हमारे देश में वर्तमान समय में देश की बेटियों के सुरक्षित भविष्य हेतु तरह-तरह की योजनाओं को शुरू किया गया है और ऐसी ही योजना एक सुकन्या समृद्धि योजना है जिसके अंतर्गत बेटी के नाम पर बचत खाता खुलवाया जाता है और उसमें पैसे बचत किए जाते है।
जिस किसी भी माता-पिता को अपनी बेटी के नाम पर बचत करनी है और उसका भविष्य उसकी छोटी सी आयु से ही सुरक्षित करना है तो उन अभिभावकों के लिए निश्चित तौर पर सुकन्या समृद्धि योजना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है क्योंकि इसमें आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा।
इसके अलावा यह एक ऐसी योजना भी है जिस पर सरकार की भी खाश निगरानी रहती है और इस कारण से इस योजना के तहत धोखाधड़ी जैसी घटनाएं भी नहीं हो पाती है। सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी पूर्ण जानकारी हेतु आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े और संपूर्ण जानकारी जान ले।
Sukanya Samriddhi Yojana
सुकन्या समृद्धि योजना के माध्यम से लाभ प्राप्त करने के लिए आप सभी अभिभावकों की बेटी की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए और आपको बता दें कि आपके परिवार से दो बेटियों को भी इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकता है हालांकि इसके लिए आपको इस योजना के तहत बचत खाता खुलवाना होगा।
अगर आप भी सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बेटी के नाम पर बचत खाता खुलवा लेते हैं तो फिर आपको योजना के तहत निर्धारित की गई समय सीमा पर निर्धारित नियम राशि जमा करनी होगी। आप बचत खाता कैसे खुलवा सकते हैं आपको पैसा कब तक जमा करना है कितना पैसा जमा करना है इसको जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
सुकन्या समृद्धि योजना की प्रीमियम राशि
जैसा कि आप को आर्टिकल में बताया गया है कि आपको योजना के तहत खुलवाए हुए बचत खाते में प्रीमियम राशि जमा करनी होती है जो न्यूनतम 250 रुपए से लेकर अधिकतम 150000 रुपए तक की हो सकती है और आपको निश्चित प्रीमियम राशि को एक वर्ष में एक बार जमा करना है और आप एक बार में न्यूनतम 250 रुपए से लेकर अधिकतम 150000 रुपए तक की राशि जमा कर सकते हैं
प्रीमियम राशि जमा करने की समय अवधि
आप सभी अभिभावकों को सुकन्या समृद्धि योजना के बचत खाते में लगातार 15 वर्ष तक निर्धारित प्रीमियम राशि को जमा करना पड़ेगा और जब यह समय सीमा पूरी हो जाएगी और फिर आपकी बेटी की आयु 21 वर्ष हो जाएगी या फिर आपकी बेटी की शादी का समय आ जाएगा तो फिर आपको जमा की गई संपूर्ण राशि दी जाएगी साथ में आपको निश्चित ब्याज दर की राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी।
सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी
इस योजना के लिए बेटी की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए और साथ में एक परिवार से दो बेटियां पात्र मानी जा सकती हैं हालांकि सरकारी कर्मचारियों की बेटियों को योग्य नहीं माना जाएगा साथ में योजना के तहत खुलवाए हुए बचत खाते में 15 वर्षों तक प्रीमियम राशि जमा करनी पड़ेगी और संबंधित निर्देशों का भी पालन करना आवश्यक होगा।
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बचत खाता कैसे खुलवाएं?
- सुकन्या समृद्धि योजना के बचत खाते हेतु आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाए।
- पोस्ट ऑफिस या बैंक में पहुंच जाने के बाद आप योजना से जुड़ी हुई आवेदन फार्म को प्राप्त कर लें।
- संबंधित आवेदन फार्म प्राप्त कर लेने के बाद में आप इसको चेक कर लेना है।
- आवेदन फार्म चेक करने के बाद में आपको उसमें मांगी जाने वाली जानकारी को सही-सही भरना होगा।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद में उपयोगी दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ में अटैच करें।
- ऐसा करने के बाद में आपको पोस्ट ऑफिस में या बैंक में आवेदन फार्म जमा करना है।
- आवेदन फार्म जमा करने के साथ निर्धारित प्रीमियम राशि को भी जमा करना है।
- अब अधिकारियों द्वारा जमा किए गए आवेदन फार्म की जांच की जाएगी और फिर सही होने पर फॉर्म को स्वीकृति दी जाएगी।
- आवेदन फार्म को स्वीकृति मिलने पर आपको रसीद दी जाएगी जिसे आपको सुरक्षित रख लेना है।