ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है परंतु उनके घर में बेटी है जिसके भविष्य को लेकर वे काफी चिंता में है तो उनके लिए पोस्ट ऑफिस के द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ना चाहिए तथा इसका लाभ उठाना चाहिए।
बताते चले की सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बेटियों के नाम पर बचत खाता खोले जाते हैं। इस बचत खाते में अभिभावक अपनी मासिक या वार्षिक आय के अनुसार निवेश कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना अभिभावकों के लिए बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने का बहुत ही अच्छा अवसर दे रही है।
यह योजना बिल्कुल ही टैक्स फ्री योजना है अर्थात अभिभावकों के लिए इसमें बचत करने पर किसी भी प्रकार का सरकारी शुल्क नहीं देना होगा बल्कि वह अपने द्वारा निवेश किए गए पैसे को समय अनुसार बचत खाता परिपक्व होने पर इसे बड़े फंड के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।
Sukanya Samriddhi Yojana
सुकन्या समृद्धि योजना देश भर में अपने 8 वर्ष तक पूरे कर चुकी है जिसके तहत अभी तक करोड़ों की संख्या में देश के प्रत्येक राज्यों के व्यक्ति इस योजना से जुड़ चुके हैं। बताते चलें कि यह योजना ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्रों में बहुत ही कारगर साबित हो रही है।
अगर आपके घर में भी बेटी है तथा बचत करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना से आकर्षित हुए हैं तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए इस योजना से संबंधित सभी प्रकार की पात्रता तथा नियम संबंधी जानकारी बताने वाले हैं ताकि आप आसानी से इस खाते को खुलवाकर इसका क्रियान्वयन कर सके। जिस बेटी के नाम पर खाता खोला जा रहा है उसकी आयु 10 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए।
सुकन्या समृद्धि योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए अभिभावक तथा बेटी के निम्न दस्तावेज होने चाहिए :-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- परिचय पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक।
सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य
केंद्र सरकार के द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना देश भर में संचालित की जा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक वर्ग से कमजोर परिवारों की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करना है तथा उनकी पढ़ाई और विवाह इत्यादि में बचत के आधार पर सहायता प्रदान करना है। यह योजना अपने उद्देश्य अनुसार अच्छा प्रदर्शन कर रही है जिसमें हर वर्ष अभिभावक अपनी बेटियों के नाम पर बचत खाते खुलवाकर बचत कर रहे हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने से पहले इससे जुड़ी कुछ मुख्य बातों को जान लेना चाहिए।-
- इस योजना के अंतर्गत बचत खाते की परिपक्वता 15 वर्ष तक पूरी हो पाती है।
- अभिभावक के अलावा स्वयं बेटी भी इस खाते का संचालन कर सकती है।
- इस योजना में एक परिवार से केवल दो बेटियों के नाम पर ही बचत खाता खोले जा सकते हैं।
- बचत खाते में बचत राशि जमा करने के लिए किसी प्रकार का दावा नहीं होता है अर्थात अभिभावक अपनी आय अनुसार बचत कर सकते हैं।
- इमरजेंसी में बचत खाते की आधी राशि तीन से चार वर्ष के बाद निकाली जा सकती है।
- खाते में बचत की लिमिट न्यूनतम ₹250 तथा अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक वार्षिक है।
- इसी के साथ अभिभावक इसकी अधिक जानकारी खाता खुलवाते समय पोस्ट ऑफिस से जान सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अभिभावकों के लिए बचत करने पर काफी लाभ प्राप्त होता है क्योंकि उन्हें उनकी बचत राशि पर सालाना 8.2% तक का ब्याज मिल पाता है। अगर अभिभावक निरंतर वर्षों तक इसमें बचत करते हैं तो उनके लिए ब्याज समेत निवेश राशि के साथ आकर्षित फंड मिलेगा। इस योजना से देश की गरीब बेटियों के लिए काफी प्रोत्साहन भी मिल पाया है।
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता कैसे खोलें?
- सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने की प्रक्रिया ऑफलाइन है जिसके लिए सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में जाएं।
- पोस्ट ऑफिस में जाने के बाद इसका फार्म प्राप्त कर लेना होगा।
- योजना के फॉर्म में बेटी तथा अभिभावक की मांगी जाने वाली मुख्य डिटेल को दर्ज करना होगा।
- फॉर्म भर जाता है तो सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट इसके साथ जोड़ने होंगे।
- अब हस्ताक्षर करते हुए तथा पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाते हुए इसे जमा कर दें।
- जमा करने के बाद वेरिफिकेशन हो जाएगा तथा योजना में खाता ओपन कर दिया जाएगा।
- अब अभिभावक निरंतर रूप से अपनी आय अनुसार किस्तों के माध्यम से इस खाते में बचत कर सकते हैं।