केंद्र सरकार ने देश की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और इनके भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू किया है। आपको बताते चलें कि इस योजना को सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन के अंतर्गत साल 2015 में आरंभ किया था।
इस प्रकार से माता-पिता इस योजना में यदि निवेश करते हैं तो इन्हें फिर अपनी बालिका के विवाह या फिर पढ़ाई की बिल्कुल भी चिंता नहीं रहती है। दरअसल इस योजना के द्वारा अभिभावक अथवा माता-पिता इतना पैसा जोड़ लेते हैं कि इनकी बिटिया का भविष्य सुरक्षित हो जाता है।
तो अगर आप भी ऐसे माता-पिता हैं जो अपनी बालिका के सुनहरे भविष्य की कामना करते हैं और इसे आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, तो आपको सुकन्या समृद्धि योजना में जरूर निवेश करना चाहिए। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एसएसवाई के अंतर्गत बचत खाते की शुरुआत कर सकते हैं।
Sukanya Samriddhi Account Scheme
यहां सर्वप्रथम आपको हम बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना यानी एसएसवाई एक बहुत ही उत्कृष्ट निवेश योजना है। इसके अंतर्गत सरकार का उद्देश्य है कि गरीब परिवारों की बालिकाओं के भविष्य को बेहतर बनाया जाए।
इसलिए ऐसे परिवार जिनके पास पैसों की तंगी हमेशा रहती है। इन्हें अब इस योजना के माध्यम से यह अवसर मिलेगा कि अपनी बिटिया की पढ़ाई करवा पाएंगे और साथ ही इन्हें कन्या के विवाह के लिए भी परेशान नहीं होना पड़ेगा।
बताते चलें कि सुकन्या समृद्धि योजना में ऐसी बालिकाओं का बचत खाता शुरू किया जा सकता है जिनकी उम्र 10 वर्ष से कम होती है। हालांकि यह खाता बिटिया के माता-पिता या फिर कानूनी अभिभावक के नाम से शुरू होता है लेकिन इसका लाभ केवल बालिका को मिलता है।
सुकन्या समृद्धि योजना की परिपक्वता की अवधि
यहां आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करते हैं तो यह 21 साल में परिपक्व हो जाती है। हालांकि यदि माता-पिता या अभिभावक चाहें तो बालिका के 18 वर्ष के पश्चात शिक्षा के लिए इस खाते में से पैसे निकाल सकते हैं। परंतु इस पॉलिसी का पूरा पैसा तभी मिलता है जब बिटिया की उम्र 21 वर्ष की हो जाती है।
सुकन्या समृद्धि योजना के द्वारा प्राप्त होने वाला ब्याज
तो अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करते हैं तो तब आपको क्या फायदा होगा। बताते चलें कि इस योजना में निवेश करने पर आपको 8.2 फीसद की दर से ब्याज का लाभ मिलता है।
यहां आपको हम यह भी बता दें कि माता-पिता इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम 250 रुपए वार्षिक से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। जबकि यदि आप ज्यादा निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए अधिकतम निवेश सीमा डेढ़ लाख रुपए तक रखी गई है। इस प्रकार से देखा जाए तो हर माता-पिता को अपनी बालिका के लिए निवेश करने हेतु काफी सुविधा दी गई है।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता
सुकन्या समृद्धि योजना खाते को शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए निम्नलिखित पात्रता शर्तों का ध्यान रखना जरूरी है :-
- बिटिया का खाता शुरू करवाने के लिए जरूरी है कि बालिका की उम्र 10 साल से कम हो।
- आप अपनी बिटिया के लिए केवल एक बार ही सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता शुरू करवा सकते हैं।
- एक परिवार की अधिकतम 2 कन्याओं के लिए से एसएसवाई खाते को खोला जा सकता है।
- सुकन्या समृद्धि खाते की शुरुआत केवल कन्या के वास्तविक माता-पिता और कानूनी अभिभावक ही कर सकते हैं।
- योजना का फायदा केवल भारत के रहने वाले निवासियों के लिए है।
सुकन्या समृद्धि योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
जो माता-पिता अपनी बिटिया के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना चाहते हैं, तो इसके लिए खाते की शुरुआत करने हेतु आपको नीचे बताए गए सभी दस्तावेज चाहिए होते हैं :-
- एसएसवाई योजना का फॉर्म
- कन्या का जन्म प्रमाण पत्र
- बिटिया के कानूनी अभिभावक अथवा माता-पिता की तस्वीर
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- एसएसवाई के निवेश खाते को आरंभ करने के लिए सबसे पहले आपको अपने घर के किसी समीप के बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में चले जाना है।
- अब आपको सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
- इसके बाद आपको इस निवेश खाते के फॉर्म को पूरा सही तरह से भरना है।
- अब जो भी दस्तावेज आपसे मांगे गए हैं इन सबकी फोटो कॉपियां आपको फार्म के साथ लगा देनी हैं।
- इसके पश्चात आपको 250 रुपए या फिर जो भी राशि आप जमा करना चाहते हैं आपको इसे संबंधित अधिकारी के पास लेकर जाना है।
- अब अपना बचत खाता फार्म आपको बैंक या डाकघर में जमा कर देना है।
- तो इन कुछ आसान चरणों के द्वारा आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेश करने की प्रक्रिया को आरंभ कर सकते हैं।