Sub Inspector Bharti: सब इंस्पेक्टर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन फॉर्म भरना शुरू

सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुआ है। बताते चलें कि 98 कुल पदों पर अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जाएगा। ‌जो उम्मीदवार पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं तो इन्हें अपना आवेदन फॉर्म 27 दिसंबर तक जमा करना होगा।

बताते चलें कि आवेदन देने की प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है। इसलिए आपको यदि सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए अप्लाई करना है तो सबसे पहले आप अपनी योग्यता को चेक कर लीजिए। सारी जानकारी जान लेने के बाद आप इस भर्ती की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे सब इंस्पेक्टर भर्ती की समस्त जानकारी। इस तरह से आपको इस लेख के माध्यम से जानने को मिलेगा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शिक्षा, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया क्या रखी है।

Sub Inspector Bharti

सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन रिलीज किया गया है। बताते चलें कि इस भर्ती के माध्यम से 98 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस प्रकार से 94 पद नॉन टीएसपी क्षेत्र हेतु हैं जबकि बाकी के 4 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए रखे गए हैं।

सभी इच्छुक महिला और पुरुष उम्मीदवार ऑनलाइन अपना आवेदन दे सकते हैं। यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत 28 नवंबर से शुरू हो गई है और इसके लिए अंतिम डेट 27 दिसंबर रखी गई है। तो आवेदनकर्ताओं को इस समय अवधि के दौरान ही अपने आवेदन पत्र जमा करने होंगे।

सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आवेदन फीस भी रखी है जिसके बारे में जानकारी नीचे दी गई है :-

  • सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों हेतु आवेदन फीस 600 रूपए तक की निर्धारित की गई है।
  • जबकि ऐसे राजस्थान राज्य के उम्मीदवार जो एससी, एसटी, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, दिव्यांगजन और सहरिया क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं तो इनके लिए फीस 400 रूपए की रखी गई है।
  • समस्त अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस वन टाइम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से ऑनलाइन जमा करनी होगी।

सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आयु सीमा

राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आयु सीमा निम्नलिखित कुछ इस तरह से निर्धारित की गई है :-

  • आवेदक की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 25 साल तक होनी आवश्यक है। ‌
  • अभ्यर्थियों की उम्र की गिनती 1 जनवरी साल 2025 के अनुसार होगी। ‌
  • जो उम्मीदवार आरक्षित वर्गों के तहत आते हैं तो इन्हें ऊपरी आयु सीमा में सरकार के निर्देश अनुसार छूट दी जाएगी।

सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए अनिवार्य शिक्षा योग्यता की जानकारी निम्नलिखित बताई गई है :-

  • उम्मीदवार ने गणित और भौतिक विज्ञान में बीएससी किया होना चाहिए।
  • या अभ्यर्थी ने टेलीकम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में अनिवार्य तौर पर बीटेक/ बीई या इसके बराबर शिक्षा प्राप्त की होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को राजस्थान की देवनागरी लिपि हिंदी भाषा की भी जानकारी होना आवश्यक है।
  • आवेदन देने वाले व्यक्ति को राजस्थान की संस्कृति का भी पूरा ज्ञान होना चाहिए।

सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया

जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए अपने आवेदन पत्र जमा करेंगे तो इन सबको तभी नौकरी मिलेगी जब चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को पास कर लेंगे। बताते चलें कि इसके लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। इस प्रकार से जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हो जाएंगे, तो इन्हें इसके बाद अन्य चरणों में उपस्थित होना होगा।

इस प्रकार से उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को फिर इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस प्रकार से फिर मेडिकल परीक्षा होगी और इसके बाद उम्मीदवारों को राजस्थान सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त कर दिया जाएगा।

सब इंस्पेक्टर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा

राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उपस्थित होंगे तो इन्हें इस परीक्षा को पास करना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस एग्जाम में अभ्यर्थियों को सबसे पहले प्रथम पेपर में उपस्थित होना पड़ेगा। पहला पेपर 200 अंकों का रखा जाएगा और इसमें आपसे सामान्य हिंदी पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।

इसी प्रकार से दूसरा पेपर भी 200 अंकों का रखा जाएगा और इसमें उम्मीदवारों को सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान पर आधारित प्रश्न आएंगे। बता दें कि यह दोनों पेपर दो-दो घंटे की अवधि तक चलेंगे और हर पेपर में न्यूनतम योग्यता अंक 36% होंगे। इस प्रकार से कुल मिलाकर उम्मीदवारों को 40% मार्क्स हासिल करने जरूरी होंगे।

सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए जो अभ्यर्थी अप्लाई करना चाहते हैं तो इन्हें आवेदन जमा करने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को दोहराना होगा :-

  • सर्वप्रथम आपको सब इंस्पेक्टर भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
  • यहां पर होम पेज पर आपको राजस्थान सब इंस्पेक्टर वैकेंसी से जुड़ा हुआ नोटिफिकेशन मिलेगा जिसे आपको पढ़ना है।
  • इसके बाद आपको आवेदन देने वाले लिंक के ऊपर क्लिक कर देना है और यहां अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा।
  • इस तरह से आपको आवेदन पत्र में सारी जानकारी दर्ज करके फिर अपना पासपोर्ट साइज फोटो और साथ में अपने हस्ताक्षर भी अपलोड कर देने हैं।
  • अब आपकी श्रेणी के अनुसार जो भी आवेदन शुल्क आप पर लागू किया गया है आपको इस ऑनलाइन जमा कर देना है।
  • इतना करने के बाद फिर आपको अपना फॉर्म जमा कर देना है और आगे उपयोग करने के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है।

Leave a Comment

Join Telegram