पोस्ट ऑफिस विभाग के द्वारा देश भर में चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की बचत स्कीम में से सबसे उच्च तथा प्रचलित सुकन्या समृद्धि योजना ही है। इस योजना के अंतर्गत केवल बेटियों के नाम पर बचत की जाती है जिन का संचालन अभिभावकों के द्वारा किया जाता है।
आपके लिए जानकारी नहीं है तो बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना को केंद्र सरकार तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 22 जनवरी 2015 से शुरू किया गया है जिसमें वर्तमान समय में करोड़ों की संख्या में अभिभावकों ने अपनी बेटियों के खाते खुलवाए हैं।
यह योजना देश के सभी राज्यों में अपना कार्य कौशलता पूर्ण कर रही है तथा अभिभावकों के लिए उनकी बेटी के विवाह तथा शिक्षा इत्यादि कार्यों के लिए बचत करने हेतु निरंतर रूप से प्रोत्साहित भी कर रही है। इच्छुक अभिभावक इस योजना में वर्ष 2025 में भी खाता खोल सकते हैं।
Sukanya Samriddhi Yojana
सुकन्या समृद्धि योजना की सबसे अच्छी बात तो यह है कि यहां पर अभिभावक के लिए अपनी बेटी के नाम पर बचत खाता खोलने हेतु परेशान होने की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि वे बहुत ही आसान तरीके से प्रत्यक्ष पोस्ट ऑफिस में जाकर बचत खाता स्थापित कर सकते हैं।
इस योजना में अभिभावकों के लिए अपनी आय के अनुसार बचत करने की भी छूट होती है जिस पर विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार का दबाव नहीं दिया जाता है। बचत खाते में अभिभावक वार्षिक रूप से न्यूनतम ₹250 तथा अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना उन परिवारों के लिए बहुत ही कल्याणकारी साबित हो रही है जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है तथा अपनी बेटी के भविष्य हेतु इकट्ठी आई का बंदोबस्त नहीं कर सकते हैं। इस खाते में वे न्यूनतम बचत करके खाते परिपक्वता अनुसार गारंटीड रिटर्न ले सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी
ऐसे अभिभावक जो अपनी बेटी का खाता इस महीने सुकन्या समृद्धि योजना में खुलवाने जा रहे हैं उन सभी के लिए सबसे पहले निम्न बातों का ध्यान देना चाहिए :-
- अभिभावक तथा बेटी की नागरिकता मूल रूप से भारतीय होनी चाहिए।
- एक परिवार से दो बेटियों तक के खाते ही सुकन्या समृद्धि योजना में खोले जाएंगे।
- खाता खुलवाते समय अभिभावक तथा बेटी का प्रत्यक्ष रूप से मौजूद होना अनिवार्य है।
- इसके अलावा उनके अनिवार्य दस्तावेज भी सबूत के तौर पर उपलब्ध होने चाहिए।
- सुकन्या समृद्धि योजना में कन्या की आयु 10 वर्ष या उससे कम की ही हो।
सुकन्या समृद्धि योजना में खाते की परिपक्वता
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अभिभावकों के लिए अपनी बेटी के नाम पर दीर्घकालिक बचत करने का मौका मिल पाता है जिसकी अधिकतम अवधि 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक की है। अभिभावक इन निश्चित वर्षों तक अपनी आय के अनुसार बचत कर सकता है।
15 या फिर 18 वर्षों तक बिना किसी हस्तक्षेप की बचत करने के बाद बेटी की 21 वर्ष की आयु पूर्ण हो जाने पर वह सुकन्या समृद्धि योजना में बचत के पैसे निकाल सकता है। बता दे की इस फंड में उसके लिए नगदी राशि के साथ अभी तक का ब्याज भी कैलकुलेशन के आधार पर प्रदान किया जाएगा।
सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषताएं
सुकन्या समृद्धि योजना जो की पोस्ट ऑफिस की सबसे विशेष योजना है जिसकी विशेषताओं को कुछ इस प्रकार से दर्शाया गया है :-
- इस योजना में खाता खोलने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क लागू नहीं किया गया है।
- किसी भी वर्ग के व्यक्ति बिना किसी भेदभाव के अपनी बेटी का खाता सुकन्या समृद्धि योजना में खुलवा सकते हैं।
- सुकन्या समृद्धि योजना में बचत करने पर किसी भी प्रकार का सरकारी टैक्स भी नहीं देना होता है।
- योजना में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी होने की संभावना भी नहीं है क्योंकि योजना का संचालन सरकारी स्तर पर है।
- अभिभावक की अनुपलब्धता पर बेटी स्वयं भी इस खाते का संचालन कर सकती है।
सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर
सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू करवाए जाने के साथ न्यूनतम ब्याज दरों को लागू किया गया था परंतु समय के बदलाव के अनुसार वर्तमान समय में यह ब्याज दर 8.2% तक की है। बताते चलें की पोस्ट ऑफिस विभाग के द्वारा ब्याज दरों को वार्षिक अनुसार संशोधित भी किया जाता रहता है। अभिभावक खाता खुलवाने से पहले ब्याज दर की डिटेल पोस्ट ऑफिस से जरूर प्राप्त कर ले।
सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य
देश भर में चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य केवल यही है कि अभिभावकों के लिए सुरक्षित विकल्प के साथ बचत करने का मौका मिल सके तथा वह अपनी बेटियों के भविष्य निर्माण हेतु अपनी आय को इकट्ठा कर सके। यह योजना अपने उद्देश्य अनुसार देश में काफी कारगर साबित हुई है।
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता कैसे खोलें?
- सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने के लिए सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में विजिट करना होगा।
- पोस्ट ऑफिस में पहुंच जाने के बाद सबसे पहले प्रबंधक से सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी डिटेल प्राप्त कर लेनी होगी।
- इसके बाद अनिवार्य किए गए दस्तावेजों की फोटो कॉपी करवा ले।
- अब विभाग से सुकन्या समृद्धि योजना के बचत खाते का फार्म प्राप्त कर लेना होगा।
- इस फॉर्म में ध्यान पूर्वक पूरी जानकारी भरे और डॉक्यूमेंट को जोड़ें।
- अब पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं और हस्ताक्षर पूरे करते हुए फॉर्म को जमा कर दें।
- इस प्रकार से फार्म का वेरिफिकेशन किया जाएगा तथा बचत खाता खोल दिया जाएगा।