारी के अनुसार 2 वर्ष तक 23700 का वेतन प्रदान किया जाएगा इसके बाद में मैट्रिक्स लेवल एल 10 के अनुसार प्रदान किया जाएगा जिसमें वेतन 33800 से लेकर 106700 रुपए पे स्केल के अनुसार मिलेगा।
स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
- हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर की इस भर्ती के आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
- इसके बाद भर्ती के नोटिफिकेशन के लिंक के ऊपर क्लिक करके नोटिफिकेशन को डिवाइस में डाउनलोड करें और संपूर्ण जानकारी को हासिल करें।
- अब पात्रता को चेक करें और आवेदन से संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन फार्म में व्यक्तिगत जानकारी तथा दस्तावेज की जानकारी इस प्रकार की आदि जानकारी को दर्ज करें।
- अब जरूरी सभी दस्तावेजों को अपलोड करें तथा सिग्नेचर और पासपोर्ट साइज फोटो को भी अपलोड करें।
- अब निर्धारित आवेदनशुल्क का भुगतान करके आवेदन फार्म को सबमिट करें।
- इस प्रकार आवेदन हो जाएगा और फिर एक प्रिंटआउट आवेदन फार्म का निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें।